बुधवार, 2 जनवरी 2013


 !! कैसा रहेगा नया साल आप के लिए 'मकर राशि' ! ( दशवीं राशि )

!! कैसा रहेगा नया साल आप के लिए 'मकर राशि' भो, जा, जी, जू, जे, जो, खा, खी, खू, खे, खो, गा, गी ! ( दशवीं राशि )
मकर राशि वालों के राशि स्वामी शनि वर्षभर अपनी उच्च राशि तुला में राहू के साथ रहते हुए दशम भाव में विराजमान रहेंगें ! यहाँ से इनकी दृष्टि हानि 
भाव की राशि, दाम्पत्य जीवन और सुख-शांति की राशियों पर पड़ेगी जो बहुत अच्छे संकेत नहीं हैं इसलिए राजनीति और सामाजिक क्षेत्रों 
से जुड़े लोगों के लिए साल अधिक सावधानी बरतने का है ! मई तक तो गुरु का शुभ गोचर आपकी मदद करता रहेगा किन्तु जून से 
गुरु के मिथुन राशि में जाने के परिणाम स्वरूप गुप्त शत्रुओं और विरोधियों से बचते हुए चलना पड़ेगा कोर्ट-कचहरी 
के मामलों में शिथिलता न वरतें अधिक आत्मविश्वास नुकसानदेय हो सकता है सावधान रहें ! मांगलिक कार्यों एवं तीर्थ यात्रयों पर अधिक खर्च होगा !
शुभ अंक ५, ६, ८, है, शुभ दिन बुधवार, शुक्रवार और शनिवार है, शुभ रंग हरा, नीला, आसमानी, जामुनी है, शुभ रत्न पन्ना, हीरा और नीलम है !
स्वास्थ्य - सर्वाइकल, जोड़ो में दर्द, गैस, ब्लडप्रेशर, नेत्रविकार और गुर्दे सम्बंधी रोग से बचें !
करियर - परिवहन विभाग, पुलिस, पेट्रोलियम, विभाग, शिक्षण और कृषि सम्बंधी विभागों में अपनी ल्किस्मत आजमाएं, साथ ही स्टील, आयल, गैस,
सीमेंट, लौह अयस्क और कोयला सम्बंधी सेक्टर्स में कारोबार अथवा निवेश करना बेहतर रहेगा ! 
खास सेलीब्रेटी- इनके लिए नया साल आरम्भ में उतार-चढ़ाव के बाद अच्छी सफलता देगा ! मई के पहले बड़े अनुबंध मिलने का प्रबल योग है !
जो भी निर्णय लेना हो उसमे बिलम्ब न करें ! मांगलिक और सामाजिक कार्यों में अति व्यस्तता रहेगी ! 
जनवरी - माह का आगाज़ शुभ शुरुआत के साथ होगा, शादी, सर्विस, संतान इन तीनों क्षेत्रों में आशानुरूप परिणाम मिलेगा !
फरवरी - चहुमुखी विकास का योग, योजना कारगर रहेगी, वाद-विवाद में कठोर शब्दों का प्रयोग न करें ! मित्रों से धोखा मिल सकता है सावधा रहें !
मार्च - आकस्मिक धन लाभ, सामान चोरी होने से बचाएं, सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी, शासन सत्ता का पूर्ण सहयोग मिलेगा !
अप्रैल - विपरीत लिंगीय मित्रों से आपसी तालमेल बढेगा, शादी-विवाह व् अन्य मांगलिक कार्यों में व्यस्तता रहेगी, घूमने-फिरने में अधिक खर्च होगा !
मई - मान-सामान और पद की बृद्धि का योग, अचल संपत्ति में अधिक व्यय होगा, मकान-वाहन के क्रय से लाभ !
जून - संतान सम्बंधी चिंता दूर होगी, सरकारी नौकरी हेतु आवेदन करें सफलता की प्रबल संभावना है, सामाजिक दायरा बढ़ेगा !
जुलाई - गुप्त शत्रुओं से बचें, यात्रा-विदेश यात्रा से कार्य लाभ का योग, बिगड़े काम बनेंगे विद्यार्थी वर्ग के लिए समय !
अगस्त - प्रतियोगिता में सफलता का ग्राफ ऊपर ही जाएगा, पति/पत्नी के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें व्यवहार में कटुता न आने दें !
सितंबर - अशुभ ग्रह-गोचर परेशान तो करेगा किन्तु रणनीतियों को गुप्त रखते हुए आगे बढ़ेंगे तो सफलताओं का औसत अधिक रहेगा !
अक्टूबर - प्रतिष्ठित लोंगों से संबंध प्रगाढ़ होगा, शत्रुओं पर विजयश्री मिलेगी किन्तु स्वभाव में उग्रता आएगी, दुर्घटना से बचें !
नवंबर - विलासिता पूर्ण वस्तुओं के क्रय पर अधिक व्यय से आर्थिक तंगी बढ़ेगी, रोजगार-व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा !
दिसंबर - कामयाबी का ग्राफ ऊपर जाएगा किन्तु भाइयों से मतभेद बढ़ सकता है, किसी बड़े सम्मान या पुरस्कार की प्राप्ति का योग बनेगा !
उपाय - वर्षपर्यंत्र शनि की आराधना, शनि कवच, और सुन्दर काण्ड का पाठ करना श्रेयष्कर रहेगा, शमी, पीपल, जामुन, नीम अथवा 
अशोक में से कोई भी वृक्ष लागाएं ! इससे भी राशि स्वामी प्रसन्न होंगें !
पं जयगोविंद शास्त्री 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें