बुधवार, 3 जनवरी 2018

मिथुन राशि २०१८ 'का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा, |( तीसरी राशि )
इसराशि के जातकों के लिए वर्ष आरम्भ का ग्रह गोचर कई सुखद उपलब्धियाँ दिलाते हुए कार्य क्षमता पद और गरिमा की वृद्धि करायेगा |
राशि पर शनिदेव की सप्तम पूर्णदृष्टि पड़ रही है जिसके परिणाम स्वरूप आपको किसी भी कार्य अथवा लेन-देन ईमानदारी और पारदर्शिता
रखनी होगी अन्यथा कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा | शिक्षा-प्रतियोगिता में आशातीत सफलता मिलेगी आपके द्वारा लिए गए निर्णय
एवं किये गए कार्यों की सराहना होगी | प्रेम संबंधों के मामलों में आप भाग्यशाली रहेंगे अपितु प्रेमविवाह भी कर सकते हैं | व्यापारीवर्ग के
लिए वर्ष बेहतरीन कामयाबियों वाला रहेगा, नवदंपत्ति के लिए संतान सुख में वृद्धि होगी | अक्टूबर माह से बृहस्पति का अशुभ गोचर
गुप्त शत्रुओं की वृद्धि करायेगा इस अवधि के मध्य कर्ज के लेन देन से बचें | आपकी सफलता का ग्राफ ७५ प्रतिशत रहेगा |
शुभअंक ५, है माह की ५ और २३ तारीखें अधिक शुभ रहेंगी, शुभ दिन रविवार, बुधवार, शुक्रवार | शुभरत्न पन्ना, हीरा और माणिक |
मुस्कराने के अवसर-- मार्च-अप्रैल का ग्रह गोचर कई सकारात्मक परिवर्तन लायेगा जिसके फलस्वरूप समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आर्थिकपक्ष
मजबूत होगा इस अवधि में सोची समझी रणनीति कारगर रहेगी, रोमांस देशाटन और विलासिता पूर्ण वस्तुओं पर अधिक व्यय होगा |
स्वास्थ्य-- की दृष्टि से आपको कंधा, ह्रदय, चर्मरोग और लीवर से सम्बंधित रोगों से सावधान रहना पड़ेगा |
करियर-- बैंक, बीमा, आई टी, लेखन, शिक्षण, वकालत, प्रकाशन, प्रबंधन, ट्रेडिंग एवं किसी भी प्रशासनिक क्षेत्र में प्रयास करें |

जनवरी- मानसिक संतुलन जरुरी, नौकरी में पदोन्नति, दाम्पत्य जीवन में मधुरता संतान प्राप्ति अथवा प्रादुर्भाव के योग |
फ़रवरी- आरंभिक कार्य बाधाओं के बावजूद अच्छी सफलता मिलेगी, स्वास्थ्य पर ध्यान दें, अधिकारियों से सहयोग मिलेगा |
मार्च- स्वास्थ्य के प्रति चिंता रहेगी किन्तु, व्यापार में आशातीत कामयाबी से मन प्रसन्न रहेगा, मांगलिक कार्य संपन्न होंगे |
अप्रैल- प्रसाशनिक नौकरियों के लिए उपयुक अवसर, भाइयों से मतभेद बढ़ सकता है, प्रतियोगिता में कामयाबी के योग |
मई- सफलताओं का दौर चलता रहेगा, मानसिक चिंता बढ़ेगी, माता-पिता के स्वास्थय पर ध्यान दें, मांगलिक कार्यों में व्यय |
जून- दूरदेश की यात्राएं होंगीं, पारिवारिक कलह-मुकदमों से तनाव, विवादित मुद्दे घर पर ही सुलझाएं तो बेहतर रहेगा |
जुलाई- साहस-पराक्रम की वृद्धि, मकान-वाहन की प्राप्ति का योग, वाहन दुर्घटना से बचें, रोमांस के सुखद अवसर |
अगस्त- कामयाबियों में निरंतरता बनाए रखना चुनौती, वाणी पर नियंत्रण रखें जिद्दी न बने, व्ययकारक यात्रा के योग |
सितंबर- आकस्मिक धन प्राप्ति के योग, रुका हुआ धन मिलेगा मान-सम्मान की वृद्धि, मकान-वाहन क्रय के योग |
अक्टूबर- ग्रहगोचर कई अप्रत्याशित परिणाम लायेगा, संयम और धैर्य की परीक्षा होने वाली है सावधान रहें, तनाव न लें |
नवंबर- शीर्ष अधिकारियों से सहयोग मिलेगा, किसी भी तरह के झगडें-विवाद कोर्ट कचहरी से बाहर ही हल करना बेहतर |
दिसंबर - परिश्रम की तुलना में लाभ कम मिलेगा, शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों का सुअवसर, रणनितियाँ गुप्त रखें |
उपाय-  गन्ने के रस से रुद्राभिषेक करायें, शनि स्तोत्र का पाठ करना भी सभी परेशानियों से मुक्ति देगा |पं जयगोविन्द शास्त्री

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें