गुरुवार, 14 मई 2020

सूर्य के बृषभ राशि में प्रवेश के साथ ही गर्मी का युवाकाल आरम्भ

सूर्यदेव अपनी उच्चराशि मेष की यात्रा समाप्त करके 14 मई को शायं  05 बजकर 14 बृषभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं | इनके बृषभ राशि में प्रवेश के साथ ही
ग्रीष्मऋतु की युवावस्था आरम्भ हो जायेगी और 24 मई की मध्य रात्रि पश्च्यात इनके रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही
गर्मी का चरम 'नौतपा' भी आरम्भ हो जायेगा | इनकी तपिश के परिणामस्वरुप मानसून बनने की प्रक्रिया का शुभारम्भ भी हो जाएगा |
शास्त्र कहते है कि केवल सूर्य की ही आराधना से सभी ग्रहदोषों से मुक्ति मिलती है | प्रत्यक्ष देवता सूर्य और चन्द्र में दोनों में ही पूर्व के
जन्मों के पाप शमन करने शक्ति रहती है | 'पूर्व जन्म कृतं पापं व्याधि रूपेण जायते' अर्थात पूर्व के जन्मों में किया गया पाप रोग के रूप में
उत्पन्न होता है | इन्हें अर्घ्य देकर और प्रणाम करके ही प्राणी भवसागर से मुक्त हो जाता है | जैसे रत्नों का आश्रय मेरुपर्वत, आश्चर्यों का
आश्रय आकाश, तीर्थों का आश्रय गंगा हैं उसी प्रकार सभी देवाताओं के आश्रय भगवान सूर्य हैं | देवगण भी भगवान सूर्य की ही आराधना
करते हैं | इस चराचर जगत में सभी प्राणियों के ह्रदय के ही सूर्य का निवास है यही जगतात्मा हैं | इनके बृषभ राशि में प्रवेश का सभी बारह
राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं |

मेष राशि- राशि से द्वितीयभाव में सूर्य का गोचर स्वास्थ्य की दृष्टि से कुछ प्रतिकूल रहेगा, विशेषकर के दाहिनी आंख से संबंधित समस्या से सावधान
रहना पड़ेगा, अग्नि, विष तथा दवाओं के रिएक्शन से भी बचना पड़ेगा कार्यक्षेत्र में षड्यंत्र का शिकार होने से बचें | परिवार में विघटन न पैदा होने दें |
कठोर वाणी का प्रयोग करने से बचें, ज़िद और आवेश पर नियंत्रण रखें | किसी महंगी वस्तु का क्रय करेंगे |
वृषभ राशि- आपकी राशि पर सूर्य, बुध और शुक्र का गोचर मिलाजुला फल देगा, हो सकता है शारीरिक पीड़ा से आपको परेशानी भी हो, शरीर में कैल्शियम
की कमी ना होने दें | दैनिक व्यापारियों के लिए समय अपेक्षाकृत अनुकूल है | विद्यार्थियों के लिए शिक्षा-प्रतियोगिता में अच्छी सफलता हासिल करने के
योग | शोधपरक एवं रचनात्मक कार्यों में अच्छी सफलता के साथ-साथ सम्मान भी हासिल होगा |
मिथुन राशि- राशि से बारहवें भाव में सूर्य का गोचर अत्यधिक व्यय करवाएगा, बाई आंख से संबंधित समस्या आ सकती है इसका ध्यान रखें | यात्रा
सावधानी पूर्वक करें | किसी अप्रिय समाचार से मन दुखी रहेगा, परिवार के बड़े सदस्यों से मतभेद ना पैदा होने दें | सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर
हिस्सा लेंगे और दान पुण्य भी करेंगे | विदेशी कंपनियों में सर्विस हेतु आवेदन करना लाभदायक रहेगा |
कर्क राशि- राशि से लाभभाव में सूर्य का गोचर सभी विषम परिस्थितियों से छुटकारा दिलाएगा | कोर्ट कचहरी के मामलों में भी निर्णय आपके पक्ष में
आने के संकेत | परिवार के वरिष्ठ सदस्यों विशेषकर के बड़े भाइयों से मतभेद ना पैदा होने दें | उच्चाधिकारियों से भी मधुर संबंध बनाकर रखेंगे, तो
कार्य बाधाओं से मुक्ति मिलेगी | आपके द्वारा लिए गए निर्णय एवं किए गए कार्यों की सराहना भी होगी |
सिंह राशि- राशि से दशमभाव में सूर्य का गोचर आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है, कार्य व्यापार में उन्नति के साथ-साथ पद और गरिमा की
भी वृद्धि होगी सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी | आपके कुशल नेतृत्व को देखते हुए कार्यभार में भी बढ़ोतरी की जाएगी | नौकरी में स्थान परिवर्तन अथवा
नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने का उपयुक्त समय | मकान वाहन के क्रय से संबंधित संकल्प पूर्ण होंगे |
कन्या राशि- राशि से भाग्यभाव में सूर्य, बुध और शुक्र का रहना किसी वरदान से कम नहीं है किंतु, कई बार आपका कार्य होते होते भी रुक जाया करेगा
इसलिए कोई भी कार्य या योजना जब तक पूर्ण न कर लें उसे सार्वजनिक ना करें | लोग आप को नीचा दिखाने की अथवा आपके खिलाफ षड्यंत्र रचने की
पूरी कोशिश करेंगे, सावधान रहें | विदेशी कंपनियों में नौकरी के लिए आवेदन करने का अच्छा समय |
तुला राशि- राशि से अष्टमभाव में तीन ग्रहों का होना आपको महाप्रतापी बनाएगा, अपने कठिन परिश्रम एवं कठोर निर्णय लेने के कारण आपका मान
सम्मान और यश बढ़ेगा किंतु इसी से आपके गुप्त शत्रु ही पैदा होंगे | प्रयास करें कि कार्य संपन्न करें और विवादों से दूर रहते हुए सीधे अपने निवास
स्थान पर आएं | स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहे अग्नि, विष तथा दवाओं के  रिएक्शन से बचें |
वृश्चिक राशि- राशि से सप्तम भाव में सूर्य का गोचर दैनिक व्यापारियों के लिए तो उत्तम रहेगा किंतु, ससुराल पक्ष से रिश्तो में कुछ कड़वाहट आने
के संकेत | विवाह संबंधित वार्ता सफल रहेगी | केंद्र अथवा राज्य सरकार के प्रमुख प्रतिष्ठानों से संबंधित कोई कार्य रुका हो तो उसे संपन्न कराएं,
सफलता मिलेगी |माता पिता के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें, अधिकारियों से मतभेद न पनपने दें |
धनु राशि- राशि से शत्रुभाव में सूर्य का गोचर आपको विषम परिस्थितियों से लड़ने में मदद करेगा, शत्रु परास्त होंगे और कोर्ट कचहरी के मामले में
निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत | ननिहाल पक्ष से रिश्तो में कड़वाहट आ सकती है इसे बढ़ने दें | अत्यधिक भागदौड़ और खर्च के कारण कुछ
मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा अपने इष्ट बंधुओं अथवा मित्रों से अशुभ समाचार के योग |
मकर राशि- राशि से पंचमभाव में सूर्य का गोचर और साथ ही बुध तथा शुक्र की उपस्थिति संतान संबंधी चिंता से मुक्ति दिलाएगी यहांतक कि,
नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग हैं | प्रेम संबंधी मामलों में मतभेद के संकेत | शोधपरक कार्यों में लगे प्रतियोगी छात्रों
के लिए यह समय और बेहतर है | व्यापारिक वर्ग के लिए समय अनुकूल है रुका हुआ धन आएगा आय के स्रोत बढ़ेंगे |
कुंभ राशि- राशि से चतुर्थभाव में सूर्य का गोचर मिलाजुला फल देगा | पारिवारिक कलह के कारण मानसिक अशांति का सामना करना पड़ सकता है |
माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें | वाहन क्रय करने के सपने में भी कुछ बाधा आ सकती है इसे ग्रह योग समझकर परेशान ना हो | मित्रों से
कुछ निराशा हाथ लगेगी इस अवधि के मध्य अधिक कर्ज के लेन-देन से बचें, अन्यथा दिये गए धन की वापसी में संदेह |
मीन राशि- राशि से पराक्रम भाव में सूर्य का गोचर आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है | साहस और पराक्रम की वृद्धि तो होगी ही ऊर्जा शक्ति
की भी अधिकता रहेगी जिसके कारण विषम हालात पर भी नियंत्रण पा लेंगे | आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी किंतु परिवार के सदस्यों
से मतभेद न पैदा होने दें | विदेशी कंपनियों में सर्विस हेतु आवेदन अथवा विदेशी नागरिकता के लिए वीजा आवेदन करना शुभ रहेगा |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें