धनु राशि ! ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ, भे, (नौवीं राशि)2018
वर्ष आरम्भ से ही इस राशि पर शनि, सूर्य एवं शुक्र की युति स्वास्थ्य सम्बंधी चिंता, कार्यबाधा, पारिवारिक कलह और मानसिक पीड़ा पहुचायेगी |
आपके द्वारा लिए गये कई निर्णय विषम परिस्तियाँ पैदा कर सकते हैं, जिनका परिणाम आपके लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है इसलिए
कोई भी निर्णय सोचकर समझकर ले जल्दबाजी न करें | सुखद समाचार यह है कि राशि स्वामी बृहस्पति का लाभ भाव में गोचर करना आर्थिक
रूप से मजबूती प्रदान करेगा इनकी शुभ दृष्टि से संतान, शिक्षा और दाम्पत्य जीवन के प्रति बहुत शुभ रहने वाली है | ध्यान दें कि, केतु द्वितीय
और राहु अष्टम भाव में वर्षपर्यंत रहेंगे जिसके फलस्वरूप स्वास्थ्य के प्रति सजग तो रहना ही पडेगा साथ ही षड्यंत्र का शिकार होने से भी बचना
पड़ेगा | व्यापारीवर्ग विशेष करके आयात-निर्यात करने वाले लोंगो को तो कठिन चुनौतियाँ मिलने वाली हैं उन्हें आय में भी कमी का सामान करना
पड़ेगा | विद्यार्थी अथवा किसी भी तरह की शिक्षा-प्रतियोगिता में शामिल होने वाले जातकों के लिए गुरु की शुभ दृष्टि अच्छे सकारात्मक परिणाम
दिलायेगी, वर्षांत तक आपकी सफलता का ग्राफ ७० प्रतिशत तक रहेगा |
शुभअंक- ३, है किसी भी माह की १२, २१ और ३० तारीखें अतिशुभ रहेंगी | शुभदिन रविवार, मंगलवार, गुरुवार | शुभरंग लाल, पीला, गुलाबी |
शुभरत्न पुखराज, माणिक और मूंगा है | स्वास्थ्य की दृष्टि से वर्षपर्यंत मधुमेह, रक्तचाप, ह्रदय और अस्थि रोग से बचे |
करियर की दृष्टि से शिक्षण, न्यायलय, बैंक, बीमा, आईटी, प्रशासनिक सेवा और खेल के क्षेत्र प्रयास करें |
जब आप मुस्करा उठेंगे- अक्तूबर-नवंबर में सूर्य के साथ अन्य ग्रहों द्वारा निर्मित शुभयोग से आपके कार्य-व्यापार में आशातीत कामयाबी,
मांगलिक कार्य, आर्थिक मजबूती, प्रतियोगिता में सफलता और बढ़ती सामाजिक प्रतिष्ठा की अनुभूति मुस्कराने पर विवश कर देगी
माह फलादेश-
जनवरी- बेहतरीन कामयाबियों का दौर यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा, रुके कार्य पूर्ण होने के योग, मकान-वाहन का सुख |
फरवरी- सफलताओं का सिलसिला जारी किन्तु आर्थिक तंगी, कुछ पारिवारिक कलह से मन अशांत, स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें |
मार्च- साहस-पराक्रम वृद्धि किन्तु भाइयों से मतभेद, परिवार में मांगलिक कार्य एवं नए मेहमान के आगमन से ख़ुशी |
अप्रैल- विवाह सम्बन्धी वार्ता सफल रहेगी, किसी समृद्धशाली व्यक्ति अथवा संस्थान से लाभ, मकान-वाहन के क्रय का योग |
मई- वक्री गुरु परेशानियों में उलझायेंगें किन्तु, कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजयश्री मिलेगी, नौकरी में पदोन्नति के योग |
जून- नई कार्ययोजना फलीभूत होगी, दाम्पत्य जीवन में कटुता न आने दें, वैवाहिक वार्ता सफल रहेगी संतान प्राप्ति के योग |
जुलाई- अशुभ गोचर के परिणामस्वरूप वाहन दुर्घटना-विवाद से बचें, सरकारी योजनायें लाभप्रद रहेंगी, गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें |
अगस्त- पद एवं गरिमा की वृद्धि आपके लिए गए निर्णयों की सराहना होगी, विपरीत लिंगीय लोंगों के प्रति आकर्षण बढेगा |
सितंबर- शुभ गोचर आर्थिक मजबूती और शुभ समाचारों का आनंद दिलायेंगे, शिक्षा-प्रतियोगिता में अपेक्षित सफलता प्राप्ति |
अक्टूबर- शत्रु परास्त होंगें, मुकदमों में विजय, मकान-वाहन के क्रय का योग, परिवार में मांगलिक कार्यों से प्रसन्नता रहेगी |
नवंबर- धार्मिक कार्यों और यात्राओं पर अधिक व्यय, शादी-विवाह के दायित्व की पूर्ति होगी, कुछ कार्य बाधा के भी योग |
दिसंबर- जिद और कटुवाणी पर नियंत्रण रखें, दाम्पत्य जीवन में मधुरता आयेगी, विदेश यात्रा और देशाटन का लाभ मिलेगा |
उपाय- धनुराशि वाले जातक गुरुवार को पीले वस्त्र धारण करें, पुखराज पहने तथा अनार के रस से श्रीरुद्राभिषेक करवाएं तो समस्त मनोकामना
पूर्ण होगी और ग्रह दोषों से मुक्ति मिलेगी | पं जयगोविन्द शास्त्री
वर्ष आरम्भ से ही इस राशि पर शनि, सूर्य एवं शुक्र की युति स्वास्थ्य सम्बंधी चिंता, कार्यबाधा, पारिवारिक कलह और मानसिक पीड़ा पहुचायेगी |
आपके द्वारा लिए गये कई निर्णय विषम परिस्तियाँ पैदा कर सकते हैं, जिनका परिणाम आपके लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है इसलिए
कोई भी निर्णय सोचकर समझकर ले जल्दबाजी न करें | सुखद समाचार यह है कि राशि स्वामी बृहस्पति का लाभ भाव में गोचर करना आर्थिक
रूप से मजबूती प्रदान करेगा इनकी शुभ दृष्टि से संतान, शिक्षा और दाम्पत्य जीवन के प्रति बहुत शुभ रहने वाली है | ध्यान दें कि, केतु द्वितीय
और राहु अष्टम भाव में वर्षपर्यंत रहेंगे जिसके फलस्वरूप स्वास्थ्य के प्रति सजग तो रहना ही पडेगा साथ ही षड्यंत्र का शिकार होने से भी बचना
पड़ेगा | व्यापारीवर्ग विशेष करके आयात-निर्यात करने वाले लोंगो को तो कठिन चुनौतियाँ मिलने वाली हैं उन्हें आय में भी कमी का सामान करना
पड़ेगा | विद्यार्थी अथवा किसी भी तरह की शिक्षा-प्रतियोगिता में शामिल होने वाले जातकों के लिए गुरु की शुभ दृष्टि अच्छे सकारात्मक परिणाम
दिलायेगी, वर्षांत तक आपकी सफलता का ग्राफ ७० प्रतिशत तक रहेगा |
शुभअंक- ३, है किसी भी माह की १२, २१ और ३० तारीखें अतिशुभ रहेंगी | शुभदिन रविवार, मंगलवार, गुरुवार | शुभरंग लाल, पीला, गुलाबी |
शुभरत्न पुखराज, माणिक और मूंगा है | स्वास्थ्य की दृष्टि से वर्षपर्यंत मधुमेह, रक्तचाप, ह्रदय और अस्थि रोग से बचे |
करियर की दृष्टि से शिक्षण, न्यायलय, बैंक, बीमा, आईटी, प्रशासनिक सेवा और खेल के क्षेत्र प्रयास करें |
जब आप मुस्करा उठेंगे- अक्तूबर-नवंबर में सूर्य के साथ अन्य ग्रहों द्वारा निर्मित शुभयोग से आपके कार्य-व्यापार में आशातीत कामयाबी,
मांगलिक कार्य, आर्थिक मजबूती, प्रतियोगिता में सफलता और बढ़ती सामाजिक प्रतिष्ठा की अनुभूति मुस्कराने पर विवश कर देगी
माह फलादेश-
जनवरी- बेहतरीन कामयाबियों का दौर यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा, रुके कार्य पूर्ण होने के योग, मकान-वाहन का सुख |
फरवरी- सफलताओं का सिलसिला जारी किन्तु आर्थिक तंगी, कुछ पारिवारिक कलह से मन अशांत, स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें |
मार्च- साहस-पराक्रम वृद्धि किन्तु भाइयों से मतभेद, परिवार में मांगलिक कार्य एवं नए मेहमान के आगमन से ख़ुशी |
अप्रैल- विवाह सम्बन्धी वार्ता सफल रहेगी, किसी समृद्धशाली व्यक्ति अथवा संस्थान से लाभ, मकान-वाहन के क्रय का योग |
मई- वक्री गुरु परेशानियों में उलझायेंगें किन्तु, कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजयश्री मिलेगी, नौकरी में पदोन्नति के योग |
जून- नई कार्ययोजना फलीभूत होगी, दाम्पत्य जीवन में कटुता न आने दें, वैवाहिक वार्ता सफल रहेगी संतान प्राप्ति के योग |
जुलाई- अशुभ गोचर के परिणामस्वरूप वाहन दुर्घटना-विवाद से बचें, सरकारी योजनायें लाभप्रद रहेंगी, गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें |
अगस्त- पद एवं गरिमा की वृद्धि आपके लिए गए निर्णयों की सराहना होगी, विपरीत लिंगीय लोंगों के प्रति आकर्षण बढेगा |
सितंबर- शुभ गोचर आर्थिक मजबूती और शुभ समाचारों का आनंद दिलायेंगे, शिक्षा-प्रतियोगिता में अपेक्षित सफलता प्राप्ति |
अक्टूबर- शत्रु परास्त होंगें, मुकदमों में विजय, मकान-वाहन के क्रय का योग, परिवार में मांगलिक कार्यों से प्रसन्नता रहेगी |
नवंबर- धार्मिक कार्यों और यात्राओं पर अधिक व्यय, शादी-विवाह के दायित्व की पूर्ति होगी, कुछ कार्य बाधा के भी योग |
दिसंबर- जिद और कटुवाणी पर नियंत्रण रखें, दाम्पत्य जीवन में मधुरता आयेगी, विदेश यात्रा और देशाटन का लाभ मिलेगा |
उपाय- धनुराशि वाले जातक गुरुवार को पीले वस्त्र धारण करें, पुखराज पहने तथा अनार के रस से श्रीरुद्राभिषेक करवाएं तो समस्त मनोकामना
पूर्ण होगी और ग्रह दोषों से मुक्ति मिलेगी | पं जयगोविन्द शास्त्री
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें