बुधवार, 2 जनवरी 2013


 कैसा रहेगा नया वर्ष आप के किये मीन राशि ( बारहवीं राशि )


!! मीन - दी, दू, थ, झ, यँ, दे, दो, चा, ची, !! १२वीं राशि
इस राशि के जातकों के लिए आरम्भ से ही कठिन परीक्षाओं का दौर आरम्भ हो जायेगा ! अतः सभीकार्य बड़ी सहजता से सोच-विचार कर ही करें ! 
पूरेसाल शनिदेव की ढईया एवं राहू के साथ इनकी युति आप के धैर्य-संयम की परीक्षा लेगी ! बनते काम रुकेंगे आमदनी कम खर्च अधिक होगा 
विशेष करके शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति अधिक सचेत रहें ! कोर्ट-कचहरी के मामलें घर से बाहर ही निपटालें तो बेहतर रहेगा ! जून से हालात कुछ 
सामान्य होंगें ! राशि स्वामी देवगुरु की आराधना कष्टों में कमी लाएगी ! सदाचार और सत्यनिष्ठा बिषम हालात से निपटने में मददगार साबित होगी !
आपका शुभ अंक- १, ३, ९ है ! शुभ दिन रविवार, मंगलवार बुधवार, गुरुवार है ! शुभ रंग पीला, गेरुआ, केसरिया, श्वेत, हरा,लाल और गुलाबी है !
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य की दृष्टि से आपको पेट, किडनी, गैस, और पैर में चोट लगने से बचना चाहिए ! 
करियर - मई से वर्ष पर्यंत भाग्योन्नति एवम प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी ! व्यापारिक वर्ग, ट्रेडर्स, और आयात-निर्यात करनेवाले अधिक लाभ कामायेंगे !
खास - इसराशि की दीपिका पादुकोण के लिए मई तक का समय कठिन रहेगा, जून से गोचर ग्रहों में आये सुधार के फलस्वरूप नई भूमिका और कामयाबी से मान-सम्मान की वृद्धि होगी !
जनवरी - नौकरी में पदोन्नति, प्रसाशनिक अधिकारियों से सहयोग, अपयश से बचें !
फ़रवरी - आकस्मिक धन प्राप्ति, पराक्रम वृद्धि, नए प्रेमप्रसंग का आरम्भ, रचनात्मक कार्यों से सम्मान !
मार्च - यात्रा पर अधिक खर्च होगा , जिम्मेवारी बढ़ेगी, षड्यंत्र का शिकार होने से बचते रहें, रोमांस का योग !
अप्रैल - विलासिता पर खर्च, मकान-वाहन के क्रय का योग, आप के द्वारा लिएगए निर्णय एवम किये गए कार्य सराहनीय रहेंगे !
मई - बेहतरीन समय और धनलाभ , वाणी पर नियंत्रण रखें, रणनीतियों को भी गुप्त रखें ! नए रोजगार एवं अनुबंध की प्राप्ति !
जून - भाइयों से मतभेद बढ़ेगा, परिवार में अलगाव का योग किन्तु कार्यक्षेत्र में अप्रत्याशित सफलता मिलेगी ! तीर्थयात्रा होगी !
जुलाई - शासन सत्ता से सहयोग, सन्तान प्राप्ति अथवा प्रादुर्भाव के योग, प्रतियोगिता का परिणाम अनुकूल !
अगस्त - कामयाबियों का सिलसिला जारी रहेगा, गुप्त शत्रुओं से बचें, शोधपरक कार्यक्षेत्रों में सम्मान !
सितंबर - भाग्य उन्नति होगी, मकान-वाहन के क्रय का योग ! दूसरों पर अधिक भरोषा न करें सामान चोरी होने से बचाएं !
अक्टूबर - इसमाह आकस्मिक लाभ एवं अप्रत्याशित परिणाम, रुका हुआ धन आएगा ! सरकार की नीतियों  से फायदा !
नवंबर - विद्यार्थी वर्ग के लिए अच्छा समय, रोमांस-विलासिता पर अधिक व्यय, नए रोजगार-अनुबंध की प्राप्ति ! 
दिसंबर - कामयाबियों का दौर जारी रहेगा, पुरस्कार प्राप्ति के योग, दाम्पत्य जीवन के कटुता ! झगड़े-विवाद से बचें !
अशुभ ग्रह दोषों से बचने का उपाय - इसराशि के जातकों को  वर्षपर्यन्त शनि और राहू के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए विष्णु की आराधना, 
शनि स्तोत्र अथवा कवच का पाठ करना उत्तम रहेगा ! पीपलवृक्ष की पूजा-परिक्रमा और रोपण परमशुभ रहेगा !
पं. जय गोविन्द शास्त्री 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें