बुधवार, 3 जनवरी 2018

मीन राशि- दी, दू, थ, झ, यँ, दे, दो, चा, ची | (बारहवीं राशि)2018
वर्षांत अक्तूबर तक राशि स्वामी बृहस्पति मंगल के साथ अष्टम मृत्युभाव में रहेंगे, जिसके परिणामस्वरूप वर्ष कई कड़वे अनुभव करायेगा |
यह योग स्वास्थ्य सम्बन्धी चिंता, आर्थिक तंगी, व्यर्थ भागदौड़, दाम्पत्य जीवन में कटुता तथा प्रेम सम्बन्धों में वियोग का सामना करने
जैसे हालात उत्पन्न करेगा, ऐसे में आपको अधिकाधिक धैर्य की आवश्यकता है | सूर्य, शनि एवं शुक्र की दशमभाव में युति कार्य-व्यापर के
लिए नई चुनौतियाँ पेश करेगी मंदी और क़र्ज़ तनाव दे सकते हैं किन्तु अक्तूबर से गुरु के भाग्यभाव में जाने से सभी बिगड़े कार्य बनेंगे |
व्यापारी वर्ग नए कार्य-व्यापार का आरम्भ कर सकते हैं | विद्यार्थियों अथवा प्रतियोगिता में बैठने वालों के लिए वर्ष कई अप्रत्याशित परिणाम
देगा रुके कार्य बनेंगे, तथा परिणाम आपके पक्ष में आयेगा | माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति हमेशा चिंतनशील रहें | कई कटु अनुभवों और
उतार-चढ़ाव के साथ आपकी सफलता का ग्राफ 70 प्रतिशत तक रहेगा |

शुभअंक- 3 है वर्ष के किसी भी माह की 12 और 21 तारीखें बेहतरीन सफलता दायक रहेंगी |
शुभदिन- रविवार, मंगलवार, गुरुवार | शुभरंग- पीला, लाल, गेरुआ, श्वेत |
स्वास्थ्य- लीवर, पेनक्रियाज, किडनी, स्लिपडिस्क, गैस और पैरों में चोट लगने से बचें |
करियर- शिक्षण, प्रबंधन, सम्पादन, प्रकाशन, बैंकिंग, एकाउंटिंग |
जब आप मुस्करा उठेंगे- मई-जून में ग्रह-गोचर कामयाबी के बेहतरीन योग बना रहे हैं, परिणामस्वरूप आपकी कार्य योजनायें सफल रहेंगी |
कार्य-व्यापार तथा सामाजिक दायरा बढेगा अतः, मित्रों एवं सम्बन्धियों से मिलने वाले शुभ समाचार मुस्कराने पर विवश कर देंगे |

जनवरी- कुछ विषम परिस्थितियाँ मानसिक पीड़ा देंगी किन्तु नौकरी में पदोन्नति, शिक्षा-प्रतियोगिता में कामयाबी |
फ़रवरी- कार्य व्यापार में उन्नति, नए अनुबंध प्राप्ति के योग एवं आकस्मिक धन प्राप्ति, मकान-वाहन का क्रय |
मार्च- नेत्र विकार एवं ह्रदय सम्बन्धी रोगों से बचें, नए प्रेम प्रसंग का आरम्भ, विलासिता पूर्ण वस्तुओं पर व्यय |
अप्रैल- ऊर्जाशक्ति में वृद्धि किन्तु शारीरिक पीड़ा और हड्डी से सम्बंधित रोंगों से बचें, संतान प्राप्ति-प्रादुर्भाव के योग |
मई- कामयाबी की दृष्टि से बेहतरीन समय, रणनीतियाँ गुप्त रखें, साहस-पराक्रम वृद्धि तथा मुकदमों में विजयश्री |
जून- आर्थिकपक्ष मजबूत, रुका हुआ धन आयेगा, प्रतीक्षित परिणाम आपके लिए अनुकूल रहेंगे, विदेश यात्रा के योग |
जुलाई- लेन-देन के मामलों में अधिक विश्वास न करें, आर्थिक तंगी से सावधान रहें विलासिता पर अपव्यय से बचें |
अगस्त- शत्रुओं पर विजय किन्तु स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें, पारिवारिक उलझने रहेंगी किन्तु प्रेम विवाह के योग |
सितंबर- रोमांस-प्रेमविवाह के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल, माता-पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें, प्रतियोगिता में सफलता |
अक्टूबर- गोचर ग्रहों में परिवर्तन से बेहतरीन सुधार आयेगा, मान सम्मान की वृद्धि और उच्चाधिकारियों से मधुर संबंध |
नवंबर- नए अनुबंध पर हस्ताक्षर के बेहतरीन अवसर, विवाह सम्बन्धी वार्ता सफल और संतान प्राप्ति प्रादुर्भाव के योग |
दिसंबर- कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय, परिवार में मांगलिक कार्यों से प्रसन्नता, विद्यार्थितियों के समय अनुकूल |
उपाय---------अहिंसा, वृक्षारोपण, बृहस्पति का मंत्र जाप एवं व्रत और पुस्तक दान करने से समय सर्वथा अनुकूल रहेगा | पं जयगोविंद शास्त्री

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें