शुक्रवार, 22 अगस्त 2014


  'गृहस्थों के लिए वरदान पाने का दिन सोमवती अमावस्या 25 अगस्त '
वैदिक ज्योतिष में चंद्रमा को सोमरुपी पितृ, सभी प्रकार की औषधियों का स्वामी तथा जीव-जगत के मन का अधिकारी कहा गया है ! प्राणियों के जीवन
में रोग-आरोग्य, हानि-लाभ, जीवन-मरण के प्रकार, यश-अपयश, मानसिक मजबूती एवं कमजोरी और निर्णय लेने की क्षमता का सीधा सम्बन्ध जातकों
की जन्मकुंडलियों में चंद्रमा की स्थिति से है ! वर्तमान श्रीश्वेतवाराहकल्प के आरम्भ में सभी तिथियों के अधिपति सूर्यदेव थे ! कालान्तर में उन्होंने इन
तिथियों को अन्य देवताओं में बँटवारा कर दिया ! जिनमे अमावस्या के अधिपति अमावसु नामक पितृ को बनाया गया ! इन पितृों में सोम एवं अग्निष्वात
सर्वोपरि कहे गए हैं इन्हीं सोम के दिन जब अमावस्या तिथि पड़ती है तो उसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है ! जो प्रत्येक वर्ष में एक या दोबार पड़ती है,
वर्ष के किसी भी अमावस्या के दिन मन-चिंतन स्वामी चंद्रमा आकाश से ओझल रहते हैं ! चूँकि चंद्रमा का जल के प्रति चुम्बकीय प्रभाव रहता है जिसका
सम्बन्ध जीवों में उपस्थित द्रव पदार्थ रूपी रक्त से है अतः इसदिन मनुष्य को अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक वैराग्य का भाव रहता है !
इस दृष्टि से भी यह दिन मानसिक दोषों से मुक्ति पाने के लिए उत्तम माना गया है ! इसदिन पितृदोष से मुक्ति के निमित्त किया गया पिंडदान, तर्पण, श्राद्ध,
दान-पुण्य आदि का विशेष महत्व रहता है ! मौनव्रत करने तथा पीपल वृक्ष की पूजा व १०८ बार परिक्रमा करने से समस्त प्रकार की दैहिक, दैविक और भौतिक
कष्टों से भी मुक्ति मिलती है ! द्वापर युग में पितामह भीष्म ने धर्मराज युधिष्ठिर को इसदिन के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि हे ! कुंती नंदन
इसदिन जो मनुष्य किसी भी नदी, तीर्थ, समुद्र में स्नान करेगा उसे समस्त कष्टों के साथ-साथ पितृशाप से भी मुक्ति मिलेगी ! सोमवती अमावस्या के सम्बन्ध
में मुहूर्त ज्योतिष के महान ग्रन्थ 'निर्णयसिन्धु' में कहा गया है कि इसदिन 'पीपल' के वृक्ष की पूजा करने से पति के स्वास्थ्य में सुधार, न्यायिक समस्याओं
से मुक्ति, आर्थिक परेशानियों का समाधान होता है । पीपल को विष्णु स्वरूप माना जाता है जिनमे सभी पितृों, देवों सहित ब्रह्मा, विष्णु और शिव का वास
रहता है ! पुराणों के अनुसार इसदिन पितृशाप से मुक्ति के लिए पीपल, उत्तम दाम्पत्य सुख अथवा मनोनुकूल पति/पत्नी प्राप्ति के लिए पाकड़, शनि कृपा एवं
पुण्य वृद्धि के लिए शमी वृक्ष, अन्न भण्डार के लिए महुआ, धन वृद्धि के लिए जामुन, कामना पूर्ति के लिए आम, सूर्य की कृपा तथा यश प्राप्ति के लिए बेल
का वृक्ष, बृहस्पति की कृपा और ज्ञान वृद्धि के लिए अनार, लो ब्लड प्रेशर से मुक्ति के लिए अशोक आदि का वृक्ष किसी भी मंदिर, सरोवर, नदी अथवा सड़क
के किनारे लगाने से उपरोक्त कही गई बातों के अतिरिक्त जन्मकुंडली के छठें, आठवें एवं बारहवें भाव से सम्बंधित दोष नष्ट हो जाते हैं ! किसी भी स्त्री या
पुरुष के विवाह में अड़चन आरही हो, बार-बार रिश्ता टूट रहा हो तो वृक्षारोपण करने से इन समस्त विषमताओं से मुक्ति तो मिलेगी ही साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा,
कानूनी विवाद, आर्थिक परेशानियों और पति-पत्नी सम्बन्धी विवादों में कमी आएगी ! सोमवार भगवान रूद्र को भी अति प्रिय है अत: सोमवती अमावस्या
के दिन रुद्राभिषेक करने से शिव की अति कृपा मिलती है । पं जयगोविन्द शास्त्री

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें