'अनेकों उपलब्धियों भरा रहेगा भारत का 68वाँ वर्ष'
आज हम स्वाधीनता दिवस का 68वाँ जन्मदिन मना रहें हैं ! आज़ादी के 67 वर्ष व्यतीत हो जाने के बावजूद अभी भी गरीब भूँखे मर रहें है, किसान
आत्म हत्या कर रहा है ! देश आज जिन विषमताओं से जूझ रहा है, क्या इन विपत्तियों का कुहासा कभी छटेगा..? इसका ज्योतिषीय विश्लेषण
करते हैं ! स्वतंत्र भारत की जन्मकुंडली बृषभ लग्न की है कुंडली के लग्न में ही राहू, द्वीतीय धनभाव में मारकेश मंगल, तीसरे पराक्रम भाव में
चन्द्र, सूर्य, बुध, शुक्र और शनि, छठे शत्रु भाव में बृहस्पति और सातवें भाव में केतु बैठे हैं ! कुंडली में 'अनंत' नामक कालसर्प योग बना हुआ है
जिसके स्वामी स्वयं भगवान् सूर्य हैं, मेदिनी ज्योतिष में किसी भी राष्ट्र की जन्मकुंडली का लग्न, द्वीतीय, चतुर्थ, छठा और नवम् भाव अति
महत्वपूर्ण होता है ! कारण यह है, कि लग्न से उस देश की प्रगति और शासनसत्ता की ईमानदारी आदि, द्वीतीय भाव से धन और पडोसी राष्ट्रों से
सम्बन्ध, चतुर्थ भाव से देश की जनता की मानसिक स्थिति और छठे भाव से ऋण, रोग और शत्रु के बारे में ज्ञात किया जाता है ! भारत की जन्मकुंडली
के द्वितीयभाव में बैठा मारकेश मंगल हमेशा अपने ही लोंगों से भीतरघात तथा आपसी कलह कराएगा जो देशहित में कदापि नहीं रहेगा ! देश को खतरा
उन गद्दारों से होगा जो भारत माँ की ही छाती का अन्न खाते हैं और इन्हीं की छाती पर भ्रष्टाचार, आतंकवाद, जातिवाद और सम्प्रदायवाद जसे संगीन
अपराधों को जन्म देते हैं ! ख़ुशी की बात यह है कि भगवान् सूर्य और शनि ने अकेले ही राजयोग बनाया है इसलिए देश तरक्की में पीछे नहीं रहेगा !
वर्तामान समय में भारत की कुंडली के अनुसार अनंत कालसर्प योग के बनाए राहु की महादशा 06 जुलाई 2011 चल रही है उसमे भी 18 मार्च 2014 से
अगस्त 2016 तक के लिए बृहस्पति की अंतर्दशा आरम्भ हो चुकी है ! बृहस्पति वर्तमान समय में अपनी उच्चराशि कर्क में संचार कर रहे हैं जो भारतवर्ष
की जन्म राशि भी है इस वर्ष का वर्ष लग्न भी कर्क राशि का है जिनमें भाग्येश होकर गुरु लग्न में ही सूर्य और शुक्र के साथ बैठे हैं ! शुक्र जन्मकुंडली
में लग्न के स्वामी हैं और सूर्य चतुर्थ भाव के स्वामी हैं ! इन सभी अच्छे योंगों के परिणाम स्वरूप 15 अगस्त के बाद देश में मँहगाई में कमी होनी
आरम्भ हो जायेगी ! 7 नवंबर से शनि बृश्चिक राशि में जा रहे हैं जो लग्न को पूर्ण दृष्टी से देखेगें ! शनि भारत की जन्मकुंडली में अकेले ही राजयोग
कारक हैं अतः आने वाला वर्ष भारत की एकता अखंडता एवं संप्रभुता के लिए गौरवपूर्ण तथा वरदान की तरह रहेगा ! दशाओं और शुभ गोचर के फलस्वरूप
वर्तमान शासनसत्ता देश का गौरव बढाने में कहीं पीछे नहीं रहेगी ! पं जयगोविन्द शास्त्री
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें