बृश्चिक राशि- तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू ( आठवीं राशि )2018
इस राशि वालों के लिए वर्षपर्यंत शनि की उतरती शाढ़ेसाती का सकारात्मक प्रभाव रहेगा, गोचर की तुलना में वर्ष के आरम्भ से शनि, सूर्य
और शुक्र राशि से द्वितीय धनभाव में बैठे हैं जिनके फलस्वरूप आपको स्वास्थय सम्बन्धी परेशानी और पारिवारिक कलह का सामना करना
पड़ेगा | आपनी वाणी का प्रयोग बहुत सोच-समझकर करें क्योंकि, यही योग आपके लिए आकस्मिक धन प्राप्ति के योग भी बनायेगा | गुरु
व्यय भाव में बैठना तीर्थ यात्रायें और सामाजिक कार्यों में अधिक खर्च करायेगा | व्यापारिक वर्ग के लिए वर्ष बेहतरीन रहेगा किन्तु आपके
व्यापार में ईमानदारी और पारदर्शिता अधिक रहनी चाहिए, यदि कोई नया कार्य-व्यापार आरम्भ करना चाहें या नया अनुबंध करना चाहें तो
वर्ष अच्छा परिणाम देगा| विद्यार्थी वर्ग अथवा शिक्षा-प्रतियोगिता में बैठने वालों के लिए कठिन परीक्षा लेने वाला रहेगा | राजनीतिज्ञ एवं
प्रशासनिक वर्ग अपनी कुशल रणनीति तथा वाक्चातुर्यता के बल पर आप बिषम हालात पर भी नियंत्रण पा लेंगें वर्षपर्यंत आपकी सफलता
का ग्राफ 74 प्रतिशत रहेगा |
शुभअंक 9, किसी भी माह की माह की 18 और 27 तारीखें अधिक सुखद परिणामों वाली रहेंगी |
शुभदिन मंगलवार, गुरुवार एवं रविवार | शुभरंग लाल, केसरिया, गुलाबी, पीला, श्वेत | शुभरत्न मोती, माणिक, मूंगा, पुखराज |
स्वास्थ्य- हार्ट, किडनी, पेट के रोग, मधुमेह एवं स्वांस सम्बंधी रोंगो से बचें |
करियर- प्रबंधन, रचनात्मक कार्य, लेखन, प्रकाशन संपादन, शिक्षण कार्य, सेना, पुलिस तथा इंजीनियरिंग के सेक्टर्स बेहतर |
जब आप मुस्करा उठेंगे- मई-जून के महीने में अतिशुभ गोचर आपकी कामयाबियों का ग्राफ ऊँचा कर देंगे इस अवधि के मध्य आपके द्वारा
लिए गये निर्णय एवं किये कार्य आपकी सामाजिक प्रभुता-प्रतिष्ठा बढ़ायेंगे | मित्रों सम्बंधियों से मिलने वाला सम्मान आपको मुस्कराने पर
विवश कर देगा |
जनवरी- प्रभाव एवं पराक्रम वृद्धि, महान-वाहन का सुख, साहसिक निर्णय सुखद, रुका हुआ धन वापस आयेगा |
फरवरी- पारिवारिक कलह एवं आपसी मतभेद ने मानसिक पीड़ा, किन्तु कामयाबियों का सिलसिला चलता रहेगा |
मार्च- शीर्ष अधिकारियों से संबंध मजबूत रहेंगे, यात्रा देशाटन पर व्यय, क्रोध या उत्तेजना में गलत निर्णय से बचें |
अप्रैल- जमीन-जायदाद सम्बन्धी लाभ, कार्य व्यापर एवं नौकरी में पदोन्नति, कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजयश्री |
मई- शिक्षा प्रतियोगिता में बेहतरीन सफलता, गुप्तशत्रु परास्त होंगे, विवादित मामलों का निपटारा आपके पक्ष में |
जून- प्रेम प्रसंगों में मनमुटाव, विवाह सम्बन्धी वार्ता सफल रहेगी, मातापिता के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें |
जुलाई- कार्य-व्यापार में बेहतरीन कामयाबी किन्तु दाम्पत्य जीवन में कटुता, रोमांस के मामलों में समय नष्ट न करें |
अगस्त- राशि स्वामी मंगल वक्री अतः भावनाओं अथवा जल्दबाजी में निर्णय न लें, आर्थिक तंगी और कार्य बाधा |
सितंबर- गोचर में सुधार से प्रतियोगिता में सफलता समय अनुकूल, नये कार्य-व्यापार अथवा अनुबंध का श्रीगणेश |
अक्टूबर- बृहस्पति के आपकी राशि में आने से सभी बिगड़े कार्य बनेंगे, मांगलिक कार्यों का सुअवसर-संतान सुख |
नवंबर- कार्य-व्यापार में उन्नति एवं नौकरी में पदोन्नति मिलेगी, विद्यार्थी एवं व्यापारी वर्ग में लिए समय अनुकूल |
दिसंबर- पराक्रम एवं मान-सम्मान में वृद्धि, विदेश यात्रा और देशाटन का आनंद मिलेगा, भौतिक वस्तुओं की प्राप्ति |
उपाय वर्षपर्यंत मंगलवार का व्रत एवं शहद से श्रीरुद्राभिषेक करने से कामयाबियों का ग्राफ और ऊँचा रहेगा |
पं जयगोविन्द शास्त्री
इस राशि वालों के लिए वर्षपर्यंत शनि की उतरती शाढ़ेसाती का सकारात्मक प्रभाव रहेगा, गोचर की तुलना में वर्ष के आरम्भ से शनि, सूर्य
और शुक्र राशि से द्वितीय धनभाव में बैठे हैं जिनके फलस्वरूप आपको स्वास्थय सम्बन्धी परेशानी और पारिवारिक कलह का सामना करना
पड़ेगा | आपनी वाणी का प्रयोग बहुत सोच-समझकर करें क्योंकि, यही योग आपके लिए आकस्मिक धन प्राप्ति के योग भी बनायेगा | गुरु
व्यय भाव में बैठना तीर्थ यात्रायें और सामाजिक कार्यों में अधिक खर्च करायेगा | व्यापारिक वर्ग के लिए वर्ष बेहतरीन रहेगा किन्तु आपके
व्यापार में ईमानदारी और पारदर्शिता अधिक रहनी चाहिए, यदि कोई नया कार्य-व्यापार आरम्भ करना चाहें या नया अनुबंध करना चाहें तो
वर्ष अच्छा परिणाम देगा| विद्यार्थी वर्ग अथवा शिक्षा-प्रतियोगिता में बैठने वालों के लिए कठिन परीक्षा लेने वाला रहेगा | राजनीतिज्ञ एवं
प्रशासनिक वर्ग अपनी कुशल रणनीति तथा वाक्चातुर्यता के बल पर आप बिषम हालात पर भी नियंत्रण पा लेंगें वर्षपर्यंत आपकी सफलता
का ग्राफ 74 प्रतिशत रहेगा |
शुभअंक 9, किसी भी माह की माह की 18 और 27 तारीखें अधिक सुखद परिणामों वाली रहेंगी |
शुभदिन मंगलवार, गुरुवार एवं रविवार | शुभरंग लाल, केसरिया, गुलाबी, पीला, श्वेत | शुभरत्न मोती, माणिक, मूंगा, पुखराज |
स्वास्थ्य- हार्ट, किडनी, पेट के रोग, मधुमेह एवं स्वांस सम्बंधी रोंगो से बचें |
करियर- प्रबंधन, रचनात्मक कार्य, लेखन, प्रकाशन संपादन, शिक्षण कार्य, सेना, पुलिस तथा इंजीनियरिंग के सेक्टर्स बेहतर |
जब आप मुस्करा उठेंगे- मई-जून के महीने में अतिशुभ गोचर आपकी कामयाबियों का ग्राफ ऊँचा कर देंगे इस अवधि के मध्य आपके द्वारा
लिए गये निर्णय एवं किये कार्य आपकी सामाजिक प्रभुता-प्रतिष्ठा बढ़ायेंगे | मित्रों सम्बंधियों से मिलने वाला सम्मान आपको मुस्कराने पर
विवश कर देगा |
जनवरी- प्रभाव एवं पराक्रम वृद्धि, महान-वाहन का सुख, साहसिक निर्णय सुखद, रुका हुआ धन वापस आयेगा |
फरवरी- पारिवारिक कलह एवं आपसी मतभेद ने मानसिक पीड़ा, किन्तु कामयाबियों का सिलसिला चलता रहेगा |
मार्च- शीर्ष अधिकारियों से संबंध मजबूत रहेंगे, यात्रा देशाटन पर व्यय, क्रोध या उत्तेजना में गलत निर्णय से बचें |
अप्रैल- जमीन-जायदाद सम्बन्धी लाभ, कार्य व्यापर एवं नौकरी में पदोन्नति, कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजयश्री |
मई- शिक्षा प्रतियोगिता में बेहतरीन सफलता, गुप्तशत्रु परास्त होंगे, विवादित मामलों का निपटारा आपके पक्ष में |
जून- प्रेम प्रसंगों में मनमुटाव, विवाह सम्बन्धी वार्ता सफल रहेगी, मातापिता के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें |
जुलाई- कार्य-व्यापार में बेहतरीन कामयाबी किन्तु दाम्पत्य जीवन में कटुता, रोमांस के मामलों में समय नष्ट न करें |
अगस्त- राशि स्वामी मंगल वक्री अतः भावनाओं अथवा जल्दबाजी में निर्णय न लें, आर्थिक तंगी और कार्य बाधा |
सितंबर- गोचर में सुधार से प्रतियोगिता में सफलता समय अनुकूल, नये कार्य-व्यापार अथवा अनुबंध का श्रीगणेश |
अक्टूबर- बृहस्पति के आपकी राशि में आने से सभी बिगड़े कार्य बनेंगे, मांगलिक कार्यों का सुअवसर-संतान सुख |
नवंबर- कार्य-व्यापार में उन्नति एवं नौकरी में पदोन्नति मिलेगी, विद्यार्थी एवं व्यापारी वर्ग में लिए समय अनुकूल |
दिसंबर- पराक्रम एवं मान-सम्मान में वृद्धि, विदेश यात्रा और देशाटन का आनंद मिलेगा, भौतिक वस्तुओं की प्राप्ति |
उपाय वर्षपर्यंत मंगलवार का व्रत एवं शहद से श्रीरुद्राभिषेक करने से कामयाबियों का ग्राफ और ऊँचा रहेगा |
पं जयगोविन्द शास्त्री
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें