बुधवार, 3 जनवरी 2018

कैसा रहेगा नयावर्ष आपके लिए, नामराशि के आधार पर जाने अपना राशिफल वर्ष 2018 का |
मेषराशि - चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ | ( पहली राशि )
आपके लिए यह वर्ष अभूतपूर्व कामयाबियों वाला रहेगा, वर्ष आरम्भ से ही राशि स्वामी मंगल और भाग्यभाव के स्वामी बृहस्पति का
एक साथ सप्तमभाव केन्द्रगत होना दाम्पत्य जीवन और कार्य व्यापार के लिए रहेगा | वर्ष में शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों का
संयोग तो बनेगा किन्तु राहू का कर्क राशि का गोचर मानशिक अशांति और पारिवारिक कलह से क्षुब्ध रखेगा | शनिदेव का आपके
भाग्य भाव में बैठकर लाभ और पराक्रम भाव पर दृष्टि डालना शुभ रहेगा, पंचम भाव पर दृष्टि पड़ने के कारण विद्यार्थियों को
प्रतियोगिता में अच्छे अंक पाने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ेगा लेकिन यही योग व्यापारीवर्ग के लिए बेहतरीन लाभदायक सिद्ध
होगा | स्वास्थ्य की दृष्टि से आपको हृदयघात, गैस, मधुमेह और खून से सम्बंधित बीमारियों के कुप्रभाव से सावधान रहना पड़ेगा |
अक्तूबर से गुरु का अष्टमभाव का गोचर कामयाबियों में कमी लायेगा इन सब योगों के फल्स्वरूप आपकी सफलता का ग्राफ ७० प्रतिशत
रहेगा | आपका भाग्यांक ९ है और माह की १८ और २७ तारीखें भी शुभ रहेंगी | शुभ रत्न मूंगा, माणिक और पुखराज है | शुभ रंग
पीला, लाल, केसरिया एवं गुलाबी, शुभ दिन - मंगलवार, गुरूवार, रविवार |
वर्ष के सुखद अवसर- अप्रैल और मई के माह में आपके शुभ ग्रह-गोचर का पूर्ण फल मिलेगा जिसके परिणामस्वरूप आपको कई
अप्रत्याशित सुखद समाचार आपको मुस्कराने पर विवश करदेंगे |
जनवरी- कार्य व्यापार में बेहतरीन सफलता, सामाजिक दायित्व की पूर्ति, विदेश यात्रा से लाभ, संतान सुख में वृद्धि |
फरवरी- कामयाबियों का सिलसिला जारी रहेगा, शादि-विवाह सम्बन्धी वार्ता सफल रहेगी, गुप्त शत्रु परास्त होगें |
मार्च- शिक्षा-प्रतियोगिता में सफलता, बिगड़े कार्य और प्रतीक्षित परिणाम अनुकूल बनेगें, भावनाओं के आवेग से बचें |
अप्रैल- मकान-वाहन का सुख, यात्रा-देशाटन से लाभ, माता-पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें, मान-सम्मान की वृद्धि |
मई- शुभ समाचारों से आत्मसुख मिलेगा, साहस-पराक्रम में वृद्धि, आपके द्वारा लिए गए निर्णयों की सराहना होगी |
जून- पौरुष की सराहना होगी, धोखाधड़ी से बचे ऋण अथवा उधार देने से परहेज करें, देशाटन-विदेश यात्रा के योग |
जुलाई- राशि स्वामी मंगल के वक्री होने से मारिवारिक उलझने बढ़ेगी, किन्तु उच्चाधिकारियों से सहयोग मिलेगा |
अगस्त- कार्य-व्यापार में शिथिलता रहेगी, आय-व्यय का अंतर कम होने से आर्थिक तंगी हो सकती है, अधिक खर्च से |
सितंबर- आर्थिक तंगी और मानशिक परेशानी से मन अशांत रहेगा, षड्यंत्र का शिकार होने से बचें, योजनायें गुप्त रखें |
अक्टूबर- पारिवारिक जिम्मेवारियां बढेंगी, किसी समृद्धशाली व्यक्ति अथवा संस्थान से लाभ मिलेगा, संतान प्राप्ति के योग |
नवंबर- मनोकुल परिणाम, आर्थिक तंगी दूर होगी, मकान-वाहन का सुख मिलेगा, शीर्ष अधिकारियों से सहयोग मिलेगा |
दिसम्बर- मान-सम्मान बढेगा किन्तु भावनाओं में बहकर कोई भी निर्णय न लें, अपनी रणनीतियों को क्रियान्वित करें |
करियर-व्यापार- पुलिस-सेना, आग्नेयास्त्रों, इंजीनियरिंग के सेक्टर्स, रियल स्टेट, ट्रेडिंग, शिक्षण एवं मेडिकल के क्षेत्र में
किस्मत आजमायें |
उपाय- वर्षपर्यंत कालभैरवाष्टक अथवा शनि स्त्रोत्र का पाठ करना, दूध और मिश्री के मिश्रिण से रुद्राभिषेक करना, फलदार वृक्ष लगाना,
अन्नदान एवं कन्यादान में मदद करसे सभी कष्टों से मुक्ति मिलेगी | पं जयगोविंद शास्त्री

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें