बुधवार, 2 जनवरी 2013


 !! कैसा रहेगा नया साल आपके लिए बृश्चिक राशि !! ( आठवीं राशि )

!! कैसा रहेगा नया साल आपके लिए बृश्चिक राशि !! तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू ( आठवीं राशि )
इस राशि के जातकों के लिए वर्ष सफलता दायक रहेगा आरम्भ से गुरु बृहस्पति की दृष्टि आपके कार्य व्यापार में बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराएगा !
यदि कोई नया व्यापार आरम्भ करना चाहें अथवा कोई नया अनुबंध करना चाहें तो वर्ष अच्छा परिणाम देगा ! अपनी कुशल योजनाएं, वाक्चातुर्यता 
के बल पर आप बिषम हालात पर काबू पा लेंगें ! शनि की शाढेसाती तथा राहू का उनके साथ वर्षपर्यंत रहना अधिक भागदौड और व्यय कराएगा !
जून से गोचर ग्रहों में आया परिवर्तन षड्यंत्र का शिकार बना सकता है अतः अपनी रणनीति गुप्त रखें ! 
शुभ अंक १, ३, ६, ९ ! शुभ दिन मंगलवार, गुरुवार एवं रविवार ! शुभ रंग लाल, गुलाबी, पीला ! शुभ रत्न मोती, माणिक, मूंगा, पुखराज है !
शुभ रंग लाल, केसरिया, गुलाबी, पीला और सफेद है !
स्वास्थ्य - ग्रहगोचरों के अनुसार जलीय रोग, पेट के रोग, मधुमेह एवं स्वांस सम्बंधी विकारों से बचना चाहिए !
करियर - प्रबंधन, रचनात्मक कार्य, लेखन, प्रकाशन संपादन, शिक्षण कार्य, सेना, पुलिस तथा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नौकरी हेतु अपनी किस्मत 
तो आजमायें ही साथ ही रियल स्टेट, इन्फ्रा, शिपिंग, ज्वलनशील पदार्थो के सेक्टर्स में अपना धन निवेश भी कर सकते हैं !
---इस राशि की नेहा धूपिया के लिए साल काफी उतार-चढ़ाव वाला रहेगा ! कड़ी मेहतन के बाद ही बड़ी कामयाबी मिलाने का योग है ! 
जनवरी - साहसिक निर्णय कामयाब बनायेंगें, आकस्मिक धन प्राप्ति का योग, रोमांस के लिए उपयुक्त समय !
फरवरी - कामयाबियों का दौर जारी रहेगा, भाइयों से मतभेद बढे तो उसे ग्रहयोग समझकर तूल न दें, मांगलिक कार्यों का योग बनेगा !
मार्च - शासन सत्ता का सुख, जमीन-जायदाद सम्बंधी लाभ, सरकारी योजनाओं से फायदा होगा !
अप्रैल - संतान सम्बंधी चिंता दूर होगी, नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है किन्तु अधिक व्यय से परेशानी बढ़ेगी |
मई - शत्रु परास्त होंगे मुकदमों में विजयश्री मिलेगी ! शाझा व्यापार से लाभ, शादी-विवाह की अडचने दूर होंगी !
जून - स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव, सम्मान प्राप्ति, तीर्थ यात्रा अथवा विदेश यात्रा के योग बनेगा आर्थिक तंगी रहेगी !
जुलाई - दाम्पत्य जीवन में कटुता, बनते कामों में अडचने आएँगी ! प्रेम प्रसंगों के लिए समय प्रतिकूल रहेगा !
अगस्त - अशुभ ग्रह गोचर कष्टकारक यात्राएं कराएगा तथा तनाव भी देगा, सरकारी सर्विस हेतु आवेदन अवश्य करें ! गुप्त शत्रुओं से बचें !
सितंबर - समय में सुधार रोजगार में तरक्की, शासन सत्ता का सुख, वरिष्ठ अधिकारियों से सहयोग मिलेगा !
अक्टूबर - कामयाबियों का दौर जारी रहेगा, तीर्थयात्रा और मांगलिक कार्यों का सुअवसर आएगा ! हालात आपके पक्ष में रहेंगें !
नवंबर - नौकरी में पदोन्नति मिलेगी, विद्यार्थी एवं व्यापारी वर्ग के लिए समय उत्तम रहेगा, न्यायिक मामलों में विजयश्री मिलेगी !
दिसंबर - आर्थिक से परिवार में तनाव बढ़ेगा, रचनात्मक कार्य कीर्ति दिलाएंगे ! कोर्ट कचहरी एवं झगडे विवाद के मामलें स्वतः ही मिलकर 
सुलझालें तो बेहतर रहेगा !
--उपाय वर्षपर्यंत मंगलवार का व्रत करने, शिव आराधना करने बजरंग बाण का पाठ करने से हालात और सामान्य रहेंगे !
पं जयगोविन्द शास्त्री 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें