मित्रों सुप्रभात ! श्री जगन्नाथ जी पुरी, अर्कक्षेत्र कोणार्क और अंतर्राष्ट्रीय रेत कला प्रदर्शनी का दर्शन-आनंद लेने के बाद मुझे शाक्षी गोपाल जी और परमेश्वर श्रीलिंगराज जी के भी दर्शन का शौभाग्य मिला | इनमें श्रीहरि के भी समाहित होने से इन्हें हरिहर शिवलिंग भी कहते हैं इस तरह का विशालतम शिवलिंग जिसमें श्रीहरि और श्रीरूद्र एक साथ हों पूरी पृथ्वी पर एक ही है यहाँ दर्शन और अभिषेक करके जीवन धन्य होगया वहाँ के पंडित श्री दुर्गा प्रसाद जी जो मेरे गाईड भी थे बता रहे थे कि मंदिर का निर्माण हुए 1165 वर्ष हो चुके |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें