कैसा रहेगा नया साल आपके लिए सिंह राशि (पांचवीं राशि )
! कैसा रहेगा नया साल आप के लिए सिंह राशि ! मा, मी, मू, में, मो, टा, टी, टू, टे ! ( पाँचवीं राशि )
वर्ष के आरम्भ से ही शनि-राहू का आपके पराक्रम स्थान में आना बड़ी सफलताओं का संकेत है किन्तु यही योग परिवार में भिखराव और भाइयों में आपसी
मतभेद का कारण भी बन सकता है ! इसलिए अपनी निजी उपलब्धियों पर अहंकार को हावी न होने दें ! राजनितिक और सामाजिक क्षेत्रों में बढ़-चढ़
कर हिस्सा लेंगे और आशानुरूप कामयाबी भी पायेंगे ! विद्यार्थी और व्यापारी वर्ग के लिए भी साल अप्रत्याशित परिणाम और लाभ देगा ! शासन सत्ता
का भरपूर सहयोग मिलेगा ! आप के द्वारा लिए गए निर्णय और किये गए कार्यों की सहराहना होगी ! कई महीनों से रुका हुआ कार्य बनेगा !
शुभ अंक - १, ३, ५, ९, हैं ! शुभदिन-रविवार, मंगलवार, गुरुवार ! शुभरंग-गुलाबी, श्वेत, हरा, पीला, लाल ! शुभरत्न-माणिक, मूँगा, पुखराज है !
स्वास्थ्य - वर्षपर्यंत ह्रदय घात से सावधान रहना पड़ेगा ! नेत्र विकार, माईग्रेन, से बचे शरीर में कैल्शियम की कमी न होनेदें !
करियर - तकनीकी, कार्यों, मेटल्स, वैज्ञानिकी, शोधपरक तथा आविष्कारक सेक्टर्स में प्रयास करें, सरकारी सर्विस में किस्मत आजमाएं !
----इस राशि की माधुरी दीक्षित के लिए साल फिर से नई भूमिका तय करेगा ! किसी बड़े धमाके के साथ पुरस्कार ले सकती हैं !
जनवरी - बेहतरीन सफलताओं का दौर शुरू, संतान सुख, मांगलिक कार्यों से लाभ, धार्मिक यात्रा होगी |
फरवरी - तीर्थयात्रा का योग, शत्रु परास्त होंगे मुकदमों में विजय श्री मिलेगी ! योजनायें गुप्त रखें !
मार्च - दाम्पत्य जीवन में कटुता, प्रेम प्रसंगों का आरम्भ ! व्यापार में लाभ !
अप्रैल - षड्यंत्र से बचें किन्तु सम्मान प्राप्ति के योग ! नौकरी में पदोन्नति ! संबंधों के लाभ उठायें !
मई - शुभ-सफलता दायक समय, राजकीय सामान के योग, रोजगार के क्षेत्र में बड़ी कामयाबी मिलेगी !
जून - मकान वाहन के करी का सपना पूरा होगा ! रोमांस में समय बीतेगा ! पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा !
जुलाई - दूरदेश की यात्रा होगी ! अधिक खर्च से परेशान रहेंगें ! व्यापार का विस्तार होगा !
अगस्त - स्वास्थ्य पर ध्यान रखें ! शोक समाचर मिलसकता है हताश न हो ! नए अनुबंध का योग बनेगा !
सितंबर - हर प्रकार से लाभ, अपने ऊपर तनाव को हावी न होने दें ! धार्मिक कार्यों में खर्च करेंगे !
अक्टूबर - नेत्र रोग से वचें, कटु भाषा का प्रयोग न करें ! अपने ही बनाए जाल में उलझ सकते हैं सावधान रहें !
नवंबर - प्रापर्टी पर व्यय करेंगें ! परिवार में सौख्य, वाहन क्रय का भी योग बनेगा ! भाइयों से मतभेद बढ़ेगा !
दिसंबर - पुरुषार्थ बढ़ेगा किन्तु पारिवारिक जिम्मेवारी का दवाव अधिक रहेगा ! आवेश में आपा न खोएं सयंम बनाए रखें !
उपाय - वर्षभर सूर्य आराधना, तांबे के लोटे में जल, अक्षत, लाल कनेर या गुडहल मिश्रित ॐ नमो खखोल्काय मंत्र पढते हुए अर्घ्य देना सभी कष्टों
से मुक्ति देगा ! संभव हो तो श्वेत अर्क ( मंदार ) श्री वृक्ष ( बेल ) एवं अनार का वृक्ष भी लगायें बची हुई परेशानियां भी दूर भाग जायेंगी !
पं. जयगोविंद शास्त्री
पं. जयगोविंद शास्त्री
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें