बुधवार, 2 जनवरी 2013


कैसा रहेगा नया साल आप के लिए बृषभ राशि ( दूसरी राशि )


 !! कैसा रहेगा नयावर्ष आपके लिए बृषभ राशि ( दूसरी राशि ) ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो !
वर्ष आरम्भ से ही आप की राशि पर स्वामी शुक्र की स्वगृही दृष्टि मान-सम्मान की वृद्धि तो कराएगी ही साथ ही गुरु और केतु की युति कार्य बाधा के 
साथ-साथ किसी बड़ी कामयाबी की ओर इशारा कर रही है जून से गोचर ग्रहों में भारी परिवर्तन आपके लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराएगा !
इसी के परिणाम स्वरूप शत्रु परास्त होंगे मुकदमों में विजय श्री मिलेगी ! प्रयास करें कि कर्ज न लेना पड़े ! सामजिक और न्यायपूर्ण कार्यों में बढ़-चढ़
 हिस्सा लेंगे ! वर्षपर्यंत अच्छे-अच्छे समाचारों से मन प्रसन्न रहेगा ! विद्यार्थी वर्ग का कठिन इम्तहान होगा अतः पढाई मे और समय दें !
शुभ अंक - ५, ६, ८ ! शुभ रंग - हरा, नीला, स्वेत, क्रीम, फिरोजी ! शुभ दिन - बुधवार, शुक्रवार, शनिवार ! शुभ रत्न हीरा, पन्ना, और नीलम है !
स्वास्थ्य - सालभर बीच-बीच में आप को गैस, पाचन तन्त्र, स्नायुविक विकार और नेत्र विकार से बचाना होगा ! 
करियर - इसवर्ष सरकारी नौकरी हेतु आवेदन अवश्य, ट्रेडिंग का व्यापार, विलासिता, समुद्री वस्तुओं का व्यापार, खाद्य पदार्थ, होटल, एवियशन सिनेमा और आभूषणों का व्यापार अथवा इन क्षेत्रों से सम्बंधित सेक्टर्स में अपनी किस्मत आजमायें ! 
इस राशि की करीना कपूर के लिए नया वर्ष बड़ी खुश-खबरी वाला रहेगा ! संतान प्राप्ति अथवा प्रादुर्भाव का योग है ! जून से नई भूमिका का सूत्रपात होगा ! 
जनवरी - हरतरफ से लाभ एवं मकान-वाहन का सुख, सरकारी नौकरी का योग, मुकदमों में सफलता हासिल होगी ! 
फ़रवरी - साहसिक निर्णय सफलता और सम्मान देगा ! दूरदेश की यात्रा होगी ! रोमांस में अधिकव्यय होता रहेगा !
मार्च - व्यापार-रोजगार से लाभ, नए प्रेम प्रसंग की शुरुआत होगी, प्रसाशन आप की मदद करेगा !
अप्रैल - शोधपरक एवं आविष्कारक क्षेत्रों में तरक्की, शत्रु परास्त होंगें ! विदेशयात्रा का योग बनेगा !
मई - यात्राओं एवं मांगलिक कार्यों में अधिक खर्च होगा, दूरदेश के मित्र आपकी अधिक मदद करेंगे, शुभ समाचार मिलेगा !
जून - जिद-आवेश पर काबू रखें, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें ! विद्यार्थी वर्ग प्रतियोगिता में सफल होंगें !
जुलाई - परिवार में मेहमान बढेंगें, मांगलिक कार्यों पर खर्च बढ़ेगा ! नेत्र विकार से बचें !
अगस्त - साहस-पराक्रम की वृद्धि होगी, विपरीत लिंगीय मित्र अधिक सहयोग करेंगें ! पुरस्कार प्राप्ति एवं पदोन्नति के योग !
सितंबर - आर्थिक तंगी होगी गोचर ग्रहों में आया परिवर्तन कठिन परीक्षा लेगा, षडयंत्र का शिकार होने से बचें ! 
अक्टूबर - किसी बाहरी व्यक्ति को अधिक कर्ज देने से बचें, अनुबंध करते समय अधिक जागरूक रहें ! संतान सुख में बृद्धि !
नवंबर - मानसिक कष्ट, परिवार में कलह से परेशानी, वाहन सावधानी पूर्वक चलायें !
दिसंबर - ससुराल पक्ष से मनमुटाव, दाम्पत्य जीवन में कटुता, व्यापार, अग्नि विद्युत और पानी से भय रहेगा !
उपाय - वर्षपर्यंत माता लक्ष्मी की आराधना करना श्री सूक्त-पुरुष सूक्त का पाठ करना आप के लिए अधिक लाभ देगा, छःमुखी रुद्राक्ष धारण करना तथा बेल का वृक्ष लगाना अधिक लाभ देगा ! शनिवार को शिवलिंग पर दही अथवा शहद का लेप करें !
 पं जयगोविन्द शास्त्री 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें