कर्क राशि 2026
ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो |(चौथी राशि)
वर्ष के आरंभ से ही राहु-केतु का दुष्प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालेगा यहाँतक कि, परिवार में भी एकता बनाए रखने में दिक्कतें आएँगी | जितना कमायेंगे उतना खर्च होता जाएगा, धन संचय करना चुनौती रहेगी | जून से हो रहे ग्रहगोचर के परिवर्तन के सुपरिणामस्वरुप समस्त विषम परिस्थितियों से मुक्ति मिलेगी | इस अवधि में अपने अंदर अहंकार की वृद्धि न होने दें | सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी | चुनाव संबंधी कोई निर्णय लेना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी सफलता का बेहतरीन अवसर है | गुप्त शत्रु परास्त होंगे | कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत | जमीनजायदाद का क्रय करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी समय बेहद अनुकूल रहेगा | सामाजिक पद प्रतिष्ठा और बढ़ेगी | शिक्षा-प्रतियोगिता में आशातीत सफलता मिलेगी | विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए यह वर्ष वरदान की तरह है, इसलिए अपनी पढ़ाई के प्रति चिंतनशील रहें | तमाम विषमताओं के बावजूद वर्षपर्यंत आपकी सफलताओं का ग्राफ 80प्रतिशत तक रहेगा |
आपका-
शुभअंक- 02 है, अंक तथा राशि स्वामी ग्रह चंद्रमा हैं | वर्ष के किसी भी माह की 2, 11, 20 और 29 तारीखें शुभ रहेंगी | शुभमाह- फरवरी, जुलाई, नवंबर | शुभरत्न- मोती, पुखराज, मूँगा | शुभदिन- मंगलवार, बृहस्पतिवार, रविवार | शुभरंग- लाल, पीला, केसरिया
और सफेद |
जब आप मुस्कुरा उठेंगे-
सितंबर-अक्टूबर के मध्य ग्रह-गोचर आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है | इस अवधि में सोची-समझी सभी रणनीतियां कारगर सिद्ध होगी | केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में किसी भी तरह के सरकारी टेंडर के लिए आवेदन करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी समय बेहद अनुकूल रहेगा | नौकरी में पदोन्नति तथा मान-सम्मान के योग बनेंगे | ऐसे में सामाजिक पद प्रतिष्ठा और बढ़ेगी जो आपकों मुस्कुराने पर विवश कर देगी |
उपाय उपाय-
मोती और मूँगा धारण करना, दूध से रुद्राभिषेक करना, भगवान शिव की आराधना करना, शिवलिंग पर शहद का लेप लगाना, फलदार वृक्षों का रोपन करना और चंद्रमा के मत्रों का जाप करना चन्द्र जनित दोषों से मुक्ति देगा |
जनवरी-
सामाजिक दायित्व का बखूबी निर्वहन करेंगे, पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, अपनी योजनाएं गोपनीय रखें |
फरवरी-
वैवाहिक वार्ता सफल रहेगी, प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी, विवाह भी करना चाह रहे हों तो सफल रहेंगे |
मार्च-
सफलताओं के बावजूद कहीं न कहीं षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं, बेहतर रहेगा व्यर्थ विवादों से दूर ही रहें |
अप्रैल-
यात्रा सावधानीपूर्वक करें, वाहन दुर्घटना से भी बचते रहें, सरकारी विभागों के प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे |
मई-
आकस्मिक धन प्राप्ति का योग, दिया हुआ धन भी वापस मिलने की उम्मीद, धर्म के प्रति अधिक व्यय करेंगे |
जून-
अत्यधिक भाग-दौड़ और खर्च का सामना करना पड़ेगा, विदेशी मित्रों तथा संबंधियों से सुखद समाचार के योग |
जुलाई-
यात्राओं का सिलसिला चलता रहेगा, किसी नए मेहमान के आगमन से पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा |
अगस्त-
सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी, सरकारी सर्विस के लिए आवेदन करना सुखद रहेगा, वैवाहिक वार्ता भी सफल होने के योग |
सितंबर-
अपनी ऊर्जाशक्ति का सदुपयोग करते हुए चलेंगे तो अधिक सफल रहेंगे, गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें |
अक्टूबर-
जमीन-जायदाद संबंधी मामले हल होंगे, मकान-वाहन की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी, मित्रों से लाभ |
नवंबर-
अत्यधिक भाग दौड़ के कारण थकान का अनुभव करेंगे, स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा ध्यान दें |
दिसंबर-
सोची-समझी रणनीतियां कारगर सिद्ध होगी, मकान वाहन के क्रय का योग, मांगलिक कार्यों का सुअवसर आएगा |

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें