कैसा रहेगा नया वर्ष आप के लिए कुम्भ राशि ( ग्यारहवीं राशि )
कैसा रहेगा नया वर्ष आप के लिए कुंभ राशि (ग्यारहवीं राशि) गू, गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा |
इसराशि के स्वामी शनि वर्षपर्यंत उच्चराशिगत रहेंगें इसलिए साल कामयाबियों भरा रहेगा ! ध्यान रहे नए साल के मंत्री भी शनि है इसलिए आप अपने कर्मों
के प्रति जवाबदेय बने ! जहाँतक हो सके ईमानदारी का ही अन्न खाएं ! रिश्वत या धोखाधडी से कमाया गया शनिदेव के पेट में ही जाएगा !
जून से गुरु का मिथुन राशि में आना आपके लिए वरदान की तरह है विशेष करके विद्यार्थी वर्ग या प्रतियोगिता में बैठने वाले लोगों की सफलता की
संभावना अधिक है ! शादी-सर्विस और सन्तान के मामलों में आप इस साल लकी रहेंगें !
शुभ अंक - ५, ६, ८ है ! शुभ दिन बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार है ! शुभ रंग हरा, नीला, काला, फिरोजी, और जामुनिया है ! शुभ रत्न नीलम,हीरा, ओपल, लाजवर्त, पन्ना और फिरोजा है !
स्वास्थ्य - रक्तविकार, हृदय एवं नेत्र रोग तथा दवाओं के रिएक्शन से बचें !
करियर - प्रसाशनिक विभागों, पेट्रोल, गैस, कोयला, केमिकल्स, ट्रांसपोर्ट, रियल स्टेट, सीमेंट और शराब बनाने वाली कंपनियों अथवा इन के सेक्टर्स
में निवेश करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं !
इसराशि की सोनाक्षी सिन्हा के लिए यह साल बड़ी कामयाबी दिलाएगा और पुरस्कार भी ! जून के बाद ख्याति में और बृद्धि होगी ! वर्षांत कोई
चौकाने वाला समाचार भी दे सकती हैं !
जनवरी :- समय पूर्णतः अनुकूल रहेगा, भाग्य साथ देगा, नौकरी में पदोनात्ति |
फरवरी :- कष्टकारक यात्राएँ और अधिक खर्च से चिंता बढ़ेगी, दुर्घटना से बचें, अशुभ समाचार से परेसान हो सकते है |
मार्च :- एकाएक परिस्थितियां आपके पक्ष में बनेगीं, आरोप-प्रत्यारोप से बचें, आप के लिए गए निर्णय सराहनीय रहेगें |
अप्रैल :- शत्रु परास्त होंगे, भाइयों से मतभेद बढ़ेगें, आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बनेगें |
मई :- माकन वाहन का सुख, मित्रों से सहयोग मिलेगा, यात्रा-विदेश यात्रा से लाभ एवं मजबूत संबंध बनेगें |
जून :- माह हर प्रकार से लाभ देगा, प्रतियोगिता में सफलता एवं उच्चाधिकारियों तालमेल बढ़ेगा, विलासिता पर अधिक खर्च होगा |
जुलाई :- संतान सम्बंधी चिंता दूर होगी, शिक्षा में सफलता मिलेगी, नए अनुबंध के अवसर आएगें |
अगस्त :- आपके द्वारा लिए गए निर्णय सराहनीय रहेगें, मानहानि से बचे, दाम्पत्य जीवन में मन मुटाव का संकेत |
सितंबर :- शिक्षा प्रतियोंगीता में सफलता का दौर जारी रहेगा, शत्रु परास्त होंगे, मुकदमो में विजय मिलेगी |
अक्टूबर :- कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा, नौकरी-व्यापार में विकास जारी रहेगा, माता-पिता के स्वास्थ के प्रति ध्यान दें |
नवंबर :- परिवार में मांगलिक कार्य एवं नए मेहमान का आगमन, राजनीति के क्षेत्र में बड़ी कामयाबी का योग |
दिसंबर :- शासन सत्ता से सहयोग मिलेगा, पदोन्नति एवं सम्मान प्राप्ति के योग, झगड़े-विवाद के मामले कोर्ट-कचहरी से बाहर ही निपटायें !
अशुभ प्रभावों से बचने के उपाय - सामान्यतः इसराशि के लिए साल अच्छा ही रहेगा किन्तु शनिदेव की आराधना करना, हनुमान चालीसा का पाठ,
सुन्दर काण्ड का पाठ करने से अशुभ प्रभावों से मुक्ति मिलेगी ! जामुन, पाकड़, पीपल अथवा शमी वृक्ष में से कोई भी वृक्षारोपण शुभ रहेगा |
पं. जयगोविन्द शास्त्री
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें