बुधवार, 3 जनवरी 2018

मकर राशि- भो, जा, जी, जू, जे, जो, खा, खी, खू, खे, खो, गा, गी |(दशवीं राशि)2018
इस राशि वालों के लिए ग्रह-गोचर आय के अनेक साधन उपलब्ध करायेंगे, वर्ष आरम्भ से ही राशिस्वामी शनिदेव का स्वयं की राशि पर शाढ़ेसाती
का चलना सकारात्मक परिणाम दिलायेगा | विदेश यात्राओं, विदेशी कंपनियों अथवा आयात-निर्यात का व्यापार करने वालों के लिए साल बेहतरीन
लाभ देगा द्वादश भाव में सूर्य, शुक्र और शनि की युति विलासिता पूर्ण वस्तुओं पर खर्च तो कराएगी साथ ही आँख से सम्बंधित बीमारी भी दे
सकती है इसलिए स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहने की ज़रूरत है | गुरु और मंगल की दशम कर्मभाव में युति मान-सामान पद एवं गरिमा की
वृद्धि करायेगी केंद्र अथवा राज्य सरकार के प्रमुख प्रतिष्ठानों में आपकी मुख्य भूमिका रहेगी आपके द्वारा किये गए कार्य तथा लिए गए निर्णय
सराहनीय रहेंगे | नये कार्य-व्यापार आरम्भ करने वालों, अनुबंध पर हस्ताक्षर करने वालों, विद्यार्थियों अथवा शिक्षा-प्रतियोगिता में बैठने वालों के
लिए कामयाबी की दृष्टि से वर्ष किसी वरदान से कम नहीं है अतः अपने ज्ञान और ऊर्जाशक्ति का भरपूर उपयोग करेंगे तो वर्षांत तक आपकी
सफलता का ग्राफ ८० प्रतिशत रहेगा | शुभअंक ८ है वर्ष के किसी भी माह की १७ और २६ तारीखें भी अधिक सफलता दायक रहेंगी |

शुभदिन- शनिवार, बुधवार तथा शुक्रवार | शुभरंग क्रीम, फिरोजी, हरा, नीला, आसमानी, जामुनी | शुभरत्न- हीरा और नीलम |
स्वास्थ्य- श्याटिका, जोड़ों-घुटनों में दर्द, नेत्रविकार, मधुमेह और स्नायुविक बीमारियों से बचें |
करियर- शिक्षण, प्रशासन, जमीन-जायदाद, परिवहन विभाग, सेना, पेट्रोलियम विभाग, कृषि सम्बंधी विभागों स्टील, आयल, गैस, सीमेंट से सम्बंधित
सेक्टर्स में नौकरी अथवा व्यापार हेतु प्रयास करना सफलता देगा |
जब आप मुस्कराउठेंगे- मई-जून में ग्रह-गोचर आपकी कामयाबियों को बुलंदी पर ले जायेंगे, इस अवधि मध्य मिलने वाली सफलताएँ और सामाजिक
प्रतिष्ठा देख आप मुस्कराने पर विवश हो जायेंगे |
जनवरी- रुकेहुए कार्य बनेंगे, आर्थिक मजबूती और सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी, शासनसत्ता के उच्च पदाधिकारी आपकी मदद करेंगें |
फरवरी- अधिक कार्य व्यस्तता से थकान, विवाह सम्बन्धी वार्ता सफल रहेगी, शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता नौकरी में उन्नति |
मार्च- आय के अनेक साधन बनेंगे, मकान-वाहन के क्रय का योग, अपनी योजनायें गुप्त रखें, भौतिक वस्तुओं का सुख मिलेगा |
अप्रैल- किसी समृद्धशाली व्यक्ति अथवा संस्थान से लाभ, विदेश यात्रा के योग और शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों में धन व्यय |
मई- पारिवारिक मतभेद से मानसिक पीड़ा, माता-पिता के स्वास्थय के प्रति सजग रहें, सत्तासीन अधिकारियों से सहयोग मिलेगा |
जून- आपके द्वारा लिए गए निर्णय एवं किये गए कार्य सराहनीय, झगडे विवाद से बचें, नए कार्य-व्यापार एवं अनुबंध के योग |
जुलाई- मांगलिक कार्यों से परिवार में खुशी, व्यापार में अधिक उतार-चढ़ाव रहेगा, यात्रा देशाटन का आनंद और नौकरी में उन्नति |
अगस्त- आय में वृद्धि और आर्थिक मजबूती, मकान-वाहन का सुख, नए प्रेमप्रसंग का आरम्भ एवं विवाह सम्बन्धी वार्ता सफल | 
सितंबर- धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में व्यस्ता-व्यय, आर्थिक बचत के लिए कठिन संघर्ष, जिद और आवेश पर नियंत्रण रखें |
अक्टूबर- दाम्पत्य जीवन में कटुता न आने दें, प्रेमविवाह-रोमांस के लिए समय अनुकूल किन्तु, अग्नि विष एवं दुर्घटना से बचें |
नवंबर- परिवार में विवाद से मानसिक कष्ट, व्यापार में विवाद-बंटवारे का योग, कोर्ट-कचहरी के मामलें आपस में ही सुलझाएं |
दिसंबर- बिषम परिस्थितियों से मुक्ति, भौतिकसुखों पर अधिक वयय, पौरुषका पूर्ण उपयोग करेंगे तो कामयाबियाँ कदम चूमेंगी |
उपाय- गन्ने के रस से श्रीरुद्राभिषेक, शनि स्तोत्र अथवा शनि कवच का पाठ नित्यप्रति करना ही ग्रह दोषों से मुक्ति दिलायेगा | पं जयगोविंद शास्त्री

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें