बुधवार, 2 जनवरी 2013

 !! कैसा रहेगा नया साल आपके लिए, धनु राशि ! ( नौवीं राशि )
!! कैसा रहेगा नया साल आपके लिए, धनु राशि ! ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ, भे, ( नौवीं राशि )
धनु राशि - वर्ष आरम्भ से आपकी राशि पर शनिदेव की पूर्ण दृष्टि तनाव तो देती रहेगी किन्तु अन्य ग्रह गोचर कार्य व्यापार के क्षेत्र में अच्छी तरह 
सफल बनाएंगे ! ध्यान रहे पराक्रम भाव पर पड़ शनि की दृष्टि के फलस्वरूप आप के अंदर आलस्य जन्म लेगा और आज का कार्य काल करने की 
प्रवृत्ति बढ़ेगी उसपर काबू पायें लेकिन शरीर का प्रयोग मशीन की तरह न करें ! इसवर्ष जून तक के मध्य तक गुप्त शत्रुओं से बचें ! राजनैतिक 
और सामाजिक क्षेत्रों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगें ! विद्यार्थी वर्ग शिक्षा के प्रति अधिक सजग रहें तो आने वाला समय बड़ी कामयाबी देने वाला है !
 व्यापार क्षेत्र के लिए भी मई से परिस्थितियाँ अनुकूल रहेंगी ! आयात-निर्यात के क्षेत्र में भी किस्मत अवश्य आजमायें ! 
शुभ अंक - ३, ५, ९, ! शुभ दिन रविवार, मंगलवार, गुरुवार ! शुभ रंग लाल, पीला, गुलाबी ! शुभ रत्न मूंगा, पुखराज, और माणिक है !
---स्वास्थ्य की दृष्टि से माइग्रेन, कैल्शियम की कमी, और स्नायुविक विमारियों से बचें !
---करियर की दृष्टि से न्याय क्षेत्र, बैंक, बीमा, आईटी, प्रशासनिक सेवा, शिक्षण के क्षेत्र, में अपनी किस्मत तो आजमायें ही साथ ही इन सेक्टर्स से 
सम्बंधित कंपनियों में निवेश भी कर सकते हैं !
-- इस राशि की फरहा खान के लिए साल जाते-जाते बड़ी सफलता और कामयाबी देगा ! देश-विदेश की यात्राओं में अधिक व्यस्तता के फलस्वरूप निजी 
जिंदगी के लिए समय नहीं निकाल पाएंगी ! किसी बड़े सम्मान अथवा पुरस्कार की प्राप्ति होगी !
जनवरी - माह आरम्भ से ऊर्जावान रखेगा, अपनी भाषा शैली अथवा वाणी पर नियंत्रण रखें तो रणनीति कारगर रहेगी !
फरवरी - आकस्मिक लाभ प्राप्ति के योग बनेगें, शत्रु हावी होने की कोशिश करेंगें, बड़े भाइयों से मतभेद बढेंगें !
मार्च - कामयाबियों का दौर जारी रहेगा, कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजयश्री मिलेगी, मित्रों से अशुभ समाचर मिल सकता है !
अप्रैल - बेहतरीन समय मकान-वाहन क्रय का योग बनेगा, दूर-देश की आकस्मिक यात्रा का भी योग, रोजगार के अवसर बनेगें !
मई - शिक्षा प्रतियोगिया में आशानुरूप कामयाबी के योग, संतान सम्बंधी चिंता दूर होगी ! वरिष्ठ अधिकारियों से सहयोग मिलेगा !
जून - दाम्पत्य जीवन में मधुरता आएगी, साझा व्यापार में अधिक लाभ होगा, नौकरी में पदोन्नति के योग !
जुलाई - मान-सम्मान की वृद्धि होगी, स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें ! नौकरी करने वालों के लिए नये अनुबंध प्राप्ति के योग बनेगें !
अगस्त - आरोप-प्रत्यारोप अथवा षडयंत्र का शिकार होने से बचें, अपनी दैनिक गतिविधियों को गुप्त रखें, बाहरी मित्रों पर अधिक विश्वास न करें !
सितंबर - शादी-विवाह सम्बंधी वार्ता सफल रहेगी, ईष्ट मित्रों से लाभ मिलेगा ! स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए दुर्घटनाओं से बचें !
अक्टूबर - सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी, किसी समृद्धशाली व्यक्ति अथवा संस्थान से सहयोग मिलेगा ! मुकदमों में विजयश्री मिलेगी !
नवंबर - प्रशासनिक अधिकारियों से सहयोग, नई योजनाएं कारगर रहेंगी, आध्यात्मिक कार्यों से मन प्रसन्न रहेगा ! 
दिसंबर - अचल सम्पति क्रय के योग व व्यापार में सफलता मिलेगी ! विपरीत लिंगीय मित्रों से मदद मिलेगी, स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें !
--उपाय इस राशि के जातक वर्षपर्यंत गुरुवार को पीले वस्त्र पहनते हुए व्रत रखें, पुखराज धारण करें ! अनार, महुआ, आम, पाकड़, जामुन अथवा 
नीम में से किसी भी वृक्ष का आरोपण करें तो बची हुई कठिनाइयों से मुक्ति मिलेगी !
पं जयगोविन्द शास्त्री 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें