मंगल का मकर में प्रवेश और शनि के साथ उनकी युति
महान ग्रह मंगल 22 मार्च की रात्रि 10 बजकर 06 मिनट पर धनु राशि की यात्रा संपन्न करके अपनी उच्चराशि मकर में प्रवेश करेंगे, जहां ये पहले
से ही विराजमान शनिदेव के साथ युति करेंगे | मकर राशि में ये 04 मई की की रात्रि 08 बजकर बजकर 37 मिनट तक रहने के पश्च्यात कुंभ राशि
में प्रवेश करेंगे | मकर राशि शनिदेव की अपनी राशि है और मंगल की उच्चराशि है अतः यह संयोग कम विनाशक सिद्ध होगा फिर भी शनि-मंगल की
इस युति का सभी बारह राशियों पर कैसा प्रभाव रहेगा इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं |
मेष राशि- राशि से दशम भाव में मंगल का उच्चराशिगत होना आपके लिए तरह-तरह की कामयाबी दिलाएगा विशेष करके नौकरी में पदोन्नति एवं
नए अनुबंध की प्राप्ति के भी योग बनाएगा किंतु स्वभाव पर इन की नीच दृष्टि के प्रभाव स्वरूप पारिवारिक कलह से मानसिक पीड़ा बढ़ सकती है |
माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, भूमि भवन एवं अचल संपत्ति का योग, सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी एवं कार्यक्षेत्र का विस्तार भी होगा |
वृषभ राशि- राशि से भाग्यभाव में उच्चराशिगत मंगल कई तरह के अप्रत्याशित परिणाम दिलाएगा, विदेश यात्रा अथवा विदेशी व्यक्तियों से संपर्क बढ़ेगा
किंतु ध्यान रहे आपकी राशि के लिए मंगल नुकसानदेय भी हो सकते हैं | इस अवधि के मध्य सभी निर्णय दिल की बजाए दिमाग से लें | पराक्रम
की वृद्धि तो होगी किंतु, परिवार के बड़े सदस्यों अथवा बड़े भाइयों से मतभेद न पैदा होने दें | झगड़े विवाद से बचें, यात्रा सावधानीपूर्वक करें |
मिथुन राशि- राशि से अष्टमभाव में उच्चराशिगत मंगल आपको प्रतापी एवं आक्रामक बनाएंगे फिर भी, कार्यक्षेत्र में झगड़े विवाद से बचें | स्वास्थ्य
का ध्यान रखें वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं दुर्घटना से बचें | कोर्ट कचहरी के मामले बाहर ही सुलझा लें तो बेहतर रहेगा | इनकी नीच दृष्टि धनभाव
पर पड़ रही है जिसके परिणामस्वरूप अप्रत्याशित रुप से धन हानि की संभावना भी बनती है अतः लेन-देन के मामलों में भी सावधानी बरतें |
कर्क राशि- राशि से सप्तमभाव में उच्चराशिगत मंगल आपके लिए कई मायनों में किसी वरदान से कम नहीं है किंतु यह भी संभावना बनती है कि
शादी- विवाह से संबंधित मामलों में विलंब हो | दैनिक व्यापार से अधिक लाभ होगा | इनका शुभ प्रभाव आपके कार्य क्षेत्र का विकास करेगा सामाजिक
प्रतिष्ठा बढ़ेगी नौकरी में पदोन्नति एवं नए अनुबंध की प्राप्ति के भी योग बनेंगे, आपको चाहिए कि मंगल के इस गोचर का भरपूर लाभ उठाएं |
सिंह राशि- राशि से छठे शत्रुभाव में उच्चराशिगत मंगल आपके विरोधियों का पूर्णतः शमन कर देंगे | कोर्ट कचहरी के मामले भी आपके पक्ष में आने
के संकेत | इस अवधि के मध्य केंद्र अथवा राज्य सरकार से संबंधित रुके हुए आपके कार्यों का निपटारा होगा | नौकरी में उन्नति एवं नए अनुबंध की
प्राप्ति के भी योग, उच्चाधिकारियों से मधुर संबंध बनाकर रखें और जबतक अपनी योजनाएं पूर्ण न हो जाए उसे सार्वजनिक न करें |
कन्या राशि- राशि से पंचमभाव में मंगल शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता देंगे, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विद्यार्थियों के लिए तो यह गोचर किसी
वरदान से कम नहीं है, शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता हासिल होगी | संतान संबंधी चिंता से मुक्ति मिलेगी, नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं
प्रादुर्भाव के योग बन रहे हैं | सरकारी सर्विस हेतु आवेदन करने का बेहतर अवसर, अपनी जिद और आवेश पर नियंत्रण रखते हुए आगे बढ़ें |
तुला राशि- राशि से चतुर्थ भाव में मारकेश मंगल का गोचर आपके लिए मिलाजुला फल देने वाला सिद्ध होगा | कार्य व्यापार में भी स्थितियां सामान्य रहेंगी पारिवारिक कलह एवं मानसिक अशांति से आप कहीं न कहीं अपने आपको परेशान महसूस करेंगे | माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए परिवार में
विघटन न होने दें | इन सबके बावजूद भूमि भवन एवं वाहन के सुख प्राप्ति का योग बन रहा है यात्रा के समय सामान चोरी होने से बचाएं |
वृश्चिक राशि- राशि से पराक्रम भाव में उच्चराशिगत मंगल आपके लिए बेहतरीन सफलता लेकर आ रहे हैं साहस एवं पराक्रम की वृद्धि होगी और इसी के
बलपर आप विषम हालात को भी सामान्य कर लेंगे | मान सम्मान और सामाजिक प्रतिष्ठा तो बढ़ेगी ही विदेश यात्रा एवं देशाटन का लाभ मिलेगा, यहांतक
कि किसी अन्य देश की नागरिकता के लिए वीजा आदि के लिए आवेदन करना चाह रहे हों तो गोचर अच्छी सफलता के संकेत दे रहा है |
धनु राशि- राशि से धनभाव में मंगल का गोचर कुछ पारिवारिक कलह तो दे सकता है किंतु आर्थिक पक्ष बहुत मजबूत करेगा कहीं से रुका हुआ धन आएगा,
और आकस्मिक धन प्राप्ति के योग भी बनेंगे | नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो अथवा स्थान परिवर्तन हेतु प्रयास करना हो तो यह अवसर अच्छा रहेगा स्वास्थ्य का ध्यान रखें और यात्रा सावधानीपूर्वक करें | बेहतर रहेगा कि कार्य क्षेत्र से कार्य निपटाए और सीधे घर आएं |
मकर राशि- आपकी राशि में पहले से ही विद्यमान शनिदेव के साथ मंगल का आगमन कई अप्रत्याशित परिणाम देगा | आप कोई भी बड़े से बड़ा निर्णय भावनाओं में बहकर न लें झगड़े विवाद से बचें | कार्यव्यापार की दृष्टि से यह युति बेहतरीन सिद्ध होगी | स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सतर्क रहें, वाहन सावधानी
पूर्वक चलाएं | जमीन जायदाद से जुड़े हुए मामलों का निपटारा होगा और कोर्ट कचहरी के मामले आपके पक्ष में आने के संकेत |
कुंभ राशि- राशि से व्ययभाव में उच्च राशि का मंगल का जाना अत्यधिक यात्राएं तो कराएगा ही, साथ ही आर्थिक तंगी भी ला सकता है इसलिए अपव्यय
से बचें | कोर्ट कचहरी के मामले भी बाहर ही सुलझा लें तो बेहतर रहेगा | अपनी जिद एवं आवेश पर नियंत्रण रखते हुए कार्य करेंगे तो सफलता वृद्धि होगी
अन्यथा तनाव अधिक रहेगा जिसके फलस्वरूप आपका स्वास्थ्य प्रभावित होगा | अधिक के कर्ज़ के लेन-देन से बचें |
मीन राशि- राशि से लाभभाव में उच्चराशि गत मंगल आपके सभी अरिष्टों का शमन करेंगे, इसलिए यदि आप अपनी योजनाओं को सही रूप से चलाएंगे
तो पिछले दिनों के हुए नुकसान की भरपाई हो जाएगी इन सबके बावजूद बड़े भाइयों से मतभेद बढ़ सकता है इसे ग्रह योग समझकर तूल न दें | व्यापारिक
वर्ग के लिए यह गोचर और भी बेहतर रहेगा विद्यार्थियों को शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता के योग, नौकरी के लिए आवेदन करें |
महान ग्रह मंगल 22 मार्च की रात्रि 10 बजकर 06 मिनट पर धनु राशि की यात्रा संपन्न करके अपनी उच्चराशि मकर में प्रवेश करेंगे, जहां ये पहले
से ही विराजमान शनिदेव के साथ युति करेंगे | मकर राशि में ये 04 मई की की रात्रि 08 बजकर बजकर 37 मिनट तक रहने के पश्च्यात कुंभ राशि
में प्रवेश करेंगे | मकर राशि शनिदेव की अपनी राशि है और मंगल की उच्चराशि है अतः यह संयोग कम विनाशक सिद्ध होगा फिर भी शनि-मंगल की
इस युति का सभी बारह राशियों पर कैसा प्रभाव रहेगा इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं |
मेष राशि- राशि से दशम भाव में मंगल का उच्चराशिगत होना आपके लिए तरह-तरह की कामयाबी दिलाएगा विशेष करके नौकरी में पदोन्नति एवं
नए अनुबंध की प्राप्ति के भी योग बनाएगा किंतु स्वभाव पर इन की नीच दृष्टि के प्रभाव स्वरूप पारिवारिक कलह से मानसिक पीड़ा बढ़ सकती है |
माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, भूमि भवन एवं अचल संपत्ति का योग, सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी एवं कार्यक्षेत्र का विस्तार भी होगा |
वृषभ राशि- राशि से भाग्यभाव में उच्चराशिगत मंगल कई तरह के अप्रत्याशित परिणाम दिलाएगा, विदेश यात्रा अथवा विदेशी व्यक्तियों से संपर्क बढ़ेगा
किंतु ध्यान रहे आपकी राशि के लिए मंगल नुकसानदेय भी हो सकते हैं | इस अवधि के मध्य सभी निर्णय दिल की बजाए दिमाग से लें | पराक्रम
की वृद्धि तो होगी किंतु, परिवार के बड़े सदस्यों अथवा बड़े भाइयों से मतभेद न पैदा होने दें | झगड़े विवाद से बचें, यात्रा सावधानीपूर्वक करें |
मिथुन राशि- राशि से अष्टमभाव में उच्चराशिगत मंगल आपको प्रतापी एवं आक्रामक बनाएंगे फिर भी, कार्यक्षेत्र में झगड़े विवाद से बचें | स्वास्थ्य
का ध्यान रखें वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं दुर्घटना से बचें | कोर्ट कचहरी के मामले बाहर ही सुलझा लें तो बेहतर रहेगा | इनकी नीच दृष्टि धनभाव
पर पड़ रही है जिसके परिणामस्वरूप अप्रत्याशित रुप से धन हानि की संभावना भी बनती है अतः लेन-देन के मामलों में भी सावधानी बरतें |
कर्क राशि- राशि से सप्तमभाव में उच्चराशिगत मंगल आपके लिए कई मायनों में किसी वरदान से कम नहीं है किंतु यह भी संभावना बनती है कि
शादी- विवाह से संबंधित मामलों में विलंब हो | दैनिक व्यापार से अधिक लाभ होगा | इनका शुभ प्रभाव आपके कार्य क्षेत्र का विकास करेगा सामाजिक
प्रतिष्ठा बढ़ेगी नौकरी में पदोन्नति एवं नए अनुबंध की प्राप्ति के भी योग बनेंगे, आपको चाहिए कि मंगल के इस गोचर का भरपूर लाभ उठाएं |
सिंह राशि- राशि से छठे शत्रुभाव में उच्चराशिगत मंगल आपके विरोधियों का पूर्णतः शमन कर देंगे | कोर्ट कचहरी के मामले भी आपके पक्ष में आने
के संकेत | इस अवधि के मध्य केंद्र अथवा राज्य सरकार से संबंधित रुके हुए आपके कार्यों का निपटारा होगा | नौकरी में उन्नति एवं नए अनुबंध की
प्राप्ति के भी योग, उच्चाधिकारियों से मधुर संबंध बनाकर रखें और जबतक अपनी योजनाएं पूर्ण न हो जाए उसे सार्वजनिक न करें |
कन्या राशि- राशि से पंचमभाव में मंगल शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता देंगे, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विद्यार्थियों के लिए तो यह गोचर किसी
वरदान से कम नहीं है, शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता हासिल होगी | संतान संबंधी चिंता से मुक्ति मिलेगी, नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं
प्रादुर्भाव के योग बन रहे हैं | सरकारी सर्विस हेतु आवेदन करने का बेहतर अवसर, अपनी जिद और आवेश पर नियंत्रण रखते हुए आगे बढ़ें |
तुला राशि- राशि से चतुर्थ भाव में मारकेश मंगल का गोचर आपके लिए मिलाजुला फल देने वाला सिद्ध होगा | कार्य व्यापार में भी स्थितियां सामान्य रहेंगी पारिवारिक कलह एवं मानसिक अशांति से आप कहीं न कहीं अपने आपको परेशान महसूस करेंगे | माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए परिवार में
विघटन न होने दें | इन सबके बावजूद भूमि भवन एवं वाहन के सुख प्राप्ति का योग बन रहा है यात्रा के समय सामान चोरी होने से बचाएं |
वृश्चिक राशि- राशि से पराक्रम भाव में उच्चराशिगत मंगल आपके लिए बेहतरीन सफलता लेकर आ रहे हैं साहस एवं पराक्रम की वृद्धि होगी और इसी के
बलपर आप विषम हालात को भी सामान्य कर लेंगे | मान सम्मान और सामाजिक प्रतिष्ठा तो बढ़ेगी ही विदेश यात्रा एवं देशाटन का लाभ मिलेगा, यहांतक
कि किसी अन्य देश की नागरिकता के लिए वीजा आदि के लिए आवेदन करना चाह रहे हों तो गोचर अच्छी सफलता के संकेत दे रहा है |
धनु राशि- राशि से धनभाव में मंगल का गोचर कुछ पारिवारिक कलह तो दे सकता है किंतु आर्थिक पक्ष बहुत मजबूत करेगा कहीं से रुका हुआ धन आएगा,
और आकस्मिक धन प्राप्ति के योग भी बनेंगे | नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो अथवा स्थान परिवर्तन हेतु प्रयास करना हो तो यह अवसर अच्छा रहेगा स्वास्थ्य का ध्यान रखें और यात्रा सावधानीपूर्वक करें | बेहतर रहेगा कि कार्य क्षेत्र से कार्य निपटाए और सीधे घर आएं |
मकर राशि- आपकी राशि में पहले से ही विद्यमान शनिदेव के साथ मंगल का आगमन कई अप्रत्याशित परिणाम देगा | आप कोई भी बड़े से बड़ा निर्णय भावनाओं में बहकर न लें झगड़े विवाद से बचें | कार्यव्यापार की दृष्टि से यह युति बेहतरीन सिद्ध होगी | स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सतर्क रहें, वाहन सावधानी
पूर्वक चलाएं | जमीन जायदाद से जुड़े हुए मामलों का निपटारा होगा और कोर्ट कचहरी के मामले आपके पक्ष में आने के संकेत |
कुंभ राशि- राशि से व्ययभाव में उच्च राशि का मंगल का जाना अत्यधिक यात्राएं तो कराएगा ही, साथ ही आर्थिक तंगी भी ला सकता है इसलिए अपव्यय
से बचें | कोर्ट कचहरी के मामले भी बाहर ही सुलझा लें तो बेहतर रहेगा | अपनी जिद एवं आवेश पर नियंत्रण रखते हुए कार्य करेंगे तो सफलता वृद्धि होगी
अन्यथा तनाव अधिक रहेगा जिसके फलस्वरूप आपका स्वास्थ्य प्रभावित होगा | अधिक के कर्ज़ के लेन-देन से बचें |
मीन राशि- राशि से लाभभाव में उच्चराशि गत मंगल आपके सभी अरिष्टों का शमन करेंगे, इसलिए यदि आप अपनी योजनाओं को सही रूप से चलाएंगे
तो पिछले दिनों के हुए नुकसान की भरपाई हो जाएगी इन सबके बावजूद बड़े भाइयों से मतभेद बढ़ सकता है इसे ग्रह योग समझकर तूल न दें | व्यापारिक
वर्ग के लिए यह गोचर और भी बेहतर रहेगा विद्यार्थियों को शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता के योग, नौकरी के लिए आवेदन करें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें