शनिवार, 19 दिसंबर 2015

परमेश्वर श्रीमहाकाल की असीम अनुकम्पा से पाँचवी बार महारुद्राभिषेक पाठ करने का सौभाग्य मिलने वाला है, आप सभी मित्र भी इस यज्ञ में भाग लेकर पुण्यार्जन कर सकते हैं |
परमेश्वर श्रीमहाकाल की असीम अनुकम्पा से पाँचवी बार महारुद्राभिषेक पाठ करने का सौभाग्य मिलने वाला है, आप सभी मित्र भी इस यज्ञ में भाग लेकर पुण्यार्जन कर सकते हैं |

सोमवार, 14 दिसंबर 2015

सूर्य की वजह से शुभ कार्यों की गति मंद ' पं जयगोविन्द शास्त्री 
भगवान् सूर्य 16 दिसंबर बुधवार को दोपहरबाद 02 बजकर 42 मिनटपर केतु के नक्षत्र 'मूल' और बृहस्पति की राशि 'धनु' में प्रवेश करेंगे | जिसके परिणामस्वरूप पौषसंक्रांति आरम्भ हो जायेगी तथा मुंडन, यज्ञोपवीत, शादी-विवाह आदि जैसे मांगलिक कार्यों पर एक माह के लिए विराम लग जाएगा | 14 जनवरी की रात्रि मकर राशि में प्रवेश के साथ ही सूर्य उत्तरायण हो जायेंगें और पुनः सभी तरह के शुभकार्य आरम्भ हो जायेंगे | शनिदेव भी इसीदिन पूर्वदिशा में उदय हो रहे हैं, जिसके फलस्वरूप राजनैतिक गतिरोध और मौसम की अस्थिरता में कमी आयेगी | पहाड़ों पर बर्फबारी और सर्दी में भी भारी बढ़ोत्तरी होगी जो 12 फ़रवरी बसंत पंचमी तक चलेगी | इन माहों में गोचर के मध्य सूर्य की शक्ति क्षीण और रश्मियाँ कमज़ोर पड़ जाती हैं राशि स्वामी गुरु का तेज भी प्रभावहीन रहता है तथा स्वभाव में उग्रता आ जाती है, तभी ज्योतिष ग्रन्थों में इस माह को खरमास कहा गया है | सूर्य सभी ग्रहों, राशियों, नक्षत्रों, संवत्सरों, योगों, करणों और मुहूर्तों के अधिपति हैं प्राणियों के शरीर की आत्मा एवं जगतात्मा हैं | जीव की उत्पत्ति में इनका प्रमुख योगदान रहता है इस यात्रा के मध्य सूर्य की सेवा में उनके रथ के साथ अंशु और भग नाम के दो आदित्य, कश्यप और क्रतु नाम के दो ऋषि, महापद्म और कर्कोटक नाम के दो नाग, चित्रांगद तथा अरणायु नामक दो गन्धर्व सहा तथा सहस्या नाम की दो अप्सराएं, तार्क्ष्य एवं अरिष्टनेमि नामक दो यक्ष, आप तथा वात नामक दो राक्षस चलते हैं | उत्तम स्वास्थ्य, शिक्षा, संतान और यश की प्राप्ति, सामाजिक प्रतिष्ठा, प्रतियोगिता में सफलता व्यापार में कामयाबी और राज्यपद की लालसा रखने वाले, बेरोजगार नवयुवकों अथवा अधिकारिओं से प्रताडित लोगों को प्रातः लालसूर्य की आराधना करनी चाहिए, बार-बार चोट लगती हो, शरीर में कैल्शियम की कमी हो, दुर्घटना के शिकार अधिक होते हों, अपनी हत्या का भय हो, यदि वे दोपहर 'अभिजीत' मुहूर्त में सूर्य की आराधना करें तो उन्हें जीवन पर्यंत इसका भय नहीं रहेगा | शायंकालीन सूर्य की आराधना करने से प्राणी को जीवन पर्यंत अन्न-जल एवं भौतिक वस्तुओं का पूर्णसुख मिलता है | इनकी आराधना करने अथवा जल द्वारा अर्घ्य देने से सभी दोष नष्ट हो जाते हैं पाप नाशक और पुण्य बृद्धि कारक भगवान सूर्य को इस मन्त्र - "सूर्यदेव ! महाभाग ! त्र्योक्य तिमिरापह ! मम पूर्व कृतं पापं क्षम्यतां परमेश्वरः" ! को पढते हुए अर्घ्य देने से आयु, विद्या बुद्धि और यश की प्राप्ति होती है |