बुधवार, 3 जनवरी 2018

कर्क राशि - ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो | (चौथी राशि)

कर्क राशि वालों के लिए वर्ष आरम्भ के कुछ घंटों बाद से ही अनंत नामक कालसर्प योग का प्रभाव शुरू हो जायेगा जिसके फलस्वरूप
आकस्मिकता की वृद्धि होगी यह योग जीवन में भारी उतार-चढ़ाव लाता है, लेकिन यह योग इसी मासांत तक समाप्त भी हो जायेगा |
गुरु-मंगल का चतुर्थ भाव में संयोग मिश्रित प्रभाव वाला रहेगा | आपकी सम्पूर्ण भौतिक आवश्यकतायें तो पूर्ण होंगी किन्तु पारिवारिक
कलह और मानसिक तनाव के कारण आपके लिए उसका सुखोपभोग करपाना मुश्किल रहेगा | व्यापारीवर्ग के लिए साल बड़ी सफलतायें
लेकर आ रहा है किसी भी बड़े कार्य-व्यापार का आरम्भ कर उसे पूर्ण सफल बना सकते हैं साथ ही सामाजिक अथवा मांगलिक कार्य में
अच्छे सहयोग करेंगे | विद्यार्थी वर्ग के लिए वर्ष बेहतरीन रहेगा विशेष करके शोध एवं आविष्कारक कार्यों वाले प्रतिभागियों के लिए
सुखद परिणामों वाला रहेगा समाज के प्रतिष्ठित लोगों, राजनयिकों और प्रशासनिक अधिकारियो से संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी | प्रेम
संबंधों के मामलों में साल औसत ही रहेगा किन्तु प्रेम अथवा वैवाहिक मामलों में अक्तूबर से परिस्थित अनुकूल होगी | वर्षपर्यंत आपकी
कामयाबी का औसत ७५ प्रतिशत रहेगा |
आपका शुभअंक २ है, माह की ११, २० और २९ तारीखें अधिक सफलता दायक रहेंगी आपको मोती, मूंगा और पुखराज धारण करना अति
लाभ देगा |
स्वास्थय की दृष्टि से कफ, गले, शुगर, हृदय रोग, निमोनिया, अस्थमा जनित रोगों से बचें |
करियर- करियर की दृष्टि से नौसेना, शिपिंग विभाग, शिक्षण, शुगर मिल्स, एस्ट्रोनोमी, एविएशन, होटेल्स के क्षत्रों में अधिक प्रयास करें

जनवरी- नताव के बावजूद नये कार्य-व्यापार में सफलता, संतान प्राप्ति अथवा प्रादुर्भाव के योग, नए प्रेमप्रसंग का आरम्भ |
फरवरी- विद्यार्थियों के लिए परीक्षा में अच्छे अंक लाने का अवसर, मांगलिक कार्यों में व्यस्तता रहेगी, यात्रा देशाटन का लाभ |
मार्च- नौकरी में पदोन्नति के योग, परीक्षा में सफलता, अप्रत्याशित सुखद समाचारों से मन प्रसन्न रहेगा, विदेश यात्रा के योग |
अप्रैल- माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील रहें, सामाजिक प्रभाव और प्रतिष्ठा बढ़ेगी, मकान-वाहन के क्रय का सुअवसर |
मई- पुरुषार्थ में वृद्धि, आपके द्वारा लिए गए निर्णय और किये गए कार्य सराहनीय, आर्थिक मामलों में मजबूती-क़र्ज़ से मुक्ति |
जून- आग-विष और धोखाधडी से बचें, काफी भागदौड़ और खर्च के योग बनेगे, व्यर्थ विवाद से बचें, वाहन सावधानी से चलाएं |
जुलाई- स्वास्थ्य सम्बन्धी बातों पर अधिक ध्यान दे, शत्रु परास्त होंगें, न्यायिक मामलों कोर्ट से बाहर ही निपटा लेना बेहतर |
अगस्त- इस माह भी नेत्र विकार और पारवारिक कलह से बचें, कुछ कार्य बाधाएं आपकी कठिन परीक्षा ले सकती हैं सावधान रहें |
सितंबर- मेहनत अधिक लाभ कम से मानसिक तनाव रहेगा, प्रेम संबंधों का सुखद आगाज़, अपनी ऊर्जा शक्ति का पूर्ण उपयोग करें |
अक्टबर- ग्रहगोचर में आया सुधार आपके लिए अनुकूल माहौल बनाएगा, योजनायें गुप्त रखें रणनीतियाँ कारगर सिद्ध होंगी |
नवंबर- नीचा दिखाने वाले शत्रु परास्त होंगे, विद्यार्थियों अथवा प्रतियोगिता में बैठने वालों के लिए कामयाबी के बेहतर अवसर |
दिसंबर- विवाह सम्बन्धी दायित्व की पूर्ति, परिवार में नए मेहमान के आगमन से प्रसन्नता, भौतिक सुखों पर अधिक व्यय से बचें |

उपाय- गन्ने के रस एवं शक्कर मिश्रित दूध से रुद्राभिषेक करवाने से समस्त बाधाएं दूर हो जायेंगी | पं जयगोविंद शास्त्री 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें