बुधवार, 20 जून 2012


वृक्षारोपण से सँवारे अपना भाग्य - अपनी सद्गति के लिए पीपल,
शोक और चिंता दूर करने के लिए अशोक,मोक्ष प्राप्ति के लिए वटवृक्ष,
कार्य सिद्धि के लिए आम और लक्ष्मी प्राप्ति के लिए कदम्ब का वृक्ष लगाना
चाहिए !खूबसूरत और उत्तम पति/पत्नी प्राप्ति के लिए पाकड़,
आरोग्य के लिए श्री वृक्ष, अधिक धन के लिए जामुन, स्त्री सुख के लिए
अनार, रोगनाश के लिए शमीवृक्ष और शत्रुओं के पराभव के लिए केशर
का वृक्ष लगाना चाहिए !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें