कैसा रहेगा नया वर्ष आप के लिए मिथुन राशि ( तीसरी राशि )
!! कैसा रहेगा यह वर्ष आप के लिए मिथुन राशि, 'का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा, !! ( तीसरी राशि )
मिथुन राशि के जातकों के लिए नया साल कई उपलब्धियों वाला रहेगा विशेष करके नव विवाहित दम्पतियों के लिए तो संतान और शिक्षा के
क्षेत्र में बड़ी कामयाबी दिलाएगा ! वर्ष के आरम्भ से ही शनि और राहू का आपकी राशि के पंचम भाव में आना थोड़ा डर पैदा करेगा किन्तु यह
क्षणिक रहेगा ! जून से गुरु का मिथुन राशि में आगमन तथा पंचम भाव पर ज्ञानवर्धक दृष्टि वरदान की तरह होगी ! इन्हीं की सप्तम भाव
पर भी दृष्टि रहेगी जो शादी-विवाह जैसे मंगालिक कार्य का अवसर बनाएगी साथ ही भाग्य भाव पर दृष्टि धर्म एवं आध्यात्म के क्षेत्र के गहन
जानकारी उपलब्ध कराएगी ! विदेश यात्रा और विदेशी मित्रों से मिलाप लाभप्रद रहेगा ! व्यापारी तथा विद्यार्थी वर्ग के लिए भी साल वरदान की तरह रहेगा ! अक्टूबर से ग्रह गोचर में कुछ परिवर्तन तनाव-थकान देगा इस अवधि के मध्य सावधानी और संयम आवश्यक है !
शुभ अंक - १, ५, ६ है ! शुभ दिन रविवार, बुधवार, शुक्रवार है ! शुभ रत्न पन्ना, हीरा और माणिक रहेगा !
शुभ रंग गुलाबी, हरा, क्रीम, फिरोजी है !
-स्वास्थ्य की दृष्टि से आप को ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है ! लेकिन ह्रदय, गुर्दें, जंघा, और पैर की अँगुलियों को चोट लगाने से बचाएं !
-करियर के लिए बैंक, बीमा, आई टी, लेखन, शिक्षण, वकालत, प्रकाशन, प्रबंधन, ट्रेडिंग, और किसी भी प्रशासनिक क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमायें !
इसराशि की करीना कपूर के साल सन्तान प्राप्ति के योग तो बना ही रहा है साथ ही किसी बड़ी कामयाबी को इशारा कर रहा है ! जुलाई के बाद
परिस्थितियाँ और भी अनुकूल रहेंगी !
जनवरी - मांगलिक कार्यों में खर्च, नौकरी में पदोन्नति, दाम्पत्य जीवन में मधुरता !
फ़रवरी - स्वास्थ्य पर ध्यान, कर्ज लेने से बचें, मान-सम्मान की प्राप्ति का योग !
मार्च - विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई में अधिक समय लागायें ! नये प्रेम प्रसंग बनेंगे, धार्मिक कार्यों में अधिक रूचि !
अप्रैल - केन्र्द अथवा राज्य सरकार के बिभागों में किस्मत आजमायें ! लाभमार्ग प्रसस्त होंगें ! तीर्थ यात्राओं में समय बीतेगा !
मई - कामयाबियों का सिलसिला जारी रहेगा ! रोमांस में अधिक समय बीतेगा ! विदेशयात्रा का योग बनेगा !
जून - हर प्रकार से कामयाबी का योग ! मनचाही सफलता मिलेगी ! शत्रु परास्त होंगे !
जुलाई - मकान-वाहन की प्राप्ति का योग ! घूमने-फिरने में समय बीतेगा ! दुर्घटना से बचें वाहन सावधानी से चलायें !
अगस्त - माह तो अच्छा रहेगा किन्तु षडयंत्र का शिकार होने से बचें ! वाणी पर नियंत्रण रखें ! प्रतियोगिता पर ध्यान दें !
सितंबर - मान-सम्मान की वृद्धि होगी, वाणी पर नियंत्र रखें ! मकान-वाहन का सुख-प्राप्ति का योग !
अक्टूबर - माह कठिन परीक्षा का है, जिद और आवेश पर नियंत्र रखें ! गुप्त शत्रुओं से बचें !
नवंबर - झगडें-विवाद कोर्ट कचहरी के मामले बाहर ही निपटालें तो बेहतर रहेगा ! विद्यार्थी वर्ग शिक्षा पर अधिक ध्यान लगाएं !
दिसंबर - अशुभ गोचर मानसिक कष्ट देगा, धोखाधड़ी से बचें, दाम्पत्य जीवन में मधुरता आएगी !
उपाय - यद्यपि वर्ष कामयाबियों वाला रहेगा किन्तु माँ दुर्गा की आराधना श्रेयष्कर रहेगी ! पन्ना धारण करना हरे-नीले रंग के वस्त्र पहना और गौओं की सेवा करना, उन्हें हरा चारा कामयाबियों में वर्द्धि कराएगा ! नीम, आम अथवा पाकड़ का वृक्ष लगाने से बचे-खुचे कष्टों से भी मुक्ति मिल जायेगी !
पं जयगोविन्द शास्त्री
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें