कुंभ राशि 2026
गू, गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा |(ग्यारहवीं राशि)
वर्ष पर्यंत शनिदेव की साढ़ेसाती का प्रभाव आपके जीवन में रहेगा किंतु यह कहीं-कहीं सफलताओं की दृष्टि से बेहतर रहेगा | स्वास्थ्य की दृष्टि से नई-नई चुनौतियां आएंगी इसलिए सबसे बड़ी आवश्यकता है कि आप उसके प्रति अधिक ध्यान दें | आलस्य पर विजय पायें
| अपनी योजनाओं को जबतक पूरी न हो जाए गोपनीय रखें | शिक्षा-प्रतियोगिता में आशातीत सफलता मिलेगी | नौकरी में स्थान परिवर्तन के लिए प्रयास करना चाह रहे हों तो समय बेहतर रहेगा | घूमने-फिरने पर खूब खर्च करेंगे | वैवाहिक वार्ता सफल रहेगी | नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग | कार्य-व्यापार में भी उन्नति होगी | किसी न किसी पुरस्कार की भी घोषणा हो सकती है | नौकरी में परिवर्तन करना चाह रहे हों तो जून के बाद प्रयास करें किंतु गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें और कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले भी बाहर ही सुलझाएं | व्यापारिक वर्ग के लिए समय और बेहतर रहेगा | स्टॉक मार्केट में निवेश करना हो तो उस दृष्टि से भी यह समय बेहतर रहेगा | वर्ष पर्यंत सफलताओं का ग्राफ 70प्रतिशत तक रहेगा |
आपका-
शुभअंक- 8 है, अंक तथा राशि स्वामी ग्रह शनि देव हैं | वर्ष के किसी भी माह की 08, 17, और 26 तारीखें शुभ रहेंगी | शुभरंग-
हरा, नीला, काला, गुलाबी और फिरोजी | शुभरत्न- हीरा, नीलम, पन्ना, माणिक और मूँगा | शुभदिन- बुधवार गुरुवार, शनिवार और सोमवार | शुभमाह- जनवरी, अप्रैल, अगस्त और अक्टूबर |
जब आप मुस्कुरा उठेंगे-
नवंबर-दिसंबर में बन रहे ग्रहगोचर योग आपके जीवन में अप्रत्याशित परिवर्तन लाएंगे विशेष करके कार्य-व्यापार में उन्नति होगी लिए गए निर्णय की सराहना होगी | दांपत्य जीवन सुखद रहेगा | वैवाहिक वार्ता सफल रहेगी | केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में प्रतीक्षिक परिणाम सफल-सुखद रहेंगे ऐसे में हर तरह से मिल नहीं सफलताएं आपको मुस्कुराने पर विवश कर देंगी |
उपाय-
शनिदेव की आराधना करना, उनके मंत्रों का जाप करना, पीपल और शमी वृक्ष लगाना तथा उनकी सेवा करना, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करना असहाय लोगों की मदद करना, वृद्ध आश्रम में दान करना, इनके दुष्प्रभाव से बचने का सर्वोत्तम उपाय है |
जनवरी-
स्वभाव में उग्रता न आने दें, वाणी पर नियंत्रण रखें आलस्य को दूर भगाएं तो सफलताएं कदम चूमेगी |
फरवरी-
आय के संसाधनों में वृद्धि होगी, परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से सहयोग मिलेगा, यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा |
मार्च-
प्रतीक्षित कार्य सकुशल संपन्न होंगे, सरकारी विभागों में नए टेंडर के लिए आवेदन करना अनुकूल रहेगा |
अप्रैल-
स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें, आंखों की बीमारी से बचें, वाणी पर नियंत्रण रखें और योजनाएं भी गोपनीय रखें |
मई-
जमीन-जायदाद संबंधी विवाद हल होंगे, मकान वाहन का क्रय भी कर सकते हैं, मित्रों से सहयोग के योग |
जून-
सफलताओं का सिलसिला निरंतर चलता रहेगा, साझा व्यापार करने से परहेज करें, स्वास्थ्य पर ध्यान दें |
जुलाई-
मानसिक अशांति का सामना करना पड़ेगा, शिक्षा में सफलता और नवदंपति के लिए संतान प्राप्ति के भी योग |
अगस्त-
दूर देश की यात्रा का योग, संबंधियों से अप्रिय समाचार की प्राप्ति, जमीन जायदाद संबंधी मामले हल होंगे |
सितंबर-
आकस्मिक धन प्राप्ति और मुकदमों में सफलता, दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी, वैवाहिक वार्ता सफल रहेगी |
अक्टूबर-
यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा, चल रहे संघर्षों में कमी आएगी, लिए गए निर्णयों की सराहना भी होगी |
नवंबर-
साझा व्यापार करने से बचें, कार्य-व्यापार में सफलताओं का सिलसिला चलता रहेगा, संतान प्राप्ति के भी योग |
दिसंबर-
अत्यधिक खर्च के कारण आर्थिक तंगी, दूसरों पर अधिक विश्वास न करें, कर्ज के लेन-देन से बचें |

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें