शुक्रवार, 18 मई 2018

मित्रों ! द्वादश ज्योतिर्लिंग पर श्रीमहारुद्राभिषेक पाठ की संकल्प पूर्ति और सातों मोक्षदायिक पुरियों तथा चारों धामों का दर्शन, दान-पुन्य का लाभ प्राप्त करने के पश्च्यात परमेश्वर श्रीशिव की जटा में विराजती माँ गंगा के मध्य दशाश्वमेध घाट पर पद्मासनमुद्रा द्वारा श्रीमहाकालभैरव का स्मरण कर धन्यवाद करते हुए मै पं जयगोविन्द शास्त्री एवं मित्रगण...

शुक्रवार, 4 मई 2018

ॐ नमः शिवाय मित्रों ! मेरे परमेश्वर श्रीमहाकालभैरव के असीम कृपाप्रासाद से दिनाँक 09,10 एवं 11 सितंबर 2013 को श्रीमहाकाल प्रवचन हाल उज्जैन से द्वादश ज्योतिर्लिंग पर श्रीमहारुद्राभिषेकपाठ करने का मेरा संकल्प 4वर्ष 7माह और 9दिन के अंतराल में गत अक्षयतृतीया को श्रीविश्वनाथ ज्योतिर्लिंग वाराणसी में दसाश्वमेधघाट पर माँ गंगा के मध्य विशाल नौका पर गंगाजल एवं ज्योतिर्लिंगपर बारहवें श्रीमहारुद्राभिषेकपाठ के रूप में निर्विघ्न संपन्न हुआ | इस अवधि के मध्य हमने श्रीमहाकाल, श्रीसोमनाथ, श्रीमल्लिकार्जुन श्रीओंकारेश्वर, परलीवैद्यनाथ, श्रीभीमशंकर, श्रीत्र्यम्बकेश्वर, श्रीघुश्मेश्वर, श्रीनागेश्वर, 



श्रीकेदारेश्वर एवं श्रीरामेश्वर ज्योतिर्लिंग पर भी श्रीमहारुद्राभिषेकपाठ यज्ञ संपन्न किये ॐ नमः शिवाय | पं जयगोविन्द शास्त्री