परमेश्वर श्री महाकाल की असीम कृपा से इस बार भी श्रावण कृष्णपक्ष में श्रीमहाकाल के दर्शन रुद्राभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, आप सभी मित्रों लिए भी परमेश्वर से कल्याण की कामना की है, इसके उपरांत श्री काल भैरव का दर्शन अभिषेक श्री मंगलनाथ मंदिर श्री सांदीपनि आश्रम श्री अंगारेश्वर भगवान और माता हरसिद्धि के दिव्य दर्शन प्राप्त हुए |