बुधवार, 2 जनवरी 2013


 कैसा रहेगा नया साल आप के लिए कन्या राशि ( छठवीं राशि )

 !! कैसा रहेगा नया साल आपके लिए ! कन्या राशि '' टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो ! ( छठवीं राशि )
वर्षपर्यन्त शनि की साढ़ेसाती के प्रभावस्वरूप आपको कठिनाइयों का समना तो करना ही पड़ेगा किन्तु इस राशि पर बृहस्पति की शुभ दृष्टि आपको 
मजबूत बनाते हुए कठिनाइयों से लड़ने से मदद करेगी ! प्रयास करें कि आपकी आध्यात्मिक शक्ति बढे और आपके द्वारा सभी रुकेहुए शुभ कार्य 
संपन्न हों ! जून से ग्रहगोचर में सुधार आएगा और आपकी परेशानी कम होगी ! रचनात्मक कार्यों की ओर आप की रूचि बढ़ेगी ! वर्ष भर अपनी 
गरिमा बनाए रखने के लिए योजनाएं गुप्त रखें ! अधिक खर्च से बचने के लिए अचल संपत्ति और बीमा आदि में निवेश करें !
शुभ अंक १, ५, और ६ हैं ! शुभ दिन रविवार, बुधवार, शुक्रवार है ! शुभ रंग गुलाबी, क्रीम, हरा, और आसमानी है ! 
शुभ रत्न माणिक, पन्ना पुखराज है !
--स्वास्थ्य की दृष्टि से आपको पेट सम्बंधी रोग, शुगर, माइग्रेन एवं रीड की हड्डी सम्बंधी बीमारी व कमर दर्द से बचते चाहिए ! दुर्घटना से बचें वाहन सावधानी पूर्वक चलायें ! 
करियर - बैंक, बीमा, आईटी, शिक्षण, वकालत, प्रशासनिक क्षेत्रों में अपनी किस्मत आजमायें विद्यार्थी और व्यापारी वर्ग के लिए वर्ष अपेक्षाकृत बेहतर रहेगा ! 
-- इस राशि की प्रियंका चोपड़ा के लिए वर्ष चुनौतियों वाला रहेगा अपने आपसे ही लडना पड़ेगा जून के बाद इनके जीवन में बड़ी जिम्मेवारी शुरू होगी ! वर्षांत तक सब ठीक होजायेगा ! 
जनवरी - आर्थिक तंगी से परिवार में अशांति रहेगी, झगड़े विवाद से बचें ! अधिकयात्रा से मन थकान रहेगा !
फरवरी - वाणी पर नियंत्रण रखें, विद्यार्थी वर्ग के लिए अच्छा समय आया है यदि एकाग्र होकर पढ़ाई करेंगे तो परीक्षा का परिणाम बेहतर रहेगा !
मार्च - गुप्त शत्रुओं से बचें, न्यायालय सम्बंधी विवाद स्वतः ही हल करलें तो बेहतर रहेगा ! अधिक कर्ज लेने से बचें !
अप्रैल - नेत्र और उदर विकार से बचें ! प्रतियोगिता में लाभ नौकरी में पदोन्नति के भी योग ! प्रेम-प्रसंग की शुरुआत होगी !
मई - मान-सम्मान में वृद्धि, स्वास्थ्य लाभ और तीर्थयात्रा के योग ! योजनाएं फलीभूत होंगीं ! 
जून - परिवार में मतभेद न पैदा होने दें, सर्विस हेतु आवेदन करें, प्रभाव एवं पराक्रम बृद्धि !
जुलाई - हर तरह से कामयाबी मिलेगी, रोजगार की दिशा में किया गया प्रयास सार्थक रहेगा !
अगस्त - वरिष्ठ अधिकारियों से सहयोग मिलेगा, कार्य व्यापार में तरक्की ! दूर-देश की यात्रा परिवार में नये नेहमान के आगमन का योग !
सितंबर - अशुभ ग्रह गोचर मानहानि अथवा षड्यंत्र का शिकार करा सकता है सावधान रहें ! कार्य क्षेत्र में आशातीत प्रगति होगी !
अक्टूबर - शारीरिक पीड़ा के साथ-साथ स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव ! भाइयों से मतभेद बढ़ेगा !नीचा दिखाने वाले सफल हो सकते हैं !
नवंबर - अधिक व्यय से परिवार में तनाव रहेगा ! जिद-आवेश से बचें कठोर भाषा का प्रयोग न करें ! माता-पिता के स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान रखें !
दिसंबर - ह्रदय एवं नेत्र रोग से बचें ! घर का विवाद सड़क पर न जाने दें ! विपरीत लिंगीय मित्रों से सहयोग व सहानभूति मिलेगी !
--उपाय - इस राशि के जातक वर्षपर्यन्त शनि कवच अथवा स्तोत्र का पाठ करें ! घर में यथा संभव 'सुंदरकाण्ड' का पाठ कराएँ ! पीपल, जामुन,
आम, शमी, एवं अशोक में से कोई भी वृक्ष लगाएं और उसकी देख-रेख करें !
पं जयगोविंद शास्त्री   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें