बुधवार, 3 जनवरी 2018

सिंह राशि | मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे ( पाँचवीं राशि )2018 |
वर्ष के आरम्भ से ही ग्रह गोचर आपकी सफलता और धनागमन के नये नये श्रोत पैदा करेगा आपके राशि स्वामी सूर्यदेव त्रिकोण में
बैठकर त्रिग्रही योग भी बनाए हुए हैं जिसके फलस्वरूप शिक्षा-प्रतियोगिता में कामयाबी और संतान प्राप्ति अथवा प्रादुर्भाव के योग बने हैं |
यही योग आपके लिए पद एवं गरिमा की वृद्धि भी करायेगा किन्तु प्रेम संबंधों के मामलों में योग उतना अच्छा नहीं है | मंगल एवं गुरु
की सप्तम, नवम एवं एकादश भाव पर दृष्टि संबंध क्रमशः विवाह के योग, सुखद दाम्पत्य जीवन, धार्मिक कार्यों, भाग्य वृद्धि और आय
के लिए बेहतरीन रहेगा | व्यापारिक वर्ग के लिए वर्षपर्यंत असीमित सफलताओं के योग हैं इसलिए अपने स्थिर विवेक, कुशल रणनीति
और ऊर्जा शक्ति का भरपूर उपयोग करें अपितु विद्यार्थियों के लिए भी साल बेहतरीन रहेगा किन्तु उन्हें पढ़ाई आथवा प्रतियोगिता में
पूर्ण तैयारी करनी पड़ेगी | राजनितिक और सामाजिक क्षेत्रों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे और आशानुरूप कामयाबी भी पायेंगे | वर्षभर में
आपकी कामयाबी का ग्राफ 80 प्रतिशत रहेगा | आपका शुभ अंक1 है वर्ष के किसी भी माह की 10, 19और 28 तारीखें अप्रत्याशित
सुखद परिणामों वाली रहेगीं | शुभदिन, रविवार, मंगलवार, गुरुवार | शुभरंग-गुलाबी, पीला, लाल गुलाबी | शुभरत्न-माणिक, मूँगा, पुखराज |
स्वास्थ्य की दृष्टि से ह्रदय घात, जोड़ों में दर्द, माईग्रेन और कैल्शियम की कमी से बचें |
करियर की दृष्टि से इस वर्ष तकनीकी कार्यों, वैज्ञानिकी, प्रशासनिक कार्यों, शोधपरक एवं, आविष्कारक कार्यों के क्षेत्र बेहतर रहेगें |
मुस्कराने की अवधि- अगस्त-सितंबर में सूर्यदेव के द्वारा शुभयोग नए कार्य-व्यापार की लाभोन्नति के अनेक अवसर लायेगा इस अवधि
में आपकी सभी योजनायें फलीभूत होंगीं जिसके परिणामस्वरूपम आपकी बढती प्रतिष्ठा आपको मुस्कराने पर विवश कर देगी |

जनवरी- भाग्योन्नति के बेहतरीन अवसर, संतान सुख में वृद्धि, नए प्रेम प्रसंग का आरंभ, मकान-वाहन का क्रय |
फरवरी- विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल, अपनी भाषाशैली पर नियंत्रण रखें, व्यर्थ मानसिक तनाव और कलह से बचें |
मार्च- कटु वाणी का प्रयोग नुकसान करा सकता है सावधान रहें, योजनायें फलीभूत होने तक गुप्त रखें अधिक व्यय |
अप्रैल- परिवार में स्वास्थ्य सम्बन्धी चिंता रहेगी, यात्रा-देशाटन का लाभ नौकरी में पदोन्नति, शीर्ष अधिकारियों मैत्री |
मई - बेहतरीन कामयाबियों वाला समय, प्रतियोगिता में लाभ, साहस-पराक्रम पुरुषार्थ में वृद्धि, भौतिक वस्तुओं पर व्यय |
जून- व्यापारी वर्ग के लिए समय अनुकूल रुका हुआ धन मिलेगा, विदेश यात्रा के योग, वैवाहिक जिम्म्मेवारियों की पूर्ति |
जुलाई- आपके द्वारा लिएगए जोखिमपूर्ण निर्णयों की सराहना होगी, स्वास्थय विशेषकर ह्रदय और नेत्र विकार पर ध्यान दें |
अगस्त- कामयाबियों का सिलसिला चलता रहेगा, संतान सुख में वृद्धि, अशुभ समाचार अथवा कष्टकारक यात्रा के योग |
सितंबर- केंद्र अथवा राज्य सरकार के प्रमुख पदों पर आसीन होने के योग, रोमांस में अधिक समय नष्ट न करें |
अक्टूबर- शत्रुओं की वृद्धि से मानसिक तनाव, कोर्ट-कचहरी के मामलें कोर्ट से बाहर ही निपटा लें तो बेहतर, संयम रखें |
नवंबर- पारिवारिक कलह से बचते रहें, नीचा दिखाने अथवा षड्यंत्र करने वाले शत्रु परास्त होंगे, नौकरी में पदोन्नति के योग |
दिसंबर- आकस्मिक लाभ किन्तु अधिक व्यय से तंगी, रोजगार की दिशा में किये जा रहे प्रयास सार्थक, विलासिता पर खर्च |
उपाय- वर्षभर सूर्य आराधना एवं इनका शीघ्र फलदायी मन्त्र ॐ नमो खखोल्काय | मंत्र पढ़ते हुए सूर्य अर्घ्य देने से सभी कष्टों
से मुक्ति मिलेगी | पं. जयगोविंद शास्त्री


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें