!! रक्षाबंधन निर्विवाद रूप से 20 अगस्त को !!
विष्णु भक्त महात्मा बली एवं विष्णु पत्नी महालक्ष्मी के आपसी स्नेह का पर्व ''राखी'' का पर्व २० अगस्त
को ही मनाया जायेगा ! २० अगस्त को रक्षाबंधन में बाधक सूर्य पुत्री भद्रा का वास स्वर्ग लोक में रहेगा !
''स्वर्गे भद्रा शुभंकरी'' के अनुसार जब भद्रा स्वर्ग लोक में हो तो शुभकारी होती है ! इसलिए २० अगस्त
को सुबह १० बजकर २३ मिनट के बाद किसी भी समय राखी बाँधी जा सकती है किन्तु दोपहर बाद
०३ बजे से ०४ बजकर ३० मिनट के मध्य राहूकाल रहेगा इसलिए इस अवधि के मध्य रक्षासूत्र बाँधने
से परहेज करें !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें