चंद्रमा और सूर्य के राशि परिवर्तन का मानव जीवन पर प्रत्यक्ष प्रभाव दिखाई देता है | सूर्य जहां 1दिन में 1अंश की यात्रा करते हुए एक माह में एक राशि का
विचरण करते हैं वही चंद्रमा ढाई दिन में ही एक राशि की यात्रा पूरी कर लेते हैं | चंद्रमा प्राणियों के मन, विचारों एवं भावनाओं के स्वामी हैं अतः इनकी यात्रा
के समय आपकी राशि से शुभ-अशुभ भाव में पड़ने वाले प्रभाव का सीधा असर आपके स्वभाव पर दिखाई देता है | इसीलिये कई बार आपका निर्णय लेना बिल्कुल
सही साबित होता है किंतु, कई बार आप अपने किए गए निर्णयों से पैदा हुए झंझावातों में ही उलझ जाते हैं क्योकिं इसका का सीधा संबंध आपके विचारों-निर्णयों
से है जिन पर चंद्रमा का प्रभाव है | माह के वै ढाई दिन कौन-कौन से रहेंगे, जब चंद्रमा का अशुभ प्रभाव आपकी राशि पर अधिक पड़ेगा | इसी का ज्योतिषीय
विश्लेषण करते हैं |
मेष राशि- माह का आरंभ तो मिलाजुला रहेगा किंतु मध्य से परिस्थितियां बेहतर होंगी मान सम्मान की वृद्धि तो होगी, षड्यंत्र का शिकार होने से बचें | निर्णय लेते
समय सावधानी बरतें माह की 26 एवं 27 तारीखें अशुभ | इसमें स्वास्थ्य का ध्यान रखें |
वृषभ राशि- मान सम्मान की वृद्धि होगी, शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे | किसी भी नए कार्य अथवा व्यापार का आरंभ करना चाहें तो वो बेहतरीन लाभदायक सिद्ध
होगा फिर भी माह की 1और 2तारीखों के साथ-साथ 28 एवं29 तारीख को भी सावधानी बरतें |
मिथुन राशि- कामयाबी की दृष्टि से माह बेहतरीन रहेगा, गुप्त शत्रुओं के कारण मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है | संतान संबंधी चिंता दूर होगी |
विद्यार्थी वर्ग प्रतियोगिता में सफलता के लिए और मेहनत करें | माह की 3 एवं4 तारीखें अशुभ |
कर्क राशि- माह का आरंभ कुछ मानसिक अशांति एवं तनाव से शुरू होगा | माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें | यात्रा के समय सामान चोरी होने से बचाएं |
नौकरी में पदोन्नति एवं नए अनुबंध प्राप्ति के योग फिर भी माह की 6 और 7 तारीखें अशुभ |
सिंह राशि- अपने पराक्रम के बलपर आप विषम हालात को भी सामान्य कर लेंगे, अतः उर्जा शक्ति का भरपूर उपयोग करते हुए कार्य आरंभ करें सफलता की संभावना
सर्वाधिक है | माह के मध्य से थोड़ा सा सावधानी बरतने की जरूरत है फिर भी 8,9 एवं10 तारीखें अशुभ |
कन्या राशि- अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें नेत्र विकार से बचें, कोई भी कार्य जब तक पूरे ना हो जाए उसे सार्वजनिक न करें | कामयाबी की दृष्टि से माह बेहतरीन
रहेगा रुका हुआ धन मिल सकता है, विदेश यात्रा के योग, माह की11 एवं 12 तारीखें अशुभ |
तुला राशि- मानसिक एवं शारीरिक पीड़ा रहेगी, शरीर में विटामिंस की कमी न होने दें स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें | आर्थिक दृष्टि से माह बेहतरीन रहेगा मकान
अथवा वाहन के क्रय का योग, लाभ उठाएं फिर भी माह की 13 और 14 तारीखें अशुभ |
वृश्चिक राशि- अधिक भागदौड़ और अपव्यय से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है किंतु, माह के तीसरे सप्ताह से सुधार आएगा | कार्यक्षेत्र में उच्चाधिकारियों
से मधुर संबंध बनाकर रखें, निर्णय लेने में शीघ्रता दिखाएं | माह की 15, 16 तारीखें अशुभ |
धनु राशि- आपके लिए माह बेहतरीन लाभदायक सिद्ध होगा, शत्रु परास्त होंगे कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी, आय के साधन बढेंगें | महंगी वस्तु का क्रय कर
सकते हैं फिर भी 18 और 19 तारीखें अशुभ | इन दिनों कोई भी निर्णय जल्दबाजी में करें |
मकर राशि- माह में कार्य विस्तार भी होगा और रोजगार में नए अनुबंध प्राप्ति के योग भी बनेंगे | चुनाव संबंधी कोई भी कार्य करना चाह रहेहों तो परिस्थितियां आपके
पक्ष में रहेंगी लाभ उठाएं | इनसब के होते हुए भी माह की 20 और 21 तारीखें अशुभ |
कुंभ राशि- नौकरी में उन्नति एवं यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा | धार्मिक कार्यों पर खर्च होगा किंतु आकस्मिक कार्य बाधा भी आ सकती है इसलिए किसी भी तरह
का निर्णय जल्दबाजी में न करें यह बेहतर रहेगा माह की 22, 23 तारीखों को सावधानी बरतें |
मीन राशि- साहस एवं धैर्य से ही सारे कार्य निपटाने होंगे दांपत्य जीवन में कटुता आ सकती है | व्यापार उतार-चढ़ाव अधिक किंतु, माह के तीसरे सप्ताह से सुधार
की संभावना है | कोर्ट कचहरी के मामले बाहर ही निपटायें तो बेहतर | माह की 24 एवं 25तारीखें अशुभ |
विचरण करते हैं वही चंद्रमा ढाई दिन में ही एक राशि की यात्रा पूरी कर लेते हैं | चंद्रमा प्राणियों के मन, विचारों एवं भावनाओं के स्वामी हैं अतः इनकी यात्रा
के समय आपकी राशि से शुभ-अशुभ भाव में पड़ने वाले प्रभाव का सीधा असर आपके स्वभाव पर दिखाई देता है | इसीलिये कई बार आपका निर्णय लेना बिल्कुल
सही साबित होता है किंतु, कई बार आप अपने किए गए निर्णयों से पैदा हुए झंझावातों में ही उलझ जाते हैं क्योकिं इसका का सीधा संबंध आपके विचारों-निर्णयों
से है जिन पर चंद्रमा का प्रभाव है | माह के वै ढाई दिन कौन-कौन से रहेंगे, जब चंद्रमा का अशुभ प्रभाव आपकी राशि पर अधिक पड़ेगा | इसी का ज्योतिषीय
विश्लेषण करते हैं |
मेष राशि- माह का आरंभ तो मिलाजुला रहेगा किंतु मध्य से परिस्थितियां बेहतर होंगी मान सम्मान की वृद्धि तो होगी, षड्यंत्र का शिकार होने से बचें | निर्णय लेते
समय सावधानी बरतें माह की 26 एवं 27 तारीखें अशुभ | इसमें स्वास्थ्य का ध्यान रखें |
वृषभ राशि- मान सम्मान की वृद्धि होगी, शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे | किसी भी नए कार्य अथवा व्यापार का आरंभ करना चाहें तो वो बेहतरीन लाभदायक सिद्ध
होगा फिर भी माह की 1और 2तारीखों के साथ-साथ 28 एवं29 तारीख को भी सावधानी बरतें |
मिथुन राशि- कामयाबी की दृष्टि से माह बेहतरीन रहेगा, गुप्त शत्रुओं के कारण मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है | संतान संबंधी चिंता दूर होगी |
विद्यार्थी वर्ग प्रतियोगिता में सफलता के लिए और मेहनत करें | माह की 3 एवं4 तारीखें अशुभ |
कर्क राशि- माह का आरंभ कुछ मानसिक अशांति एवं तनाव से शुरू होगा | माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें | यात्रा के समय सामान चोरी होने से बचाएं |
नौकरी में पदोन्नति एवं नए अनुबंध प्राप्ति के योग फिर भी माह की 6 और 7 तारीखें अशुभ |
सिंह राशि- अपने पराक्रम के बलपर आप विषम हालात को भी सामान्य कर लेंगे, अतः उर्जा शक्ति का भरपूर उपयोग करते हुए कार्य आरंभ करें सफलता की संभावना
सर्वाधिक है | माह के मध्य से थोड़ा सा सावधानी बरतने की जरूरत है फिर भी 8,9 एवं10 तारीखें अशुभ |
कन्या राशि- अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें नेत्र विकार से बचें, कोई भी कार्य जब तक पूरे ना हो जाए उसे सार्वजनिक न करें | कामयाबी की दृष्टि से माह बेहतरीन
रहेगा रुका हुआ धन मिल सकता है, विदेश यात्रा के योग, माह की11 एवं 12 तारीखें अशुभ |
तुला राशि- मानसिक एवं शारीरिक पीड़ा रहेगी, शरीर में विटामिंस की कमी न होने दें स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें | आर्थिक दृष्टि से माह बेहतरीन रहेगा मकान
अथवा वाहन के क्रय का योग, लाभ उठाएं फिर भी माह की 13 और 14 तारीखें अशुभ |
वृश्चिक राशि- अधिक भागदौड़ और अपव्यय से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है किंतु, माह के तीसरे सप्ताह से सुधार आएगा | कार्यक्षेत्र में उच्चाधिकारियों
से मधुर संबंध बनाकर रखें, निर्णय लेने में शीघ्रता दिखाएं | माह की 15, 16 तारीखें अशुभ |
धनु राशि- आपके लिए माह बेहतरीन लाभदायक सिद्ध होगा, शत्रु परास्त होंगे कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी, आय के साधन बढेंगें | महंगी वस्तु का क्रय कर
सकते हैं फिर भी 18 और 19 तारीखें अशुभ | इन दिनों कोई भी निर्णय जल्दबाजी में करें |
मकर राशि- माह में कार्य विस्तार भी होगा और रोजगार में नए अनुबंध प्राप्ति के योग भी बनेंगे | चुनाव संबंधी कोई भी कार्य करना चाह रहेहों तो परिस्थितियां आपके
पक्ष में रहेंगी लाभ उठाएं | इनसब के होते हुए भी माह की 20 और 21 तारीखें अशुभ |
कुंभ राशि- नौकरी में उन्नति एवं यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा | धार्मिक कार्यों पर खर्च होगा किंतु आकस्मिक कार्य बाधा भी आ सकती है इसलिए किसी भी तरह
का निर्णय जल्दबाजी में न करें यह बेहतर रहेगा माह की 22, 23 तारीखों को सावधानी बरतें |
मीन राशि- साहस एवं धैर्य से ही सारे कार्य निपटाने होंगे दांपत्य जीवन में कटुता आ सकती है | व्यापार उतार-चढ़ाव अधिक किंतु, माह के तीसरे सप्ताह से सुधार
की संभावना है | कोर्ट कचहरी के मामले बाहर ही निपटायें तो बेहतर | माह की 24 एवं 25तारीखें अशुभ |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें