बुधवार, 3 जनवरी 2018

कैसा रहेगा नयावर्ष आपके लिए, नामराशि के आधार पर जाने अपना राशिफल वर्ष 2018 का |
मेषराशि - चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ | ( पहली राशि )
आपके लिए यह वर्ष अभूतपूर्व कामयाबियों वाला रहेगा, वर्ष आरम्भ से ही राशि स्वामी मंगल और भाग्यभाव के स्वामी बृहस्पति का
एक साथ सप्तमभाव केन्द्रगत होना दाम्पत्य जीवन और कार्य व्यापार के लिए रहेगा | वर्ष में शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों का
संयोग तो बनेगा किन्तु राहू का कर्क राशि का गोचर मानशिक अशांति और पारिवारिक कलह से क्षुब्ध रखेगा | शनिदेव का आपके
भाग्य भाव में बैठकर लाभ और पराक्रम भाव पर दृष्टि डालना शुभ रहेगा, पंचम भाव पर दृष्टि पड़ने के कारण विद्यार्थियों को
प्रतियोगिता में अच्छे अंक पाने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ेगा लेकिन यही योग व्यापारीवर्ग के लिए बेहतरीन लाभदायक सिद्ध
होगा | स्वास्थ्य की दृष्टि से आपको हृदयघात, गैस, मधुमेह और खून से सम्बंधित बीमारियों के कुप्रभाव से सावधान रहना पड़ेगा |
अक्तूबर से गुरु का अष्टमभाव का गोचर कामयाबियों में कमी लायेगा इन सब योगों के फल्स्वरूप आपकी सफलता का ग्राफ ७० प्रतिशत
रहेगा | आपका भाग्यांक ९ है और माह की १८ और २७ तारीखें भी शुभ रहेंगी | शुभ रत्न मूंगा, माणिक और पुखराज है | शुभ रंग
पीला, लाल, केसरिया एवं गुलाबी, शुभ दिन - मंगलवार, गुरूवार, रविवार |
वर्ष के सुखद अवसर- अप्रैल और मई के माह में आपके शुभ ग्रह-गोचर का पूर्ण फल मिलेगा जिसके परिणामस्वरूप आपको कई
अप्रत्याशित सुखद समाचार आपको मुस्कराने पर विवश करदेंगे |
जनवरी- कार्य व्यापार में बेहतरीन सफलता, सामाजिक दायित्व की पूर्ति, विदेश यात्रा से लाभ, संतान सुख में वृद्धि |
फरवरी- कामयाबियों का सिलसिला जारी रहेगा, शादि-विवाह सम्बन्धी वार्ता सफल रहेगी, गुप्त शत्रु परास्त होगें |
मार्च- शिक्षा-प्रतियोगिता में सफलता, बिगड़े कार्य और प्रतीक्षित परिणाम अनुकूल बनेगें, भावनाओं के आवेग से बचें |
अप्रैल- मकान-वाहन का सुख, यात्रा-देशाटन से लाभ, माता-पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें, मान-सम्मान की वृद्धि |
मई- शुभ समाचारों से आत्मसुख मिलेगा, साहस-पराक्रम में वृद्धि, आपके द्वारा लिए गए निर्णयों की सराहना होगी |
जून- पौरुष की सराहना होगी, धोखाधड़ी से बचे ऋण अथवा उधार देने से परहेज करें, देशाटन-विदेश यात्रा के योग |
जुलाई- राशि स्वामी मंगल के वक्री होने से मारिवारिक उलझने बढ़ेगी, किन्तु उच्चाधिकारियों से सहयोग मिलेगा |
अगस्त- कार्य-व्यापार में शिथिलता रहेगी, आय-व्यय का अंतर कम होने से आर्थिक तंगी हो सकती है, अधिक खर्च से |
सितंबर- आर्थिक तंगी और मानशिक परेशानी से मन अशांत रहेगा, षड्यंत्र का शिकार होने से बचें, योजनायें गुप्त रखें |
अक्टूबर- पारिवारिक जिम्मेवारियां बढेंगी, किसी समृद्धशाली व्यक्ति अथवा संस्थान से लाभ मिलेगा, संतान प्राप्ति के योग |
नवंबर- मनोकुल परिणाम, आर्थिक तंगी दूर होगी, मकान-वाहन का सुख मिलेगा, शीर्ष अधिकारियों से सहयोग मिलेगा |
दिसम्बर- मान-सम्मान बढेगा किन्तु भावनाओं में बहकर कोई भी निर्णय न लें, अपनी रणनीतियों को क्रियान्वित करें |
करियर-व्यापार- पुलिस-सेना, आग्नेयास्त्रों, इंजीनियरिंग के सेक्टर्स, रियल स्टेट, ट्रेडिंग, शिक्षण एवं मेडिकल के क्षेत्र में
किस्मत आजमायें |
उपाय- वर्षपर्यंत कालभैरवाष्टक अथवा शनि स्त्रोत्र का पाठ करना, दूध और मिश्री के मिश्रिण से रुद्राभिषेक करना, फलदार वृक्ष लगाना,
अन्नदान एवं कन्यादान में मदद करसे सभी कष्टों से मुक्ति मिलेगी | पं जयगोविंद शास्त्री
बृषभ राशि 2018( दूसरी राशि ) ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो |
वर्ष आरम्भ से ही इस राशि पर शनिदेव की ढैया का अशुभ प्रभाव रहेगा साथ ही शनि के साथ शुक्र और सूर्य का अष्टम भाव में संयोग षड्यंत्र
का शिकार तो बनायेगा ही स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालेगा इसलिए आरंभिक दिनों में बहुत सावधानी पूर्वक निर्णय लेने और संयम रखने की
जरुरत है | बृहस्पति और मंगल का शत्रुभाव में बैठकर शुभभावों पर दृष्टि डालने से मानशिक अशांति कम रहेगी इसवर्ष ऋण रोग और शत्रुओं से
सावधान रहने की ज़रूरत है | व्यापारी वर्ग को आरम्भ में कठिन चुनौतियों का सामना करना पडेगा किन्तु कुछ दिनों बाद होने वाले ग्रह परिवर्तन
से परिस्थियां अनुकूल होनी शुरू होंगी | विद्यार्थियों के लिए शिक्षा-प्रतियोगिता में आशानुरूप सफलता मिलेगी अतः यह वर्ष कठिन परिश्रम करके
कामयाबियों की बुलंदी पर पहुचने का है | स्वास्थय की दृष्टि से आपको इसवर्ष आर्थराइटिस, स्लिपडिस्क, सर्वाइकल, न्यूरोलाजिकल और गुप्त रोंगों
से बचना है | अक्टूबर से बृहस्पति का राशि परिवर्तन कार्य-व्यापार में उन्नति देगा जिसके फलस्वरूप आपका कामयाबी का औसत 60 प्रतिशत
रहेगा | आपका भाग्यांक 6 है वर्ष के किसी भी माह की 15 और 24 तारीखें अधिक शुभ रहेगीं | शुभरंग श्वेत, फिरोजी, हरा, | शुभ दिन - बुधवार,
शुक्रवार, शनिवार |
मुस्कराने का पल- अक्तूबर-नवंबर में आपकी राशि के गोचर ग्रह अधिक प्रभावशाली और शुभ परिणामों वाले रहेंगें जिसके परिणामस्वरूप आपकी
प्रतीक्षित योजनायें फलीभूत होंगी, केंद अथवा राज्य सरकार के प्रमुख प्रतिष्ठानों में अगुआ के रूप के प्रतिष्ठित होकर सफलता पायेंगे इस अवधि
के मध्य अपनी बढती प्रतिष्ठा और कामयाबी से मुस्कराने पर विवश हो जायेंगे |
जनवरी- अशुभ गोचर से तनाव एवं कार्यबाधा, अधिक यात्राएं और व्यय, स्वास्थय के प्रति संवेदनशील रहें |
फ़रवरी- नीचा दिखाने वाले परास्त होंगे, साहसिक निर्णय सफलता और सम्मान देगा, कार्य-व्यापार में उन्नति |
मार्च- गोचर ग्रहों सुधार इसलिए व्यापार-रोजगार से लाभ, नए प्रेम प्रसंग की शुरुआत होगी, मकान-वाहन का सुख |
अप्रैल- विलासिता और घुमने-फिरने पर खर्च, साहस-पराक्रम की वृद्धि से परिस्थियों को अपने अनुकूल कर लेंगे |
मई- भाग्यउन्नति एवं मांगलिक कार्यों में अधिक खर्च होगा, नौकरी में पदोन्नति, शिक्षा-प्रतियोगिता में सफलता |
जून- भाइयों से मतभेद, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, नये कार्यव्यापार के अवसर, शीर्ष आधिकारियों से सहयोग |
जुलाई- मकान-वाहन का सुख किन्तु कुछ पारिवारिक अशांति से मानशिक तनाव, जिद और आवेश पर नियंत्रण रखें |
अगस्त- स्वास्थय पर विपरीत प्रभाव, अपने ही लोग नीचा दिखाने की कोशिश करेंगें, नये प्रेमप्रसंग एवं विवाह के योग |
सितंबर- नए कार्य-व्यापार का आरम्भ, आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलेगी, आपके द्वारा लिए गए निर्णय सराहनीय होंगे |
अक्टूबर- कामयाबियों का सिलसिला चलनिकलेगा, कम मेहनत पर भी अधिक लाभ के योग, योजनाओं को क्रियान्वित करें |
नवंबर- बुध-गुरु का शुभ गोचर मान-सम्मान में वृद्धि सिक्षा-प्रतियोगिता में सफलता दिलायेगा, संतान सम्बन्धी चिंता दूर होगी |
दिसंबर- अपने भावनाओं पर नियंत्रण रखें, क़र्ज़ के लें दें से बचें, कई महीनों के रुके कार्य पूर्ण होंगे, भौतिक सुखों की वृद्धि |
उपाय - वर्षपर्यंत शनिदेव की आराधना करना श्री सूक्त-पुरुष सूक्त का पाठ करना, शहद, गन्ने के रस अथवा पंचामृत से रुद्राभिषेक कराना
और बेल का वृक्ष लगाना अधिक लाभ देगा, शनिवार को भी शिवलिंग पर दही अथवा शहद का लेप करें | पं जयगोविन्द शास्त्री

मिथुन राशि २०१८ 'का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा, |( तीसरी राशि )
इसराशि के जातकों के लिए वर्ष आरम्भ का ग्रह गोचर कई सुखद उपलब्धियाँ दिलाते हुए कार्य क्षमता पद और गरिमा की वृद्धि करायेगा |
राशि पर शनिदेव की सप्तम पूर्णदृष्टि पड़ रही है जिसके परिणाम स्वरूप आपको किसी भी कार्य अथवा लेन-देन ईमानदारी और पारदर्शिता
रखनी होगी अन्यथा कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा | शिक्षा-प्रतियोगिता में आशातीत सफलता मिलेगी आपके द्वारा लिए गए निर्णय
एवं किये गए कार्यों की सराहना होगी | प्रेम संबंधों के मामलों में आप भाग्यशाली रहेंगे अपितु प्रेमविवाह भी कर सकते हैं | व्यापारीवर्ग के
लिए वर्ष बेहतरीन कामयाबियों वाला रहेगा, नवदंपत्ति के लिए संतान सुख में वृद्धि होगी | अक्टूबर माह से बृहस्पति का अशुभ गोचर
गुप्त शत्रुओं की वृद्धि करायेगा इस अवधि के मध्य कर्ज के लेन देन से बचें | आपकी सफलता का ग्राफ ७५ प्रतिशत रहेगा |
शुभअंक ५, है माह की ५ और २३ तारीखें अधिक शुभ रहेंगी, शुभ दिन रविवार, बुधवार, शुक्रवार | शुभरत्न पन्ना, हीरा और माणिक |
मुस्कराने के अवसर-- मार्च-अप्रैल का ग्रह गोचर कई सकारात्मक परिवर्तन लायेगा जिसके फलस्वरूप समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आर्थिकपक्ष
मजबूत होगा इस अवधि में सोची समझी रणनीति कारगर रहेगी, रोमांस देशाटन और विलासिता पूर्ण वस्तुओं पर अधिक व्यय होगा |
स्वास्थ्य-- की दृष्टि से आपको कंधा, ह्रदय, चर्मरोग और लीवर से सम्बंधित रोगों से सावधान रहना पड़ेगा |
करियर-- बैंक, बीमा, आई टी, लेखन, शिक्षण, वकालत, प्रकाशन, प्रबंधन, ट्रेडिंग एवं किसी भी प्रशासनिक क्षेत्र में प्रयास करें |

जनवरी- मानसिक संतुलन जरुरी, नौकरी में पदोन्नति, दाम्पत्य जीवन में मधुरता संतान प्राप्ति अथवा प्रादुर्भाव के योग |
फ़रवरी- आरंभिक कार्य बाधाओं के बावजूद अच्छी सफलता मिलेगी, स्वास्थ्य पर ध्यान दें, अधिकारियों से सहयोग मिलेगा |
मार्च- स्वास्थ्य के प्रति चिंता रहेगी किन्तु, व्यापार में आशातीत कामयाबी से मन प्रसन्न रहेगा, मांगलिक कार्य संपन्न होंगे |
अप्रैल- प्रसाशनिक नौकरियों के लिए उपयुक अवसर, भाइयों से मतभेद बढ़ सकता है, प्रतियोगिता में कामयाबी के योग |
मई- सफलताओं का दौर चलता रहेगा, मानसिक चिंता बढ़ेगी, माता-पिता के स्वास्थय पर ध्यान दें, मांगलिक कार्यों में व्यय |
जून- दूरदेश की यात्राएं होंगीं, पारिवारिक कलह-मुकदमों से तनाव, विवादित मुद्दे घर पर ही सुलझाएं तो बेहतर रहेगा |
जुलाई- साहस-पराक्रम की वृद्धि, मकान-वाहन की प्राप्ति का योग, वाहन दुर्घटना से बचें, रोमांस के सुखद अवसर |
अगस्त- कामयाबियों में निरंतरता बनाए रखना चुनौती, वाणी पर नियंत्रण रखें जिद्दी न बने, व्ययकारक यात्रा के योग |
सितंबर- आकस्मिक धन प्राप्ति के योग, रुका हुआ धन मिलेगा मान-सम्मान की वृद्धि, मकान-वाहन क्रय के योग |
अक्टूबर- ग्रहगोचर कई अप्रत्याशित परिणाम लायेगा, संयम और धैर्य की परीक्षा होने वाली है सावधान रहें, तनाव न लें |
नवंबर- शीर्ष अधिकारियों से सहयोग मिलेगा, किसी भी तरह के झगडें-विवाद कोर्ट कचहरी से बाहर ही हल करना बेहतर |
दिसंबर - परिश्रम की तुलना में लाभ कम मिलेगा, शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों का सुअवसर, रणनितियाँ गुप्त रखें |
उपाय-  गन्ने के रस से रुद्राभिषेक करायें, शनि स्तोत्र का पाठ करना भी सभी परेशानियों से मुक्ति देगा |पं जयगोविन्द शास्त्री
कर्क राशि - ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो | (चौथी राशि)

कर्क राशि वालों के लिए वर्ष आरम्भ के कुछ घंटों बाद से ही अनंत नामक कालसर्प योग का प्रभाव शुरू हो जायेगा जिसके फलस्वरूप
आकस्मिकता की वृद्धि होगी यह योग जीवन में भारी उतार-चढ़ाव लाता है, लेकिन यह योग इसी मासांत तक समाप्त भी हो जायेगा |
गुरु-मंगल का चतुर्थ भाव में संयोग मिश्रित प्रभाव वाला रहेगा | आपकी सम्पूर्ण भौतिक आवश्यकतायें तो पूर्ण होंगी किन्तु पारिवारिक
कलह और मानसिक तनाव के कारण आपके लिए उसका सुखोपभोग करपाना मुश्किल रहेगा | व्यापारीवर्ग के लिए साल बड़ी सफलतायें
लेकर आ रहा है किसी भी बड़े कार्य-व्यापार का आरम्भ कर उसे पूर्ण सफल बना सकते हैं साथ ही सामाजिक अथवा मांगलिक कार्य में
अच्छे सहयोग करेंगे | विद्यार्थी वर्ग के लिए वर्ष बेहतरीन रहेगा विशेष करके शोध एवं आविष्कारक कार्यों वाले प्रतिभागियों के लिए
सुखद परिणामों वाला रहेगा समाज के प्रतिष्ठित लोगों, राजनयिकों और प्रशासनिक अधिकारियो से संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी | प्रेम
संबंधों के मामलों में साल औसत ही रहेगा किन्तु प्रेम अथवा वैवाहिक मामलों में अक्तूबर से परिस्थित अनुकूल होगी | वर्षपर्यंत आपकी
कामयाबी का औसत ७५ प्रतिशत रहेगा |
आपका शुभअंक २ है, माह की ११, २० और २९ तारीखें अधिक सफलता दायक रहेंगी आपको मोती, मूंगा और पुखराज धारण करना अति
लाभ देगा |
स्वास्थय की दृष्टि से कफ, गले, शुगर, हृदय रोग, निमोनिया, अस्थमा जनित रोगों से बचें |
करियर- करियर की दृष्टि से नौसेना, शिपिंग विभाग, शिक्षण, शुगर मिल्स, एस्ट्रोनोमी, एविएशन, होटेल्स के क्षत्रों में अधिक प्रयास करें

जनवरी- नताव के बावजूद नये कार्य-व्यापार में सफलता, संतान प्राप्ति अथवा प्रादुर्भाव के योग, नए प्रेमप्रसंग का आरम्भ |
फरवरी- विद्यार्थियों के लिए परीक्षा में अच्छे अंक लाने का अवसर, मांगलिक कार्यों में व्यस्तता रहेगी, यात्रा देशाटन का लाभ |
मार्च- नौकरी में पदोन्नति के योग, परीक्षा में सफलता, अप्रत्याशित सुखद समाचारों से मन प्रसन्न रहेगा, विदेश यात्रा के योग |
अप्रैल- माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील रहें, सामाजिक प्रभाव और प्रतिष्ठा बढ़ेगी, मकान-वाहन के क्रय का सुअवसर |
मई- पुरुषार्थ में वृद्धि, आपके द्वारा लिए गए निर्णय और किये गए कार्य सराहनीय, आर्थिक मामलों में मजबूती-क़र्ज़ से मुक्ति |
जून- आग-विष और धोखाधडी से बचें, काफी भागदौड़ और खर्च के योग बनेगे, व्यर्थ विवाद से बचें, वाहन सावधानी से चलाएं |
जुलाई- स्वास्थ्य सम्बन्धी बातों पर अधिक ध्यान दे, शत्रु परास्त होंगें, न्यायिक मामलों कोर्ट से बाहर ही निपटा लेना बेहतर |
अगस्त- इस माह भी नेत्र विकार और पारवारिक कलह से बचें, कुछ कार्य बाधाएं आपकी कठिन परीक्षा ले सकती हैं सावधान रहें |
सितंबर- मेहनत अधिक लाभ कम से मानसिक तनाव रहेगा, प्रेम संबंधों का सुखद आगाज़, अपनी ऊर्जा शक्ति का पूर्ण उपयोग करें |
अक्टबर- ग्रहगोचर में आया सुधार आपके लिए अनुकूल माहौल बनाएगा, योजनायें गुप्त रखें रणनीतियाँ कारगर सिद्ध होंगी |
नवंबर- नीचा दिखाने वाले शत्रु परास्त होंगे, विद्यार्थियों अथवा प्रतियोगिता में बैठने वालों के लिए कामयाबी के बेहतर अवसर |
दिसंबर- विवाह सम्बन्धी दायित्व की पूर्ति, परिवार में नए मेहमान के आगमन से प्रसन्नता, भौतिक सुखों पर अधिक व्यय से बचें |

उपाय- गन्ने के रस एवं शक्कर मिश्रित दूध से रुद्राभिषेक करवाने से समस्त बाधाएं दूर हो जायेंगी | पं जयगोविंद शास्त्री 
सिंह राशि | मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे ( पाँचवीं राशि )2018 |
वर्ष के आरम्भ से ही ग्रह गोचर आपकी सफलता और धनागमन के नये नये श्रोत पैदा करेगा आपके राशि स्वामी सूर्यदेव त्रिकोण में
बैठकर त्रिग्रही योग भी बनाए हुए हैं जिसके फलस्वरूप शिक्षा-प्रतियोगिता में कामयाबी और संतान प्राप्ति अथवा प्रादुर्भाव के योग बने हैं |
यही योग आपके लिए पद एवं गरिमा की वृद्धि भी करायेगा किन्तु प्रेम संबंधों के मामलों में योग उतना अच्छा नहीं है | मंगल एवं गुरु
की सप्तम, नवम एवं एकादश भाव पर दृष्टि संबंध क्रमशः विवाह के योग, सुखद दाम्पत्य जीवन, धार्मिक कार्यों, भाग्य वृद्धि और आय
के लिए बेहतरीन रहेगा | व्यापारिक वर्ग के लिए वर्षपर्यंत असीमित सफलताओं के योग हैं इसलिए अपने स्थिर विवेक, कुशल रणनीति
और ऊर्जा शक्ति का भरपूर उपयोग करें अपितु विद्यार्थियों के लिए भी साल बेहतरीन रहेगा किन्तु उन्हें पढ़ाई आथवा प्रतियोगिता में
पूर्ण तैयारी करनी पड़ेगी | राजनितिक और सामाजिक क्षेत्रों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे और आशानुरूप कामयाबी भी पायेंगे | वर्षभर में
आपकी कामयाबी का ग्राफ 80 प्रतिशत रहेगा | आपका शुभ अंक1 है वर्ष के किसी भी माह की 10, 19और 28 तारीखें अप्रत्याशित
सुखद परिणामों वाली रहेगीं | शुभदिन, रविवार, मंगलवार, गुरुवार | शुभरंग-गुलाबी, पीला, लाल गुलाबी | शुभरत्न-माणिक, मूँगा, पुखराज |
स्वास्थ्य की दृष्टि से ह्रदय घात, जोड़ों में दर्द, माईग्रेन और कैल्शियम की कमी से बचें |
करियर की दृष्टि से इस वर्ष तकनीकी कार्यों, वैज्ञानिकी, प्रशासनिक कार्यों, शोधपरक एवं, आविष्कारक कार्यों के क्षेत्र बेहतर रहेगें |
मुस्कराने की अवधि- अगस्त-सितंबर में सूर्यदेव के द्वारा शुभयोग नए कार्य-व्यापार की लाभोन्नति के अनेक अवसर लायेगा इस अवधि
में आपकी सभी योजनायें फलीभूत होंगीं जिसके परिणामस्वरूपम आपकी बढती प्रतिष्ठा आपको मुस्कराने पर विवश कर देगी |

जनवरी- भाग्योन्नति के बेहतरीन अवसर, संतान सुख में वृद्धि, नए प्रेम प्रसंग का आरंभ, मकान-वाहन का क्रय |
फरवरी- विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल, अपनी भाषाशैली पर नियंत्रण रखें, व्यर्थ मानसिक तनाव और कलह से बचें |
मार्च- कटु वाणी का प्रयोग नुकसान करा सकता है सावधान रहें, योजनायें फलीभूत होने तक गुप्त रखें अधिक व्यय |
अप्रैल- परिवार में स्वास्थ्य सम्बन्धी चिंता रहेगी, यात्रा-देशाटन का लाभ नौकरी में पदोन्नति, शीर्ष अधिकारियों मैत्री |
मई - बेहतरीन कामयाबियों वाला समय, प्रतियोगिता में लाभ, साहस-पराक्रम पुरुषार्थ में वृद्धि, भौतिक वस्तुओं पर व्यय |
जून- व्यापारी वर्ग के लिए समय अनुकूल रुका हुआ धन मिलेगा, विदेश यात्रा के योग, वैवाहिक जिम्म्मेवारियों की पूर्ति |
जुलाई- आपके द्वारा लिएगए जोखिमपूर्ण निर्णयों की सराहना होगी, स्वास्थय विशेषकर ह्रदय और नेत्र विकार पर ध्यान दें |
अगस्त- कामयाबियों का सिलसिला चलता रहेगा, संतान सुख में वृद्धि, अशुभ समाचार अथवा कष्टकारक यात्रा के योग |
सितंबर- केंद्र अथवा राज्य सरकार के प्रमुख पदों पर आसीन होने के योग, रोमांस में अधिक समय नष्ट न करें |
अक्टूबर- शत्रुओं की वृद्धि से मानसिक तनाव, कोर्ट-कचहरी के मामलें कोर्ट से बाहर ही निपटा लें तो बेहतर, संयम रखें |
नवंबर- पारिवारिक कलह से बचते रहें, नीचा दिखाने अथवा षड्यंत्र करने वाले शत्रु परास्त होंगे, नौकरी में पदोन्नति के योग |
दिसंबर- आकस्मिक लाभ किन्तु अधिक व्यय से तंगी, रोजगार की दिशा में किये जा रहे प्रयास सार्थक, विलासिता पर खर्च |
उपाय- वर्षभर सूर्य आराधना एवं इनका शीघ्र फलदायी मन्त्र ॐ नमो खखोल्काय | मंत्र पढ़ते हुए सूर्य अर्घ्य देने से सभी कष्टों
से मुक्ति मिलेगी | पं. जयगोविंद शास्त्री


कन्या राशि '' टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (छठवीं राशि) वर्ष 2018 |
वर्षपर्यन्त शनिदेव की ढैया एवं आरम्भ में शुक्र और सूर्य के साथ शनि की युति आपको पारिवारिक कलह एवं मानसिक पीड़ा तो देगी किन्तु
गुरु और शुक्र के राशिपरिवर्तन के फलस्वरूप आप अपनी कार्यक्षमता एवं बौद्धिक कुशलता से उन प्रकट विषम परिस्थितियों पर भी नियंत्रण
पा लेंगे | लोग आपकी वाणी कुशलता और लिये गये निर्णय की सराहना तो किन्तु करेंगें परिवार में बड़ों से वैचारिक मत भिन्नता हो सकती
है | व्यापारीवर्ग के लिए साल बेहतरीन रहने वाला है क्योंकि अन्य ग्रहों का शुभयोग आपके लिए अनेक प्रकार के लाभ और रुके हुए धन का
माध्यम बनेगा | विद्यार्थीं वर्ग को यह  वर्ष कठिन चुनौतियों का सामना करवायेगा, किन्तु सितंबर से ग्रहगोचर में आने वाला बड़ा परिवर्तन
हर प्रकार से कामयाबियों में वृद्धि करेगा इस अवधि के मध्य ज़रा सा भी कठिन परिश्रम कर दें तो किसी भी तरह की शिक्षा-प्रतियोगिता में
आशानुरूप परिणाम मिल सकता है रचनात्मक कार्यों के प्रति भी रुझान बढेगा | इसतरह उतार-चढ़ाव के दौर से होता हुआ वर्ष आपको 70
प्रतिशत लाभ प्राप्त करायेगा | स्वास्थ्य की दृष्टि से लीवर, शुगर, माइग्रेन एवं रीड की हड्डी सम्बंधी बीमारी से बचें |
आपका शुभ अंक 5 किसी भी माह की 14 और 23 तारीखें अधिक शुभ परिणाम वाली रहेंगी | शुभदिन रविवार, बुधवार, शुक्रवार है|
शुभ रंग हरा, धानी, क्रीम, श्वेत रहेगा | वर्ष के शुभ रत्न के रूप में पन्ना धारण करें |
करियर की दृष्टि से बैंकिंग सेक्टर्स, बीमा, एकाउंटेंसी, आईटी, शिक्षण, वकालत, प्रशासनिक कार्यों में किस्मत आजमायें |
ख़ुशी के अवसर- नवंबर-दिसंबर के मध्य ग्रह-गोचर के द्वारा बन रहा सकारात्मक योग आपके लिए पद एवं गरिमा की वृद्धि तो करायेगा
ही साथ ही मिलाने वाली अप्रत्याशित कामयाबियाँ सहसा ही मुस्कराने पर विवश कर देंगी |

जनवरी- शनिदेव की ढैया से आर्थिक तंगी परिवारिक कलह मानसिक पीड़ा, सामान चोरी होने योग, गुप्त शत्रुओं की वृद्धि |
फरवरी- मुकदमों में विजय, स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें, आपरेशन से बचें, शिक्षा-प्रतियोगिता में अधिक परिश्रम से सफलता |
मार्च- दाम्पत्य जीवन में कटुता न आने दें, कोर्ट सम्बंधी विवाद आपस में सुलझाएं, भौतिक सुखों एवं यात्रायों पर अपव्यय |
अप्रैल- विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता में लाभ नौकरी में पदोन्नति, विदेश यात्रा के योग, अधिकारियों से संबंध मधुर बनेंगे |
मई- रणनीति कारगर रहेगी, साहस-पराक्रम मानसम्मान में वृद्धि, विदेश यात्रा देशाटन के योग, प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी |
जून- व्यर्थ विवाद और चिंता न बाधाएं, सामाजिक पद प्रतिष्ठा में वृद्धि, मकान का सुख, विलासिता सम्बन्धी वस्तुओं पर व्यय |
जुलाई- ग्रहगोचर में आया सुधार लाभमार्ग प्रसस्त करेगा, पारिवारिक कलह से तनाव, रणनीति एवं ऊर्जा शक्ति का पूर्ण लाभ लें |
अगस्त- संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के योग, शिक्षा-प्रतियोगिता में आशातीत सफलता, राजनीतिज्ञ अथवा नेताओं से सहयोग |
सितंबर- ग्रहगोचर बेहतरीन कामयाबी देंगे,कोर्ट-कचहरी के मामले आपसी मेल-जोल से सुलझा लें तो बेहतर, मान-यश की वृद्धि होगी |
अक्टूबर- कामयाबियों की दौर जारी रहेगा, विवाह सम्बन्धी वार्ता सफल रहेगी, धर्म के प्रति रूचि बढ़ेगी, यात्रा-देशाटन से मन प्रसन्न |
नवंबर- योजनायें जबतक पूर्ण न कर लें उसे सार्वजनिक न करें, माता-पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें, नजदीकी शत्रुओं से बचें |
दिसंबर- कार्य व्यापार के समय कुछ प्रतिकूल, मित्रों से सहयोग मिलेगा, जल्दबाजी अथवा भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें |
उपाय--- वर्षपर्यंत माँ श्रीमहालक्ष्मी की आराधना और शनि स्तोत्र का पाठ करने से कामयाबियाँ और बढ़ेगी |  पं जयगोविंद शास्त्री
तुला राशि- रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते | सातवीं राशि वर्ष 2018 |
इस राशि वालों के लिए वर्ष का ग्रहगोचर कई खट्टे-मीठे अनुभवों का सामना करवायेगा, एक ओर पारिवारिक तनाव और बढ़ी जिम्मेवारियाँ
मानसिक कष्ट पहुचा सकती हैं तो दूसरी ओर भावनाओं में बहकर कोई भी गलत निर्णय कार्य-व्यापार में हानि भी दे सकता है | भाइयों से
मतभेद वर्षांत अक्तूबर तक चलेगा किन्तु इसी योग से आपके साहस-पराक्रम की वृद्धि होगी और ऊर्जा शक्ति भी निरंतर बढ़ती रहेगी |
बृहस्पति का तुला राशि में होना अति आत्मविश्वास पैदा करेगा सावधान रहें, राजनीतिज्ञ अथवा राजनेताओं से गहरे संबंध बनेंगे जिसका
परिणाम दूरगामी किन्तु सुखद रहेगा | विद्यार्थियों, प्रतियोगिता में बैठने वालों, प्रेम प्रसंग तथा संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले नव-
दम्पत्तियों के लिए यह योग बेहतरीन कामयाबी देगा यदि आप थोडा सा भी कठिन परिश्रम करलें तो परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने
से कोई नहीं रोक पायेगा |पति/पत्नी भाव पर गुरु की दृष्टि विवाह में आ रही अड़चने तो दूर करेगी साथ व्यापार के क्षेत्र में लाभ के अनेक
श्रोत बनायेगी | सकारात्मक सोच और कुशल कार्यक्षमता से इसवर्ष आपकी सफलता का ग्राफ 80 प्रतिशत तक रहेगा |
शुभअंक- 6,माह की 15 और 24 तारीखें भी सुखद परिणाम वाली रहेंगी, शुभदिन- बुधवार, शुक्रवार, शनिवार | शुभरंग- श्वेत, हरा, काला,
नीला, जामुनी | शुभरत्न- हीरा, पन्ना, नीलम |  स्वास्थ्य- शगर, लीवर और यौन रोग से बचें |
जब आप मुस्करायेंगे-
जनवरी- पारिवारिक कलह से तनाव-मानसिक पीड़ा, वैवाहिक जिम्मेवारियाँ पूर्ण होगी, नए प्रेमप्रसंग का आरम्भ होगा |
फरवरी- नए कार्य-व्यापार आरम्भ कर सकते हैं, सामाजिक रुतबा बढेगा, विलासिता एवं अन्य भौतिक सुखों पर व्यय |
मार्च- शिक्षा प्रतियोगिता में आशानुरूप सफलता, नौकरी में पदोंन्नति, शासन सत्ता का भरपूर सहयोग मिलेगा |
अप्रैल- मकान-वाहन के क्रय का योग, माता-पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें, दाम्पत्य जीवन में कटुता न आने दें |
मई- विवाह में अड़चने, अग्नि और विष बचें, बाधाओं के बावजूद बेहतरीन कामयाबी, विद्यार्थियों के लिए समय शुभ |
जून- विश्वासघात से बचें, दाम्पत्य जीवन में भी तनाव के योग किन्तु, आपके द्वारा लिए गये निर्णय सराहनीय होंगे |
जुलाई- सूर्य-शनि का परस्पर दृष्टि संबंध अतः वाहन सावधानी पूर्वक चलायें दुर्घटनाओं से बचें, योजनाओं को लागु करें |
अगस्त- पद एवं गरिमा की वृद्धि होगी, शीर्ष अधिकारियों मधुर संबंध, नए रोजगार के योग तथा मकान-वाहन का सुख |
सितंबर- शासन सत्ता का भरपूर सहयोग मिलेगा, हृदय, नेत्र विकार एवं माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहें |
अक्टूबर- अपनी जिद-आवेश को नियंत्रण करें, कटुवाणी प्रयोग से बचें, विदेश यात्रा एवं देशाटन का लाभ, शत्रु परास्त होंगे |
नवंबर- कार्ययोजनाओं से अप्रत्याशित लाभ के योग, प्रतीक्षित परिणाम सकारात्म्क रहेंगे, मुकदमों एवं शत्रुओं पर विजय |
दिसंबर- मान-सम्मान में वृद्धि विदेश यात्रा के योग, उच्चाधिकारियों से सहयोग मिलेगा, प्रतिष्ठा में निरंतर वृद्धि होगी |
उपाय- वर्षपर्यंत भगवान शिव की आराधना और ॐ नमः शिवाय का जप करते रहना सभी कष्टों से मुक्ति देगा |
पं जयगोविंद शास्त्री 
बृश्चिक राशि- तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू ( आठवीं राशि )2018
इस राशि वालों के लिए वर्षपर्यंत शनि की उतरती शाढ़ेसाती का सकारात्मक प्रभाव रहेगा, गोचर की तुलना में वर्ष के आरम्भ से शनि, सूर्य
और शुक्र राशि से द्वितीय धनभाव में बैठे हैं जिनके फलस्वरूप आपको स्वास्थय सम्बन्धी परेशानी और पारिवारिक कलह का सामना करना
पड़ेगा | आपनी वाणी का प्रयोग बहुत सोच-समझकर करें क्योंकि, यही योग आपके लिए आकस्मिक धन प्राप्ति के योग भी बनायेगा | गुरु
व्यय भाव में बैठना तीर्थ यात्रायें और सामाजिक कार्यों में अधिक खर्च करायेगा | व्यापारिक वर्ग के लिए वर्ष बेहतरीन रहेगा किन्तु आपके
व्यापार में ईमानदारी और पारदर्शिता अधिक रहनी चाहिए, यदि कोई नया कार्य-व्यापार आरम्भ करना चाहें या नया अनुबंध करना चाहें तो
वर्ष अच्छा परिणाम देगा| विद्यार्थी वर्ग अथवा शिक्षा-प्रतियोगिता में बैठने वालों के लिए कठिन परीक्षा लेने वाला रहेगा | राजनीतिज्ञ एवं
प्रशासनिक वर्ग अपनी कुशल रणनीति तथा वाक्चातुर्यता के बल पर आप बिषम हालात पर भी नियंत्रण पा लेंगें वर्षपर्यंत आपकी सफलता
का ग्राफ 74 प्रतिशत रहेगा |
शुभअंक 9, किसी भी माह की माह की 18 और 27 तारीखें अधिक सुखद परिणामों वाली रहेंगी |
शुभदिन मंगलवार, गुरुवार एवं रविवार | शुभरंग लाल, केसरिया, गुलाबी, पीला, श्वेत | शुभरत्न मोती, माणिक, मूंगा, पुखराज |
स्वास्थ्य- हार्ट, किडनी, पेट के रोग, मधुमेह एवं स्वांस सम्बंधी रोंगो से बचें |
करियर-  प्रबंधन, रचनात्मक कार्य, लेखन, प्रकाशन संपादन, शिक्षण कार्य, सेना, पुलिस तथा इंजीनियरिंग के सेक्टर्स बेहतर |
जब आप मुस्करा उठेंगे- मई-जून के महीने में अतिशुभ गोचर आपकी कामयाबियों का ग्राफ ऊँचा कर देंगे इस अवधि के मध्य आपके द्वारा
लिए गये निर्णय एवं किये कार्य आपकी सामाजिक प्रभुता-प्रतिष्ठा बढ़ायेंगे | मित्रों सम्बंधियों से मिलने वाला सम्मान आपको मुस्कराने पर
विवश कर देगा |
जनवरी- प्रभाव एवं पराक्रम वृद्धि, महान-वाहन का सुख, साहसिक निर्णय सुखद, रुका हुआ धन वापस आयेगा |
फरवरी- पारिवारिक कलह एवं आपसी मतभेद ने मानसिक पीड़ा, किन्तु कामयाबियों का सिलसिला चलता रहेगा |
मार्च- शीर्ष अधिकारियों से संबंध मजबूत रहेंगे, यात्रा देशाटन पर व्यय, क्रोध या उत्तेजना में गलत निर्णय से बचें |
अप्रैल- जमीन-जायदाद सम्बन्धी लाभ, कार्य व्यापर एवं नौकरी में पदोन्नति, कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजयश्री |
मई- शिक्षा प्रतियोगिता में बेहतरीन सफलता, गुप्तशत्रु परास्त होंगे, विवादित मामलों का निपटारा आपके पक्ष में |
जून- प्रेम प्रसंगों में मनमुटाव, विवाह सम्बन्धी वार्ता सफल रहेगी, मातापिता के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें |
जुलाई- कार्य-व्यापार में बेहतरीन कामयाबी किन्तु दाम्पत्य जीवन में कटुता, रोमांस के मामलों में समय नष्ट न करें |
अगस्त- राशि स्वामी मंगल वक्री अतः भावनाओं अथवा जल्दबाजी में निर्णय न लें, आर्थिक तंगी और कार्य बाधा |
सितंबर- गोचर में सुधार से प्रतियोगिता में सफलता समय अनुकूल, नये कार्य-व्यापार अथवा अनुबंध का श्रीगणेश |
अक्टूबर- बृहस्पति के आपकी राशि में आने से सभी बिगड़े कार्य बनेंगे, मांगलिक कार्यों का सुअवसर-संतान सुख |
नवंबर- कार्य-व्यापार में उन्नति एवं नौकरी में पदोन्नति मिलेगी, विद्यार्थी एवं व्यापारी वर्ग में लिए समय अनुकूल |
दिसंबर- पराक्रम एवं मान-सम्मान में वृद्धि, विदेश यात्रा और देशाटन का आनंद मिलेगा, भौतिक वस्तुओं की प्राप्ति |
उपाय वर्षपर्यंत मंगलवार का व्रत एवं शहद से श्रीरुद्राभिषेक करने से कामयाबियों का ग्राफ और ऊँचा रहेगा |
पं जयगोविन्द शास्त्री
धनु राशि ! ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ, भे, (नौवीं राशि)2018
वर्ष आरम्भ से ही इस राशि पर शनि, सूर्य एवं शुक्र की युति स्वास्थ्य सम्बंधी चिंता, कार्यबाधा, पारिवारिक कलह और मानसिक पीड़ा पहुचायेगी |
आपके द्वारा लिए गये कई निर्णय विषम परिस्तियाँ पैदा कर सकते हैं, जिनका परिणाम आपके लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है इसलिए
कोई भी निर्णय सोचकर समझकर ले जल्दबाजी न करें | सुखद समाचार यह है कि राशि स्वामी बृहस्पति का लाभ भाव में गोचर करना आर्थिक
रूप से मजबूती प्रदान करेगा इनकी शुभ दृष्टि से संतान, शिक्षा और दाम्पत्य जीवन के प्रति बहुत शुभ रहने वाली है | ध्यान दें कि, केतु द्वितीय
और राहु अष्टम भाव में वर्षपर्यंत रहेंगे जिसके फलस्वरूप स्वास्थ्य के प्रति सजग तो रहना ही पडेगा साथ ही षड्यंत्र का शिकार होने से भी बचना
पड़ेगा | व्यापारीवर्ग विशेष करके आयात-निर्यात करने वाले लोंगो को तो कठिन चुनौतियाँ मिलने वाली हैं उन्हें आय में भी कमी का सामान करना
पड़ेगा | विद्यार्थी अथवा किसी भी तरह की शिक्षा-प्रतियोगिता में शामिल होने वाले जातकों के लिए गुरु की शुभ दृष्टि अच्छे सकारात्मक परिणाम
दिलायेगी, वर्षांत तक आपकी सफलता का ग्राफ ७० प्रतिशत तक रहेगा |
शुभअंक- ३, है किसी भी माह की १२, २१ और ३० तारीखें अतिशुभ रहेंगी | शुभदिन रविवार, मंगलवार, गुरुवार | शुभरंग लाल, पीला, गुलाबी |
शुभरत्न पुखराज, माणिक और मूंगा है | स्वास्थ्य की दृष्टि से वर्षपर्यंत मधुमेह, रक्तचाप, ह्रदय और अस्थि रोग से बचे |
करियर की दृष्टि से शिक्षण, न्यायलय, बैंक, बीमा, आईटी, प्रशासनिक सेवा और खेल के क्षेत्र प्रयास करें |
जब आप मुस्करा उठेंगे- अक्तूबर-नवंबर में सूर्य के साथ अन्य ग्रहों द्वारा निर्मित शुभयोग से आपके कार्य-व्यापार में आशातीत कामयाबी,
मांगलिक कार्य, आर्थिक मजबूती, प्रतियोगिता में सफलता और बढ़ती सामाजिक प्रतिष्ठा की अनुभूति मुस्कराने पर विवश कर देगी
माह फलादेश-
जनवरी- बेहतरीन कामयाबियों का दौर यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा, रुके कार्य पूर्ण होने के योग, मकान-वाहन का सुख |
फरवरी- सफलताओं का सिलसिला जारी किन्तु आर्थिक तंगी, कुछ पारिवारिक कलह से मन अशांत, स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें |
मार्च- साहस-पराक्रम वृद्धि किन्तु भाइयों से मतभेद, परिवार में मांगलिक कार्य एवं नए मेहमान के आगमन से ख़ुशी |
अप्रैल- विवाह सम्बन्धी वार्ता सफल रहेगी, किसी समृद्धशाली व्यक्ति अथवा संस्थान से लाभ, मकान-वाहन के क्रय का योग |
मई- वक्री गुरु परेशानियों में उलझायेंगें किन्तु, कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजयश्री मिलेगी, नौकरी में पदोन्नति के योग |
जून- नई कार्ययोजना फलीभूत होगी, दाम्पत्य जीवन में कटुता न आने दें, वैवाहिक वार्ता सफल रहेगी संतान प्राप्ति के योग |
जुलाई- अशुभ गोचर के परिणामस्वरूप वाहन दुर्घटना-विवाद से बचें, सरकारी योजनायें लाभप्रद रहेंगी, गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें |
अगस्त- पद एवं गरिमा की वृद्धि आपके लिए गए निर्णयों की सराहना होगी, विपरीत लिंगीय लोंगों के प्रति आकर्षण बढेगा |
सितंबर- शुभ गोचर आर्थिक मजबूती और शुभ समाचारों का आनंद दिलायेंगे, शिक्षा-प्रतियोगिता में अपेक्षित सफलता प्राप्ति |
अक्टूबर- शत्रु परास्त होंगें, मुकदमों में विजय, मकान-वाहन के क्रय का योग, परिवार में मांगलिक कार्यों से प्रसन्नता रहेगी |
नवंबर- धार्मिक कार्यों और यात्राओं पर अधिक व्यय, शादी-विवाह के दायित्व की पूर्ति होगी, कुछ कार्य बाधा के भी योग |
दिसंबर- जिद और कटुवाणी पर नियंत्रण रखें, दाम्पत्य जीवन में मधुरता आयेगी, विदेश यात्रा और देशाटन का लाभ मिलेगा |
उपाय- धनुराशि वाले जातक गुरुवार को पीले वस्त्र धारण करें, पुखराज पहने तथा अनार के रस से श्रीरुद्राभिषेक करवाएं तो समस्त मनोकामना
पूर्ण होगी और ग्रह दोषों से मुक्ति मिलेगी | पं जयगोविन्द शास्त्री 
मकर राशि- भो, जा, जी, जू, जे, जो, खा, खी, खू, खे, खो, गा, गी |(दशवीं राशि)2018
इस राशि वालों के लिए ग्रह-गोचर आय के अनेक साधन उपलब्ध करायेंगे, वर्ष आरम्भ से ही राशिस्वामी शनिदेव का स्वयं की राशि पर शाढ़ेसाती
का चलना सकारात्मक परिणाम दिलायेगा | विदेश यात्राओं, विदेशी कंपनियों अथवा आयात-निर्यात का व्यापार करने वालों के लिए साल बेहतरीन
लाभ देगा द्वादश भाव में सूर्य, शुक्र और शनि की युति विलासिता पूर्ण वस्तुओं पर खर्च तो कराएगी साथ ही आँख से सम्बंधित बीमारी भी दे
सकती है इसलिए स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहने की ज़रूरत है | गुरु और मंगल की दशम कर्मभाव में युति मान-सामान पद एवं गरिमा की
वृद्धि करायेगी केंद्र अथवा राज्य सरकार के प्रमुख प्रतिष्ठानों में आपकी मुख्य भूमिका रहेगी आपके द्वारा किये गए कार्य तथा लिए गए निर्णय
सराहनीय रहेंगे | नये कार्य-व्यापार आरम्भ करने वालों, अनुबंध पर हस्ताक्षर करने वालों, विद्यार्थियों अथवा शिक्षा-प्रतियोगिता में बैठने वालों के
लिए कामयाबी की दृष्टि से वर्ष किसी वरदान से कम नहीं है अतः अपने ज्ञान और ऊर्जाशक्ति का भरपूर उपयोग करेंगे तो वर्षांत तक आपकी
सफलता का ग्राफ ८० प्रतिशत रहेगा | शुभअंक ८ है वर्ष के किसी भी माह की १७ और २६ तारीखें भी अधिक सफलता दायक रहेंगी |

शुभदिन- शनिवार, बुधवार तथा शुक्रवार | शुभरंग क्रीम, फिरोजी, हरा, नीला, आसमानी, जामुनी | शुभरत्न- हीरा और नीलम |
स्वास्थ्य- श्याटिका, जोड़ों-घुटनों में दर्द, नेत्रविकार, मधुमेह और स्नायुविक बीमारियों से बचें |
करियर- शिक्षण, प्रशासन, जमीन-जायदाद, परिवहन विभाग, सेना, पेट्रोलियम विभाग, कृषि सम्बंधी विभागों स्टील, आयल, गैस, सीमेंट से सम्बंधित
सेक्टर्स में नौकरी अथवा व्यापार हेतु प्रयास करना सफलता देगा |
जब आप मुस्कराउठेंगे- मई-जून में ग्रह-गोचर आपकी कामयाबियों को बुलंदी पर ले जायेंगे, इस अवधि मध्य मिलने वाली सफलताएँ और सामाजिक
प्रतिष्ठा देख आप मुस्कराने पर विवश हो जायेंगे |
जनवरी- रुकेहुए कार्य बनेंगे, आर्थिक मजबूती और सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी, शासनसत्ता के उच्च पदाधिकारी आपकी मदद करेंगें |
फरवरी- अधिक कार्य व्यस्तता से थकान, विवाह सम्बन्धी वार्ता सफल रहेगी, शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता नौकरी में उन्नति |
मार्च- आय के अनेक साधन बनेंगे, मकान-वाहन के क्रय का योग, अपनी योजनायें गुप्त रखें, भौतिक वस्तुओं का सुख मिलेगा |
अप्रैल- किसी समृद्धशाली व्यक्ति अथवा संस्थान से लाभ, विदेश यात्रा के योग और शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों में धन व्यय |
मई- पारिवारिक मतभेद से मानसिक पीड़ा, माता-पिता के स्वास्थय के प्रति सजग रहें, सत्तासीन अधिकारियों से सहयोग मिलेगा |
जून- आपके द्वारा लिए गए निर्णय एवं किये गए कार्य सराहनीय, झगडे विवाद से बचें, नए कार्य-व्यापार एवं अनुबंध के योग |
जुलाई- मांगलिक कार्यों से परिवार में खुशी, व्यापार में अधिक उतार-चढ़ाव रहेगा, यात्रा देशाटन का आनंद और नौकरी में उन्नति |
अगस्त- आय में वृद्धि और आर्थिक मजबूती, मकान-वाहन का सुख, नए प्रेमप्रसंग का आरम्भ एवं विवाह सम्बन्धी वार्ता सफल | 
सितंबर- धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में व्यस्ता-व्यय, आर्थिक बचत के लिए कठिन संघर्ष, जिद और आवेश पर नियंत्रण रखें |
अक्टूबर- दाम्पत्य जीवन में कटुता न आने दें, प्रेमविवाह-रोमांस के लिए समय अनुकूल किन्तु, अग्नि विष एवं दुर्घटना से बचें |
नवंबर- परिवार में विवाद से मानसिक कष्ट, व्यापार में विवाद-बंटवारे का योग, कोर्ट-कचहरी के मामलें आपस में ही सुलझाएं |
दिसंबर- बिषम परिस्थितियों से मुक्ति, भौतिकसुखों पर अधिक वयय, पौरुषका पूर्ण उपयोग करेंगे तो कामयाबियाँ कदम चूमेंगी |
उपाय- गन्ने के रस से श्रीरुद्राभिषेक, शनि स्तोत्र अथवा शनि कवच का पाठ नित्यप्रति करना ही ग्रह दोषों से मुक्ति दिलायेगा | पं जयगोविंद शास्त्री
कुंभ राशि- गू, गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा | (ग्यारहवीं राशि) 2018
वर्ष आरम्भ के समय से ही सात ग्रह आपके पक्ष में गोचर कर रहे हैं, जिनके प्रभावस्वरूप आपकी हर सोची समझी रणनीतियाँ कारगर सिद्ध होंगी |
शत्रुओं पर विजय तथा कोर्ट-कचहरी में निर्णय आपके पक्ष में जाने के योग बनेंगे | सामाजिक पदप्रतिष्ठा में वृद्धि और मांगलिक कार्यों के सुअवसर
आयेंगें, जहाँ एक ओर शुक्र, शनि एवं सूर्य का एक साथ आयभाव में गोचर करना धनवृद्धि एवं नए अनुबंध पर हस्ताक्षर कराएगा वहीँ वायापारी वर्ग
के लिए कार्य-व्यापार में मजबूती प्रदान करेगा | आयात-निर्यात का व्यापार करने वालों के लिए वर्ष बेहतरीन सफलता देगा | बृहस्पति का मंगल के साथ
भाग्यभाव में गोचर करना भी कुम्भ राशि वालों के लिए वरदान की तरह है विशेष करके विद्यार्थी वर्ग या प्रतियोगिता में बैठने वालों की सफलता
की संभावना अधिक रहेगी | अक्तूबर से गुरु का कर्मभाव में जाना नौकरी में पदोन्नति के साथ-साथ स्थान परिवर्तन के योग भी बनाएगा | वर्ष के
आरम्भ से ही बहुत सारी संभावनायें आपके पक्ष में हैं इसलिए सफलता का ग्राफ 80 प्रतिशत तक रहेगा |

शुभअंक- 8 है वर्ष के किसी भी माह की 17 और 26 तारीखें अधिक सफलता दायक रहेगीं | शुभदिन- बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार |
शुभरंग- हरा, नीला, काला, फिरोजी, जामुनिया | शुभरत्न- नीलम, हीरा, ओपल, लाजवर्त, पन्ना और फिरोजा |
स्वास्थ्य- एसिडिटी, जोड़ों में दर्द, हृदय, नेत्र रोग मिर्गी और विष से बचें |

करियर- शिक्षण कार्य, होटेल्स, पेट्रोल, गैस, कोयला, केमिकल्स, ट्रांसपोर्ट, रियल स्टेट, सीमेंट और शराब बनाने वाली कंपनियों अथवा इन के
सेक्टर्स सर्विस हेतु आवेदन करें |

जब आप मुस्करा उठेंगे- नवंबर-दिसंबर बन रहे और भी शुभ ग्रह-गोचर का प्रभाव आपके घर में मांगलिक कार्य और परिवार में नए मेहमान के
आगमन का सुयोग बनायेंगे, इस अवधि में इस अवधि में बढ़ते सामाजिक कद और मिलते भौतिक सुख आपको मुस्कराने पर विवश कर देंगे |
जनवरी- बेहतरीन कामयाबियों वाला माह, आपकी योजनायें सफल रहेगीं, व्यापार अथवा नौकरी में उन्नत्ति के योग |
फरवरी- मकान-वाहन का सुख आय में वृद्धि, मित्रों एवं ईष्ट जनो से सहायता, मुकदमों में विजय और कार्य सिद्धि |
मार्च- कुछ अशुभ समाचारों से मानसिक पीड़ा, लिए गये पारिवारिक निर्णय सराहनीय, अपनी ऊर्जाशक्ति का प्रयोग करें |
अप्रैल- अपने जिद-क्रोध पर नियंत्रण रखें, ग्रह-गोचर धैर्य की परीक्षा लेंगे, सरकारी दफ्तरों में हुए कार्य आपके पक्ष में |
मई- वाणी का प्रयोग कुशलता से करें, धनाढ्य एवं समृद्धशाली लोग मददगार साबित होंगे, भौतिक सुख पर अधिक व्यय |
जून- भूमि-भवन वाहन का सुख, शिक्षा-प्रतियोगिता में सफलता नौकरी में पदोन्नति, नए अनुबंध पर हस्ताक्षर के योग |
जुलाई- संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के योग, विवाह सम्बन्धी वार्ता सफल रहेगी, मित्रों सहयोगियों से लाभ विदेश यात्रा |
अगस्त- व्यर्थ परेशानियों और पारिवारिक उलझनों से मानसिक पीड़ा रहेगी, मांगलिक कार्यों एवं समाज सेवा पर व्यय |
सितंबर- किसी भी तरह की शिक्षा प्रतियोंगीता में कामयाबी, किन्तु स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें, मुकदमो में विजयश्री |
अक्टूबर- भाग्यवृद्धि समृद्धिशाली लोंगो का सानिध्य एवं उनसे लाभ, अपनी कार्य योजनायें गुप्त रखें, विलासिता अपव्यय |
नवंबर- ग्रह गोचर का सुप्रभाव कामयाबियों का दौर जारी रखने में मदद करेगा, राजनैतिक एवं सामाजिक कद बढ़ेगा |
दिसंबर- मांगलिक कार्यों का सुअवसर मकान-वाहन का क्रय, नौकरी में पदोंन्नति व्यापार में उन्नति एवं तीर्थयात्रा के योग |
उपाय- शनि स्तोत्र एवं कवच का पाठ अथवा उनका मंत्र जाप करना सभी शनि जनित दोषों से मुक्ति दिलाएगा पंचामृत से भगवान् रूद्र का
अभिषेक करना सभी कष्टों से मुक्ति दिलाएगा | पं जयगोविंद शास्त्री

मीन राशि- दी, दू, थ, झ, यँ, दे, दो, चा, ची | (बारहवीं राशि)2018
वर्षांत अक्तूबर तक राशि स्वामी बृहस्पति मंगल के साथ अष्टम मृत्युभाव में रहेंगे, जिसके परिणामस्वरूप वर्ष कई कड़वे अनुभव करायेगा |
यह योग स्वास्थ्य सम्बन्धी चिंता, आर्थिक तंगी, व्यर्थ भागदौड़, दाम्पत्य जीवन में कटुता तथा प्रेम सम्बन्धों में वियोग का सामना करने
जैसे हालात उत्पन्न करेगा, ऐसे में आपको अधिकाधिक धैर्य की आवश्यकता है | सूर्य, शनि एवं शुक्र की दशमभाव में युति कार्य-व्यापर के
लिए नई चुनौतियाँ पेश करेगी मंदी और क़र्ज़ तनाव दे सकते हैं किन्तु अक्तूबर से गुरु के भाग्यभाव में जाने से सभी बिगड़े कार्य बनेंगे |
व्यापारी वर्ग नए कार्य-व्यापार का आरम्भ कर सकते हैं | विद्यार्थियों अथवा प्रतियोगिता में बैठने वालों के लिए वर्ष कई अप्रत्याशित परिणाम
देगा रुके कार्य बनेंगे, तथा परिणाम आपके पक्ष में आयेगा | माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति हमेशा चिंतनशील रहें | कई कटु अनुभवों और
उतार-चढ़ाव के साथ आपकी सफलता का ग्राफ 70 प्रतिशत तक रहेगा |

शुभअंक- 3 है वर्ष के किसी भी माह की 12 और 21 तारीखें बेहतरीन सफलता दायक रहेंगी |
शुभदिन- रविवार, मंगलवार, गुरुवार | शुभरंग- पीला, लाल, गेरुआ, श्वेत |
स्वास्थ्य- लीवर, पेनक्रियाज, किडनी, स्लिपडिस्क, गैस और पैरों में चोट लगने से बचें |
करियर- शिक्षण, प्रबंधन, सम्पादन, प्रकाशन, बैंकिंग, एकाउंटिंग |
जब आप मुस्करा उठेंगे- मई-जून में ग्रह-गोचर कामयाबी के बेहतरीन योग बना रहे हैं, परिणामस्वरूप आपकी कार्य योजनायें सफल रहेंगी |
कार्य-व्यापार तथा सामाजिक दायरा बढेगा अतः, मित्रों एवं सम्बन्धियों से मिलने वाले शुभ समाचार मुस्कराने पर विवश कर देंगे |

जनवरी- कुछ विषम परिस्थितियाँ मानसिक पीड़ा देंगी किन्तु नौकरी में पदोन्नति, शिक्षा-प्रतियोगिता में कामयाबी |
फ़रवरी- कार्य व्यापार में उन्नति, नए अनुबंध प्राप्ति के योग एवं आकस्मिक धन प्राप्ति, मकान-वाहन का क्रय |
मार्च- नेत्र विकार एवं ह्रदय सम्बन्धी रोगों से बचें, नए प्रेम प्रसंग का आरम्भ, विलासिता पूर्ण वस्तुओं पर व्यय |
अप्रैल- ऊर्जाशक्ति में वृद्धि किन्तु शारीरिक पीड़ा और हड्डी से सम्बंधित रोंगों से बचें, संतान प्राप्ति-प्रादुर्भाव के योग |
मई- कामयाबी की दृष्टि से बेहतरीन समय, रणनीतियाँ गुप्त रखें, साहस-पराक्रम वृद्धि तथा मुकदमों में विजयश्री |
जून- आर्थिकपक्ष मजबूत, रुका हुआ धन आयेगा, प्रतीक्षित परिणाम आपके लिए अनुकूल रहेंगे, विदेश यात्रा के योग |
जुलाई- लेन-देन के मामलों में अधिक विश्वास न करें, आर्थिक तंगी से सावधान रहें विलासिता पर अपव्यय से बचें |
अगस्त- शत्रुओं पर विजय किन्तु स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें, पारिवारिक उलझने रहेंगी किन्तु प्रेम विवाह के योग |
सितंबर- रोमांस-प्रेमविवाह के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल, माता-पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें, प्रतियोगिता में सफलता |
अक्टूबर- गोचर ग्रहों में परिवर्तन से बेहतरीन सुधार आयेगा, मान सम्मान की वृद्धि और उच्चाधिकारियों से मधुर संबंध |
नवंबर- नए अनुबंध पर हस्ताक्षर के बेहतरीन अवसर, विवाह सम्बन्धी वार्ता सफल और संतान प्राप्ति प्रादुर्भाव के योग |
दिसंबर- कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय, परिवार में मांगलिक कार्यों से प्रसन्नता, विद्यार्थितियों के समय अनुकूल |
उपाय---------अहिंसा, वृक्षारोपण, बृहस्पति का मंत्र जाप एवं व्रत और पुस्तक दान करने से समय सर्वथा अनुकूल रहेगा | पं जयगोविंद शास्त्री