जाने-माने ज्योतिषविद् पं. जयगोविंद शास्त्री बीते तीन दशक से ज्यादा समय से वैदिक ज्योतिष, योग, ध्यान एवं देव अनुष्ठान आदि के माध्यम से लोगों के कल्याण कार्य में जुटे हुए हैं। पं. जयगोविंद शास्त्री की प्राथमिक शिक्षा-दीक्षा सुल्तानपुर से हुई। जबकि इन्होंने वेदाध्ययन-योग की विशेष पढ़ाई मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित महर्षि वेदविज्ञान विद्यापीठ से और शिक्षा शास्त्री उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थितमहर्षि वैदिक विश्वप्रशासनपीठ से किया।
अपनी ज्योतिषीय भविष्यवाणी के लिए विख्यात पं. जयगोविंद शास्त्री सन् 1988 से देश के तमाम नामी-गिरामी समाचार पत्र, पत्रिकाओं और वेबसाइट्स के लिए लिखते रहे हैं। जिनमें 'ढाई दिन ज़रा बचके, सितारों के सितारे, ये सात दिन, आदि तमाम ज्योतिषीय कॉलम काफी प्रसिद्ध रहे। पं. जयगोविंद मीडिया के तमाम माध्यमों से वार्षिक राशिफल, ग्रह एवं गोचर से संबंधित लेख, ज्योतिष से जुड़े सवाल-जवाब आदि का कार्य विशेष रूप से करते रहे हैं।
बीते कई सालों से पं. जयगोविंद न सिर्फ प्रिंट मीडिया के जरिए बल्कि इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से भी लोगों तक ज्योतिष का ज्ञान पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने देश के तमाम प्रतिष्ठित टीवी चैनल्स पर लाइव प्रसारण के माध्यम से प्रतिदिन दैनिक राशिफल, स्टॉक मार्केट का ज्योतिषीय विश्लेषण करके लोगों को सही दिशा दिखाने का कार्य किया है। उनके द्वारा अर्थ जगत से जुड़ी की गई तमाम सटीक भविष्यवाणी और विश्लेषण को देखते हुए उन्हें 'स्टॉक गुरु' की उपाधि से नवाजा गया। पं. जयगोविंद शास्त्री आकाशवाणी के तमाम रेडियो चैनल पर समय-समय पर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों एवं खगोलीय घटनाओं पर परिचर्चा में शामिल होते रहते हैं।
पं. जयगोविंद शास्त्री ने देश-विदेश के तमाम राजनेताओं, उद्योगपतियों, हॉलीवुड एवं बॉलीवुड की तमाम अभिनेत्री एवं अभिनेताओं आदि की जन्मकुंडलियों का सटीक विश्लेष्ण किया है। पं. जयगोविंद ने देश की जिन तमाम बड़ी शख्सियतों की कुंडलियों पर विशेष शोध किया है, उनमें भैरो सिंह शेखावत, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मायावती, सोनिया गांधी, मेनका गांधी, शरद पवार, पी. चिदंबरम, लालू यादव, मुलायम सिंह यादव, कल्याण सिंह, विद्याचरण शुक्ल आदि शामिल हैं। जबकि विदेशी राजनेताओं में जार्ज बुश, जानकेरी, बिल क्लिंटन, कोफ़ी अन्नान, यासर अराफात, मिखाइल गोर्वाच्योख, परवेज मुशर्रफ का पूर्ण ज्योतिषीय विश्लेषण किया है।
पं. जयगोविंद ने फिल्मी सितारों के सितारों को लेकर भी सटीक भविष्यवाणी की है। जिनमें स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर, दिलीप कुमार, देवानंद, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र, जीतेन्द्र, शत्रुघ्न सिन्हा, यश चोपड़ा, सुभाष घई, महेश भट्ट, मकबूल फ़िदा हुसैन, मुज़फ्फर अली, ओ.पी. नैयर से लेकर सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान जैसे अभिनेता तो वहीं हेमा मालिनी, सायरा बानो, रेखा, शबाना आज़मी, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, जया बच्चन जैसी जानी-मानी अभिनेत्रियां शामिल हैं।
पं. जयगोविंद ने हॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों और खिलाड़ियों की कुंडली से जुड़े सितारों को देखकर सटीक विश्लेषण किया है। इनमें माइकल जैक्सन, हैली वेरी, जॉन लेनन, शेरोन स्टोन, आंद्रे अगासी, एलिजा बेथ टेलर, डेविड कैसिडी, पीटर हुक, फैट्स डोमिनो, टोनी ड़ेंजा, जेनिफर लोपेज, रॉब थामस, गैरी ओवेन्स, रेनी जेलवेगर, डेविड बायर्न, ली मेजर्स, स्मोकी राबिन्सन, जार्ज ल्युकास, टोनी हाक, केमरून डियाज, समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हैं।
पं. जयगोविंद शास्त्री का क्रिकेट जगत से गहरा लगाव रहा है, इसलिए उन्होंने भारतीय क्रिकेट से जुड़े तमाम नामचीन खिलाड़ियों की जन्म कुंडलियों पर गहन शोध करते हुए उनका सटीक विश्लेषण किया है। क्रिकेट जगत से जुड़े जिन खिलाड़ियों का उन्होंने सटीक ज्योतिषीय विश्लेषण किया है, उनमें विजय अमृत राज, सुनील गावस्कर, कपिलदेव, मोहिंदर अमरनाथ, रविशास्त्री, दिलीप वेंगसरकर, कृष्णाचारी श्रीकांत, जवागल श्रीनाथ, किरण मोरे, सचिन तेंदुलकर, मोम्मद अजहरुद्दीन, सौरभ गांगुली, वी. वी. एस. लक्षमण, अनिल कुम्बले, वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, ब्रायन लारा, जेशन गिलेस्पी, माइकल जार्डन, डेविड वैकहम, जिम कुरिएर, शेन वार्न, स्टीव वा, नासिर हुसैन, एंडी फ्लावर, इयान बिशप आदि शामिल हैं।
अपनी ज्योतिषीय भविष्यवाणी के लिए विख्यात पं. जयगोविंद शास्त्री सन् 1988 से देश के तमाम नामी-गिरामी समाचार पत्र, पत्रिकाओं और वेबसाइट्स के लिए लिखते रहे हैं। जिनमें 'ढाई दिन ज़रा बचके, सितारों के सितारे, ये सात दिन, आदि तमाम ज्योतिषीय कॉलम काफी प्रसिद्ध रहे। पं. जयगोविंद मीडिया के तमाम माध्यमों से वार्षिक राशिफल, ग्रह एवं गोचर से संबंधित लेख, ज्योतिष से जुड़े सवाल-जवाब आदि का कार्य विशेष रूप से करते रहे हैं।
बीते कई सालों से पं. जयगोविंद न सिर्फ प्रिंट मीडिया के जरिए बल्कि इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से भी लोगों तक ज्योतिष का ज्ञान पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने देश के तमाम प्रतिष्ठित टीवी चैनल्स पर लाइव प्रसारण के माध्यम से प्रतिदिन दैनिक राशिफल, स्टॉक मार्केट का ज्योतिषीय विश्लेषण करके लोगों को सही दिशा दिखाने का कार्य किया है। उनके द्वारा अर्थ जगत से जुड़ी की गई तमाम सटीक भविष्यवाणी और विश्लेषण को देखते हुए उन्हें 'स्टॉक गुरु' की उपाधि से नवाजा गया। पं. जयगोविंद शास्त्री आकाशवाणी के तमाम रेडियो चैनल पर समय-समय पर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों एवं खगोलीय घटनाओं पर परिचर्चा में शामिल होते रहते हैं।
पं. जयगोविंद शास्त्री ने देश-विदेश के तमाम राजनेताओं, उद्योगपतियों, हॉलीवुड एवं बॉलीवुड की तमाम अभिनेत्री एवं अभिनेताओं आदि की जन्मकुंडलियों का सटीक विश्लेष्ण किया है। पं. जयगोविंद ने देश की जिन तमाम बड़ी शख्सियतों की कुंडलियों पर विशेष शोध किया है, उनमें भैरो सिंह शेखावत, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मायावती, सोनिया गांधी, मेनका गांधी, शरद पवार, पी. चिदंबरम, लालू यादव, मुलायम सिंह यादव, कल्याण सिंह, विद्याचरण शुक्ल आदि शामिल हैं। जबकि विदेशी राजनेताओं में जार्ज बुश, जानकेरी, बिल क्लिंटन, कोफ़ी अन्नान, यासर अराफात, मिखाइल गोर्वाच्योख, परवेज मुशर्रफ का पूर्ण ज्योतिषीय विश्लेषण किया है।
पं. जयगोविंद ने फिल्मी सितारों के सितारों को लेकर भी सटीक भविष्यवाणी की है। जिनमें स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर, दिलीप कुमार, देवानंद, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र, जीतेन्द्र, शत्रुघ्न सिन्हा, यश चोपड़ा, सुभाष घई, महेश भट्ट, मकबूल फ़िदा हुसैन, मुज़फ्फर अली, ओ.पी. नैयर से लेकर सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान जैसे अभिनेता तो वहीं हेमा मालिनी, सायरा बानो, रेखा, शबाना आज़मी, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, जया बच्चन जैसी जानी-मानी अभिनेत्रियां शामिल हैं।
पं. जयगोविंद ने हॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों और खिलाड़ियों की कुंडली से जुड़े सितारों को देखकर सटीक विश्लेषण किया है। इनमें माइकल जैक्सन, हैली वेरी, जॉन लेनन, शेरोन स्टोन, आंद्रे अगासी, एलिजा बेथ टेलर, डेविड कैसिडी, पीटर हुक, फैट्स डोमिनो, टोनी ड़ेंजा, जेनिफर लोपेज, रॉब थामस, गैरी ओवेन्स, रेनी जेलवेगर, डेविड बायर्न, ली मेजर्स, स्मोकी राबिन्सन, जार्ज ल्युकास, टोनी हाक, केमरून डियाज, समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हैं।
पं. जयगोविंद शास्त्री का क्रिकेट जगत से गहरा लगाव रहा है, इसलिए उन्होंने भारतीय क्रिकेट से जुड़े तमाम नामचीन खिलाड़ियों की जन्म कुंडलियों पर गहन शोध करते हुए उनका सटीक विश्लेषण किया है। क्रिकेट जगत से जुड़े जिन खिलाड़ियों का उन्होंने सटीक ज्योतिषीय विश्लेषण किया है, उनमें विजय अमृत राज, सुनील गावस्कर, कपिलदेव, मोहिंदर अमरनाथ, रविशास्त्री, दिलीप वेंगसरकर, कृष्णाचारी श्रीकांत, जवागल श्रीनाथ, किरण मोरे, सचिन तेंदुलकर, मोम्मद अजहरुद्दीन, सौरभ गांगुली, वी. वी. एस. लक्षमण, अनिल कुम्बले, वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, ब्रायन लारा, जेशन गिलेस्पी, माइकल जार्डन, डेविड वैकहम, जिम कुरिएर, शेन वार्न, स्टीव वा, नासिर हुसैन, एंडी फ्लावर, इयान बिशप आदि शामिल हैं।
पं. जयगोविंद शास्त्री ने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बड़ी भविष्यवाणियां की हैं, जो अक्षरश: सत्य साबित हुईं। उनके द्वारा की गई तमाम बहुचर्चित भविष्यवाणियों में से कुछ इस प्रकार हैं
1. राजनेता अटल विहारी बाजपेयी के प्रधानमंत्री बनने के संबंध में।
2. सोनिया गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के संबंध में।
3. जनतादल के बिखरने और कभी एक सूत्र में नहीं बंधने के संबंध में।
4. ए.पी.जे कलाम का भारत के राष्ट्रपति पद के लिए चयन के संबंध में।
5. नरेंद्र मोदी की चुनावी जीत और गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के संबंध में।
6. जार्ज बुश और लादेन की लड़ाई में बुश की हार और उन्हें कुछ नहीं हासिल होने के संबंध में।
7. अजित जोगी की चुनावी हार के संबंध में
8. राजस्थान में वसुंधरा राजे की हार और अशोक गहलौत की जीत के संबंध में।
9. साध्वी उमा भारती का मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री बनने के संबंध में।
10. शीला दीक्षित की चुनावी जीत और मदनलाल खुराना की हार के संबंध में।
11. प्रणव मुखर्जी का भारत के राष्ट्रपति पद पर आसीन होने के संबंध में।
12. नरेंद्र मोदी का भारत के प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने के संबंध में।
13. आशाराम बापू के जेल जाने के संबंध में।
14. केजरीवाल द्वारा मुख्यमंत्री पर से स्तीफा देने के संबंध में।
15. लालकृष्ण अडवानी के दोबारा प्रधानमंत्री न बनने के संबंध में।
पुरस्कार एवं सम्मान
धर्म, योग एवं ज्योतिष विधा के क्षेत्र में पं. जयगोविंद शास्त्री को कई बड़े सम्मान से नवाजा जा चुका है। देश—विदेश में उन्हें मिले जिन सम्मानों को भुलाया नहीं जा सकता, उनमें से कुछ इस प्रकार हैं —
1. राजनेता अटल विहारी बाजपेयी के प्रधानमंत्री बनने के संबंध में।
2. सोनिया गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के संबंध में।
3. जनतादल के बिखरने और कभी एक सूत्र में नहीं बंधने के संबंध में।
4. ए.पी.जे कलाम का भारत के राष्ट्रपति पद के लिए चयन के संबंध में।
5. नरेंद्र मोदी की चुनावी जीत और गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के संबंध में।
6. जार्ज बुश और लादेन की लड़ाई में बुश की हार और उन्हें कुछ नहीं हासिल होने के संबंध में।
7. अजित जोगी की चुनावी हार के संबंध में
8. राजस्थान में वसुंधरा राजे की हार और अशोक गहलौत की जीत के संबंध में।
9. साध्वी उमा भारती का मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री बनने के संबंध में।
10. शीला दीक्षित की चुनावी जीत और मदनलाल खुराना की हार के संबंध में।
11. प्रणव मुखर्जी का भारत के राष्ट्रपति पद पर आसीन होने के संबंध में।
12. नरेंद्र मोदी का भारत के प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने के संबंध में।
13. आशाराम बापू के जेल जाने के संबंध में।
14. केजरीवाल द्वारा मुख्यमंत्री पर से स्तीफा देने के संबंध में।
15. लालकृष्ण अडवानी के दोबारा प्रधानमंत्री न बनने के संबंध में।
पुरस्कार एवं सम्मान
धर्म, योग एवं ज्योतिष विधा के क्षेत्र में पं. जयगोविंद शास्त्री को कई बड़े सम्मान से नवाजा जा चुका है। देश—विदेश में उन्हें मिले जिन सम्मानों को भुलाया नहीं जा सकता, उनमें से कुछ इस प्रकार हैं —
1.अप्रैल 2004 सिंहस्थ - उज्जैन में ज्योतिष विधा के लिए सम्मान।
2. 12 मई 2004 को प्रधानमंत्री, भारत सरकार द्वारा सम्मानित।
3. 11 अप्रैल 2007 को दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित द्वारा सम्मानित।
4. 11 जून 2011 को पोर्ट लुईस, मॉरीशस में ज्योतिष गुरु सम्मान।
5. 11 मई 2013 को मिसीसागा में कनाडा सरकार द्वारा सम्मान।
6. अंतररष्ट्रीय ज्योतिष कुंभ सम्मलेन में फलित वेत्ता की उपाधि।
2. 12 मई 2004 को प्रधानमंत्री, भारत सरकार द्वारा सम्मानित।
3. 11 अप्रैल 2007 को दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित द्वारा सम्मानित।
4. 11 जून 2011 को पोर्ट लुईस, मॉरीशस में ज्योतिष गुरु सम्मान।
5. 11 मई 2013 को मिसीसागा में कनाडा सरकार द्वारा सम्मान।
6. अंतररष्ट्रीय ज्योतिष कुंभ सम्मलेन में फलित वेत्ता की उपाधि।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें