गुरुवार, 31 जनवरी 2013


यस्याज्ञया जगत्स्रष्टा विरंचिः पालको हरिः !
संहर्ता कालरुद्राख्यो नमस्तस्मै पिनाकिने !!

अर्थात - जिनकी आज्ञा से ब्रह्मा जी इस जगत की सृष्टि तथा
विष्णुभगवान पालन करते हैं और जो स्वयं ही कालरूद्र नाम
धारण करके इस विश्व का संहार करते हैं, उन पिनाकधारी
भगवान शंकर को नमस्कार है !

शुक्रवार, 25 जनवरी 2013


वर्तमान में होने वाली घटनाएँ हमारे पूर्वके जन्मों का तार्किक
परिणाम होती हैं, अतः उस आधार मैं यह कह सकता हूँ कि
भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने वाला लोकपाल बिल सरकार
को पास करना ही होगा !

सोमवार, 21 जनवरी 2013

मित्रों प्रणाम ! कल पुत्र प्राप्ति हेतु महापर्व, पुत्रदाएकादशी है....

मंगलवार, 15 जनवरी 2013


श्रोत्रेण श्रवणं तस्य वचसा कीर्तनं तथा !
मनसा मननं तस्य महासाधन मुच्यते !!

अर्थात - कान से भगवान के नाम-गुण और लीलाओं का श्रवण,
वाणी द्वारा उनका कीर्तन तथा मन के द्वारा उनका मनन इन
तीनों को भगवत कृपाप्राप्ति का महान साधन कहा गया है !

सोमवार, 14 जनवरी 2013


शिवपद की प्राप्ति ही साध्य है ! उनकी सेवा ही साधन है तथा उनके
प्रसाद से जो नित्य-नैमित्तिक आदि फलों की ओरसे निःस्पृह होता है
वही साधक है ! वेदोक्त कर्मका अनुष्ठान करके उसके महान फलको
भगवान शिवके चरणों में समर्पित करदेना ही परमेश्वरपद की
प्राप्ति है, वही मुक्ति है !

शुक्रवार, 11 जनवरी 2013


सूर्यदेव महाभाग ! त्र्यलोक्य तिमिरापः !
मम पूर्वकृतं पापं क्षम्यतां परमेश्वरः !!
अर्थात - हे,तीनों लोकों का अंधकार दूर करने
वाले परमेश्वर भगवान सूर्यदेव, मेरे द्वारा
पूर्व जन्मों में किये गये पापों को क्षमा करें !

शुक्रवार, 4 जनवरी 2013


नारी का सम्मान करो, मत इसका अपमान करो, नारी है
अपराजिता-नारी है अपराजिता ॐ शक्ति ॐ इस विषय
पर मेरा यह आलेख आज ही पढ़ें, अमरउजाला समाचार
पत्र के श्रद्धा पेज पर -----------

बुधवार, 2 जनवरी 2013

मेषराशि - चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ ! ( पहली राशि )

नया वर्ष इस राशि के जातकों के लिए काफी उतार-चढ़ाव वाला रहेगा ! शनि और राहू की मारक दृष्टि तथा इस राशि पर केतु का आना नित नई-नई 
चुनौतियों को जन्म देगा ! मई से गुरु की भाग्य भाव पर दृष्टि कामयाबियों में आने वाली बाधाओं से बचायेगी ! अक्टूबर के बाद सफलताओं की गिनती 
बढ़ेगी ! राजनेताओं और प्रसाशनिक अधिकारियों से सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे !
जनवरी :- विदेश यात्रा का योग, रोजगार के उन्नति, बड़े अधिकारीयों से सहयोग | 
फरवरी :- दाम्पत्य जीवन में कटुता आएगी, प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी, शत्रु परास्त होगें | 
मार्च :- अपने आवेश पर नियंत्रण रखें, शोधपरक कार्यों में सफलता मिलेगी, सामजिक दायित्व बढ़ेगा | 
अप्रैल :- यात्रा-देशाटन से लाभ, स्वास्थ के प्रति सचेत रहें, षड्यंत्र का शिकार होने से बचें |
मई :- एका एक शुभ समाचारों से नई ऊर्जा आजाएगी, आप कि कामयाबी से शत्रु बढ़गे, नौकरी में पदोन्नति के योग |
जून :- साहस-पराक्रम में वृद्धि होगी, व्यापार में आशानुरूप लाभ होगा, विदेश यात्रा का योग बन रहा है | 
जुलाई :- अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, मकान-वाहन के क्रय का योग, उच्चाधिकारियों से सहयोग मिलेगा |
अगस्त :- माह कुछ तनाव वाला रहेगा, शिक्षा-संतान सम्बंधी चिंता दूर होगी, माता-पिता के स्वास्थ का ध्यान रखें |
सितंबर :- मानशिक परेशानी बढ़ेगी, सामन चोरी होने से बचाएं, शिक्षा पर्तियोगिता में सफलता मिलेगी |
अक्टूबर :- रोमांस के मामले अधिक धन खर्च होगा, दूर देश कि यात्रा का योग बनेगा, ट्रेडिंग के व्यापार से लाभ होगा |
नवंबर :- आकस्मिक धन प्राप्ति के योग, विदेशयात्रा- व्यापार में लाभ होगा, पद और प्रभुता बढ़ेगी | 
दिसम्बर :- विवाह सम्बंधी वार्ता सफल रहेगी, परिवार में नए मेहमान के आगमन का योग, मुकादमों में विजय शत्रु प्रास्त्र होंगे | 
 शुभ रंग - लाल, पीला, गुलाबी, नारंगी | शुभ दिन - मंगलवार, गुरूवार, रविवार | 
 शुभ रत्न - मूँगा, माणिक, पुखराज | शुभ अंक - १,२,३,९ |
 खास मेहमान -इस राशि की अमीषा पटेल, आल्या भट्ट के लिए वर्ष मई से अक्टूबर के मध्य बड़ी सफलता लेकर आएगा | 
 स्वास्थ - शनि और राहू की वर्ष पर्यंत मारक दृष्टि स्वास्थय के लिए प्रतिकूल है सावधानी बरतें !
करियर - इंजीनियरिंग, सेना, पुलिस, पुरातत्व इंफ्रा और अन्य प्रसाशनिक विभागों में किस्मत आजमायें ! व्यापारिक वर्ग के लिए वर्ष अच्छा रहेगा किन्तु साझा व्यापार करने से परहेज करें !
उपाय - वर्षभर शनि स्त्रोत्र का पाठ करना, हनुमान बाहुक का पाठ करना, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ, पीपल वृक्ष की परिक्रमा कष्टों से बचाएगी ! अशोक का वृक्ष लागाएं तो सभी चिंताए दूर होगीं !
पं जयगोविंद शास्त्री 


कैसा रहेगा नया साल आप के लिए बृषभ राशि ( दूसरी राशि )


 !! कैसा रहेगा नयावर्ष आपके लिए बृषभ राशि ( दूसरी राशि ) ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो !
वर्ष आरम्भ से ही आप की राशि पर स्वामी शुक्र की स्वगृही दृष्टि मान-सम्मान की वृद्धि तो कराएगी ही साथ ही गुरु और केतु की युति कार्य बाधा के 
साथ-साथ किसी बड़ी कामयाबी की ओर इशारा कर रही है जून से गोचर ग्रहों में भारी परिवर्तन आपके लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराएगा !
इसी के परिणाम स्वरूप शत्रु परास्त होंगे मुकदमों में विजय श्री मिलेगी ! प्रयास करें कि कर्ज न लेना पड़े ! सामजिक और न्यायपूर्ण कार्यों में बढ़-चढ़
 हिस्सा लेंगे ! वर्षपर्यंत अच्छे-अच्छे समाचारों से मन प्रसन्न रहेगा ! विद्यार्थी वर्ग का कठिन इम्तहान होगा अतः पढाई मे और समय दें !
शुभ अंक - ५, ६, ८ ! शुभ रंग - हरा, नीला, स्वेत, क्रीम, फिरोजी ! शुभ दिन - बुधवार, शुक्रवार, शनिवार ! शुभ रत्न हीरा, पन्ना, और नीलम है !
स्वास्थ्य - सालभर बीच-बीच में आप को गैस, पाचन तन्त्र, स्नायुविक विकार और नेत्र विकार से बचाना होगा ! 
करियर - इसवर्ष सरकारी नौकरी हेतु आवेदन अवश्य, ट्रेडिंग का व्यापार, विलासिता, समुद्री वस्तुओं का व्यापार, खाद्य पदार्थ, होटल, एवियशन सिनेमा और आभूषणों का व्यापार अथवा इन क्षेत्रों से सम्बंधित सेक्टर्स में अपनी किस्मत आजमायें ! 
इस राशि की करीना कपूर के लिए नया वर्ष बड़ी खुश-खबरी वाला रहेगा ! संतान प्राप्ति अथवा प्रादुर्भाव का योग है ! जून से नई भूमिका का सूत्रपात होगा ! 
जनवरी - हरतरफ से लाभ एवं मकान-वाहन का सुख, सरकारी नौकरी का योग, मुकदमों में सफलता हासिल होगी ! 
फ़रवरी - साहसिक निर्णय सफलता और सम्मान देगा ! दूरदेश की यात्रा होगी ! रोमांस में अधिकव्यय होता रहेगा !
मार्च - व्यापार-रोजगार से लाभ, नए प्रेम प्रसंग की शुरुआत होगी, प्रसाशन आप की मदद करेगा !
अप्रैल - शोधपरक एवं आविष्कारक क्षेत्रों में तरक्की, शत्रु परास्त होंगें ! विदेशयात्रा का योग बनेगा !
मई - यात्राओं एवं मांगलिक कार्यों में अधिक खर्च होगा, दूरदेश के मित्र आपकी अधिक मदद करेंगे, शुभ समाचार मिलेगा !
जून - जिद-आवेश पर काबू रखें, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें ! विद्यार्थी वर्ग प्रतियोगिता में सफल होंगें !
जुलाई - परिवार में मेहमान बढेंगें, मांगलिक कार्यों पर खर्च बढ़ेगा ! नेत्र विकार से बचें !
अगस्त - साहस-पराक्रम की वृद्धि होगी, विपरीत लिंगीय मित्र अधिक सहयोग करेंगें ! पुरस्कार प्राप्ति एवं पदोन्नति के योग !
सितंबर - आर्थिक तंगी होगी गोचर ग्रहों में आया परिवर्तन कठिन परीक्षा लेगा, षडयंत्र का शिकार होने से बचें ! 
अक्टूबर - किसी बाहरी व्यक्ति को अधिक कर्ज देने से बचें, अनुबंध करते समय अधिक जागरूक रहें ! संतान सुख में बृद्धि !
नवंबर - मानसिक कष्ट, परिवार में कलह से परेशानी, वाहन सावधानी पूर्वक चलायें !
दिसंबर - ससुराल पक्ष से मनमुटाव, दाम्पत्य जीवन में कटुता, व्यापार, अग्नि विद्युत और पानी से भय रहेगा !
उपाय - वर्षपर्यंत माता लक्ष्मी की आराधना करना श्री सूक्त-पुरुष सूक्त का पाठ करना आप के लिए अधिक लाभ देगा, छःमुखी रुद्राक्ष धारण करना तथा बेल का वृक्ष लगाना अधिक लाभ देगा ! शनिवार को शिवलिंग पर दही अथवा शहद का लेप करें !
 पं जयगोविन्द शास्त्री 

कैसा रहेगा नया वर्ष आप के लिए मिथुन राशि ( तीसरी राशि )

 !! कैसा रहेगा यह वर्ष आप के लिए मिथुन राशि, 'का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा, !! ( तीसरी राशि ) 
मिथुन राशि के जातकों के लिए नया साल कई उपलब्धियों वाला रहेगा विशेष करके नव विवाहित दम्पतियों के लिए तो संतान और शिक्षा के 
क्षेत्र में बड़ी कामयाबी दिलाएगा ! वर्ष के आरम्भ से ही शनि और राहू का आपकी राशि के पंचम भाव में आना थोड़ा डर पैदा करेगा किन्तु यह 
क्षणिक रहेगा ! जून से गुरु का मिथुन राशि में आगमन तथा पंचम भाव पर ज्ञानवर्धक दृष्टि वरदान की तरह होगी ! इन्हीं की सप्तम भाव 
पर भी दृष्टि रहेगी जो शादी-विवाह जैसे मंगालिक कार्य का अवसर बनाएगी साथ ही भाग्य भाव पर दृष्टि धर्म एवं आध्यात्म के क्षेत्र के गहन 
जानकारी उपलब्ध कराएगी ! विदेश यात्रा और विदेशी मित्रों से मिलाप लाभप्रद रहेगा ! व्यापारी तथा विद्यार्थी वर्ग के लिए भी साल वरदान की तरह रहेगा ! अक्टूबर से ग्रह गोचर में कुछ परिवर्तन तनाव-थकान देगा इस अवधि के मध्य सावधानी और संयम आवश्यक है !
शुभ अंक - १, ५, ६ है ! शुभ दिन रविवार, बुधवार, शुक्रवार है ! शुभ रत्न पन्ना, हीरा और माणिक रहेगा ! 
शुभ रंग गुलाबी, हरा, क्रीम, फिरोजी है !
-स्वास्थ्य की दृष्टि से आप को ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है ! लेकिन ह्रदय, गुर्दें, जंघा, और पैर की अँगुलियों को चोट लगाने से बचाएं !
-करियर के लिए बैंक, बीमा, आई टी, लेखन, शिक्षण, वकालत, प्रकाशन, प्रबंधन, ट्रेडिंग, और किसी भी प्रशासनिक क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमायें !
इसराशि की करीना कपूर के साल सन्तान प्राप्ति के योग तो बना ही रहा है साथ ही किसी बड़ी कामयाबी को इशारा कर रहा है ! जुलाई के बाद 
परिस्थितियाँ और भी अनुकूल रहेंगी !
जनवरी - मांगलिक कार्यों में खर्च, नौकरी में पदोन्नति, दाम्पत्य जीवन में मधुरता !
फ़रवरी - स्वास्थ्य पर ध्यान, कर्ज लेने से बचें, मान-सम्मान की प्राप्ति का योग !
मार्च - विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई में अधिक समय लागायें ! नये प्रेम प्रसंग बनेंगे, धार्मिक कार्यों में अधिक रूचि !
अप्रैल - केन्र्द अथवा राज्य सरकार के बिभागों में किस्मत आजमायें ! लाभमार्ग प्रसस्त होंगें ! तीर्थ यात्राओं में समय बीतेगा !
मई - कामयाबियों का सिलसिला जारी रहेगा ! रोमांस में अधिक समय बीतेगा ! विदेशयात्रा का योग बनेगा !
जून - हर प्रकार से कामयाबी का योग ! मनचाही सफलता मिलेगी ! शत्रु परास्त होंगे !
जुलाई - मकान-वाहन की प्राप्ति का योग ! घूमने-फिरने में समय बीतेगा ! दुर्घटना से बचें वाहन सावधानी से चलायें !
अगस्त - माह तो अच्छा रहेगा किन्तु षडयंत्र का शिकार होने से बचें ! वाणी पर नियंत्रण रखें ! प्रतियोगिता पर ध्यान दें !
सितंबर - मान-सम्मान की वृद्धि होगी, वाणी पर नियंत्र रखें ! मकान-वाहन का सुख-प्राप्ति का योग !
अक्टूबर - माह कठिन परीक्षा का है, जिद और आवेश पर नियंत्र रखें ! गुप्त शत्रुओं से बचें !
नवंबर - झगडें-विवाद कोर्ट कचहरी के मामले बाहर ही निपटालें तो बेहतर रहेगा ! विद्यार्थी वर्ग शिक्षा पर अधिक ध्यान लगाएं !
दिसंबर - अशुभ गोचर मानसिक कष्ट देगा, धोखाधड़ी से बचें, दाम्पत्य जीवन में मधुरता आएगी !
उपाय - यद्यपि वर्ष कामयाबियों वाला रहेगा किन्तु माँ दुर्गा की आराधना श्रेयष्कर रहेगी ! पन्ना धारण करना हरे-नीले रंग के वस्त्र पहना और गौओं की सेवा करना, उन्हें हरा चारा कामयाबियों में वर्द्धि कराएगा ! नीम, आम अथवा पाकड़ का वृक्ष लगाने से बचे-खुचे कष्टों से भी मुक्ति मिल जायेगी !
पं जयगोविन्द शास्त्री 


कैसा रहेगा नया साल आप के लिए कर्क राशि ( चौथी राशि )

कैसा रहेगा यह नया वर्ष आप के लिए कर्क राशि - ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो | (चौथी राशि)  
कर्क राशि वालों के लिए वर्षपर्यंत शनि की ढैया का प्रभाव रहेगा,परिणाम स्वरूप मानसिक अशांति और पारिवारिक उलझनें रहेंगी |
इन्हीं परिस्थितियों के कारण आप की कामयाबी का उल्लास दबा रह जाएगा, अन्य गोचर ग्रहों द्वारा बना हुआ योग मान-सम्मान 
और प्रतियोगिता से सफलता दिलवाएगा | इस वर्ष राजनयिकों और प्रशासनिक अधिकारियो से गहरे संबंध बनेगें | विद्यार्थी वर्ग के 
लिए वर्ष बेहतरीन कामयाबियों वाला है, प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए हर संभव प्रयास करें | माता-पिता के स्वास्थ के प्रति सचेत रहें | 
शुभ अंक :- १, २, ५ | शुभ दिन :- सोमवार, बुधवार, शुक्रवार | शुभ रंग :- सफ़ेद, पीला, केसरिया, क्रीम | शुभ रत्न :- मोती, मूँगा, पुखराज |
स्वास्थ :- वर्षपर्यंत आपको शुगर, हृदय रोग , निमोनिया, अस्थमा और वाहन दुर्घटनाओं से बचते रहना चाहिए | 
करियर :- करियर की दृष्टि से आपको नौसेना, शिपिंग विभाग, शिक्षण, शुगर मिल्स, एस्ट्रोनोमी, एविएशन, होटेल्स के क्षत्रों में अपना भाग्य 
आजमाना चाहिए | 
---- इस राशि की हेमा मालिनी के लिए वर्ष सामान्य ही रहेगा, परिवार में मांगलिक कृत्यों के सुअवसर का योग बनेगा | 
जनवरी :- दाम्पत्य जीवन में कटुता का योग, विवाह सम्बंधी वार्ता सफल रहेगी, नये अनुबंध का अवसर हाथ से न जाने दें | 
फरवरी :- पारिवारिक कलह के बावजूद व्यापार में लाभ और प्रतियोगिता में कामयाबी मिलेगी, परिवार में नये मेहमान में आगमन का योग बनेगा |
मार्च :- अप्रत्याशित सुखद समाचारों से मन प्रसन्न रहेगा, नौकरी में पदोन्नति के योग बनेगे, विद्यार्थी वर्ग पढाई में अधिक मन लगाएं | 
अप्रैल :- आपके द्वारा किये गए कार्य और लिए गए निर्णयों की सराहना होगी, सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी, रोमांस में समय नष्ट न करें |
मई :- गोचर ग्रहों में आये परिवर्तन से बढ़ी कामयाबी मिलेगी, अपने पद का सही उपयोग करें, यात्रा देशाटन से मन प्रसन्न रहेगा |
जून :- काफी भागदौड़ और खर्च के योग बनेगे, व्यर्थ विवाद से बचें, वाहन सावधानी से चलाएं | 
जुलाई :- शत्रु परास्त होंगें, न्यायिक मामलों में विजय मिलेगी, शीर्ष आधिकारियों से संबंध मधुर होंगे |
अगस्त :- नेत्र विकार से बचें, माह सामान्य ही रहेगा, प्रतियोगिताओं में किस्मत आजमाएँ सफल रहेगें |
सितंबर :- गोचर ग्रहों में आया परिवर्तन तनाव देगा, षड्यंत्र का शिकार होने से बचें, संतान सुख में वृद्धि होगी |
अक्टूबर :- सामाजिक जिम्मेवारी बढ़ेगी, आर्थिक तंगी से परिवार से तनाव बढ़ेगा, कमीशन के कार्यों से लाभ कमाएँगे |
नवंबर :- माह आशांति का है, माता-पिता के स्वास्थ पर ध्यान दे, जेबतराशों से बचें |
दिसंबर :- साहस-पराक्रम में वृद्धि, कठिनाइयों का सिलसिला समाप्त होगा और कामयाबियों का दौर शुरू, विदेश यात्रा के योग बनेगें |
उपाय :- इस राशि के जातकों को वर्षपर्यंत ॐ नमः शिवाय का जप करते हुए पीपल वृक्ष की पूजा-रोपण भी करना चाहिए | 
प्रत्येक चतुर्थी तिथि का ॐ सोम सोमाय नमः का जप करते हुए शायं कालीन चन्द्रमा को अर्घ्य देना चाहिए | 
पं जयगोविंद शास्त्री 

 कैसा रहेगा नया साल आपके लिए सिंह राशि (पांचवीं राशि )

 ! कैसा रहेगा नया साल आप के लिए सिंह राशि ! मा, मी, मू, में, मो, टा, टी, टू, टे ! ( पाँचवीं राशि )
वर्ष के आरम्भ से ही शनि-राहू का आपके पराक्रम स्थान में आना बड़ी सफलताओं का संकेत है किन्तु यही योग परिवार में भिखराव और भाइयों में आपसी 
मतभेद का कारण भी बन सकता है ! इसलिए अपनी निजी उपलब्धियों पर अहंकार को हावी न होने दें ! राजनितिक और सामाजिक क्षेत्रों में बढ़-चढ़ 
कर हिस्सा लेंगे और आशानुरूप कामयाबी भी पायेंगे ! विद्यार्थी और व्यापारी वर्ग के लिए भी साल अप्रत्याशित परिणाम और लाभ देगा ! शासन सत्ता 
का भरपूर सहयोग मिलेगा ! आप के द्वारा लिए गए निर्णय और किये गए कार्यों की सहराहना होगी ! कई महीनों से रुका हुआ कार्य बनेगा !
शुभ अंक - १, ३, ५, ९, हैं ! शुभदिन-रविवार, मंगलवार, गुरुवार ! शुभरंग-गुलाबी, श्वेत, हरा, पीला, लाल ! शुभरत्न-माणिक, मूँगा, पुखराज है !
स्वास्थ्य - वर्षपर्यंत ह्रदय घात से सावधान रहना पड़ेगा ! नेत्र विकार, माईग्रेन, से बचे शरीर में कैल्शियम की कमी न होनेदें !
करियर - तकनीकी, कार्यों, मेटल्स, वैज्ञानिकी, शोधपरक तथा आविष्कारक सेक्टर्स में प्रयास करें, सरकारी सर्विस में किस्मत आजमाएं ! 
----इस राशि की माधुरी दीक्षित के लिए साल फिर से नई भूमिका तय करेगा ! किसी बड़े धमाके के साथ पुरस्कार ले सकती हैं !
जनवरी - बेहतरीन सफलताओं का दौर शुरू, संतान सुख, मांगलिक कार्यों से लाभ, धार्मिक यात्रा होगी | 
फरवरी - तीर्थयात्रा का योग, शत्रु परास्त होंगे मुकदमों में विजय श्री मिलेगी ! योजनायें गुप्त रखें !
मार्च - दाम्पत्य जीवन में कटुता, प्रेम प्रसंगों का आरम्भ ! व्यापार में लाभ !
अप्रैल - षड्यंत्र से बचें किन्तु सम्मान प्राप्ति के योग ! नौकरी में पदोन्नति ! संबंधों के लाभ उठायें !
मई - शुभ-सफलता दायक समय, राजकीय सामान के योग, रोजगार के क्षेत्र में बड़ी कामयाबी मिलेगी !
जून - मकान वाहन के करी का सपना पूरा होगा ! रोमांस में समय बीतेगा ! पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा !
जुलाई - दूरदेश की यात्रा होगी ! अधिक खर्च से परेशान रहेंगें ! व्यापार का विस्तार होगा !
अगस्त - स्वास्थ्य पर ध्यान रखें ! शोक समाचर मिलसकता है हताश न हो ! नए अनुबंध का योग बनेगा ! 
सितंबर - हर प्रकार से लाभ, अपने ऊपर तनाव को हावी न होने दें ! धार्मिक कार्यों में खर्च करेंगे !
अक्टूबर - नेत्र रोग से वचें, कटु भाषा का प्रयोग न करें ! अपने ही बनाए जाल में उलझ सकते हैं सावधान रहें !
नवंबर - प्रापर्टी पर व्यय करेंगें ! परिवार में सौख्य, वाहन क्रय का भी योग बनेगा ! भाइयों से मतभेद बढ़ेगा !
दिसंबर - पुरुषार्थ बढ़ेगा किन्तु पारिवारिक जिम्मेवारी का दवाव अधिक रहेगा ! आवेश में आपा न खोएं सयंम बनाए रखें !
उपाय - वर्षभर सूर्य आराधना, तांबे के लोटे में जल, अक्षत, लाल कनेर या गुडहल मिश्रित ॐ नमो खखोल्काय मंत्र पढते हुए अर्घ्य देना सभी कष्टों 
से मुक्ति देगा ! संभव हो तो श्वेत अर्क ( मंदार ) श्री वृक्ष ( बेल ) एवं अनार का वृक्ष भी लगायें बची हुई परेशानियां भी दूर भाग जायेंगी ! 
 पं. जयगोविंद शास्त्री 

 कैसा रहेगा नया साल आप के लिए कन्या राशि ( छठवीं राशि )

 !! कैसा रहेगा नया साल आपके लिए ! कन्या राशि '' टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो ! ( छठवीं राशि )
वर्षपर्यन्त शनि की साढ़ेसाती के प्रभावस्वरूप आपको कठिनाइयों का समना तो करना ही पड़ेगा किन्तु इस राशि पर बृहस्पति की शुभ दृष्टि आपको 
मजबूत बनाते हुए कठिनाइयों से लड़ने से मदद करेगी ! प्रयास करें कि आपकी आध्यात्मिक शक्ति बढे और आपके द्वारा सभी रुकेहुए शुभ कार्य 
संपन्न हों ! जून से ग्रहगोचर में सुधार आएगा और आपकी परेशानी कम होगी ! रचनात्मक कार्यों की ओर आप की रूचि बढ़ेगी ! वर्ष भर अपनी 
गरिमा बनाए रखने के लिए योजनाएं गुप्त रखें ! अधिक खर्च से बचने के लिए अचल संपत्ति और बीमा आदि में निवेश करें !
शुभ अंक १, ५, और ६ हैं ! शुभ दिन रविवार, बुधवार, शुक्रवार है ! शुभ रंग गुलाबी, क्रीम, हरा, और आसमानी है ! 
शुभ रत्न माणिक, पन्ना पुखराज है !
--स्वास्थ्य की दृष्टि से आपको पेट सम्बंधी रोग, शुगर, माइग्रेन एवं रीड की हड्डी सम्बंधी बीमारी व कमर दर्द से बचते चाहिए ! दुर्घटना से बचें वाहन सावधानी पूर्वक चलायें ! 
करियर - बैंक, बीमा, आईटी, शिक्षण, वकालत, प्रशासनिक क्षेत्रों में अपनी किस्मत आजमायें विद्यार्थी और व्यापारी वर्ग के लिए वर्ष अपेक्षाकृत बेहतर रहेगा ! 
-- इस राशि की प्रियंका चोपड़ा के लिए वर्ष चुनौतियों वाला रहेगा अपने आपसे ही लडना पड़ेगा जून के बाद इनके जीवन में बड़ी जिम्मेवारी शुरू होगी ! वर्षांत तक सब ठीक होजायेगा ! 
जनवरी - आर्थिक तंगी से परिवार में अशांति रहेगी, झगड़े विवाद से बचें ! अधिकयात्रा से मन थकान रहेगा !
फरवरी - वाणी पर नियंत्रण रखें, विद्यार्थी वर्ग के लिए अच्छा समय आया है यदि एकाग्र होकर पढ़ाई करेंगे तो परीक्षा का परिणाम बेहतर रहेगा !
मार्च - गुप्त शत्रुओं से बचें, न्यायालय सम्बंधी विवाद स्वतः ही हल करलें तो बेहतर रहेगा ! अधिक कर्ज लेने से बचें !
अप्रैल - नेत्र और उदर विकार से बचें ! प्रतियोगिता में लाभ नौकरी में पदोन्नति के भी योग ! प्रेम-प्रसंग की शुरुआत होगी !
मई - मान-सम्मान में वृद्धि, स्वास्थ्य लाभ और तीर्थयात्रा के योग ! योजनाएं फलीभूत होंगीं ! 
जून - परिवार में मतभेद न पैदा होने दें, सर्विस हेतु आवेदन करें, प्रभाव एवं पराक्रम बृद्धि !
जुलाई - हर तरह से कामयाबी मिलेगी, रोजगार की दिशा में किया गया प्रयास सार्थक रहेगा !
अगस्त - वरिष्ठ अधिकारियों से सहयोग मिलेगा, कार्य व्यापार में तरक्की ! दूर-देश की यात्रा परिवार में नये नेहमान के आगमन का योग !
सितंबर - अशुभ ग्रह गोचर मानहानि अथवा षड्यंत्र का शिकार करा सकता है सावधान रहें ! कार्य क्षेत्र में आशातीत प्रगति होगी !
अक्टूबर - शारीरिक पीड़ा के साथ-साथ स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव ! भाइयों से मतभेद बढ़ेगा !नीचा दिखाने वाले सफल हो सकते हैं !
नवंबर - अधिक व्यय से परिवार में तनाव रहेगा ! जिद-आवेश से बचें कठोर भाषा का प्रयोग न करें ! माता-पिता के स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान रखें !
दिसंबर - ह्रदय एवं नेत्र रोग से बचें ! घर का विवाद सड़क पर न जाने दें ! विपरीत लिंगीय मित्रों से सहयोग व सहानभूति मिलेगी !
--उपाय - इस राशि के जातक वर्षपर्यन्त शनि कवच अथवा स्तोत्र का पाठ करें ! घर में यथा संभव 'सुंदरकाण्ड' का पाठ कराएँ ! पीपल, जामुन,
आम, शमी, एवं अशोक में से कोई भी वृक्ष लगाएं और उसकी देख-रेख करें !
पं जयगोविंद शास्त्री   


!!कैसा रहेगा नया वर्ष आपके लिए "तुला राशि" ( सातवीं राशि ) 

 कैसा रहेगा नया वर्ष आपके लिए "तुला राशि" रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते | ( सातवीं राशि ) 
इस राशि पर वर्षपर्यंत शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा, किन्तु शनि इस सदी में पहली बार उच्च राशि गत भी है | इसलिए यदि शनि देव
परेशानियां लाएँगे तो वही हल भी करेगें | राहू भी वर्षभर शनि के साथ ही रहेगें, इसलिए जातकों को सभी कार्य और निर्णय बहुत ही सावधानी 
के साथ करना चाहिए | विशेषकर के साझा व्यापार और नये अनुबंध करते समय नियम एवं शर्तों की गहनता से जाच कर के ही आगे बढ़ना 
चाहिए | जून से ग्रहगोचर में परिवर्तन से आपकी कठिनाइयों में कमी आएगी |
शुभ अंक :- ३, ६, ८ | शुभ दिन :- बुधवार, शुक्रवार, शनिवार | शुभ रंग :- सफ़ेद, क्रीम, हरा, नीला, जामुनी | शुभ रत्न :- हीरा, पन्ना, नीलम | 
स्वास्थ्य :- शिरोपीड़ा, न्यूरो, पाचन तंत्र और कैल्शियम सम्बंधी बिमारियों से बचें |
करियर :- केंद्र अथवा राज्य सरकार के संस्थानों के अतिरिक्त, ऑटो सेक्टर्स, बैंकिंग, इंश्योरेंश, शिपिंग, गैस, आयल, सीमेंट और आयुर्वेद से 
सम्बंधित क्षेत्रों का व्यापार अथवा इन्ही क्षेत्रों से सम्बंधित नौकरियों के लिए प्रयास करें |
---- इस राशि की रानी मुखर्जी के लिए वर्ष खट्टे-मीठे अनुभवों वाला रहेगा | इनकी सफलता का ग्राफ सामान्य रहेगा | 
जनवरी :- माह का आरम्भ सुखद रहेगा, साहस पराक्रम में वृद्धि, प्रबंधन सम्बंधी नौकरियों के लिए आवेदन करें |
फरवरी :- सफलताओं का सिलसिला जारी, मकान वाहन के क्रय का योग, संतान सुख में वृद्धि |
मार्च :- विद्यार्थी वर्ग के लिए अच्छा समय रहेगा , नौकरी में पदोंन्नति, शत्रु परास्त होंगे |
अप्रैल :- सामान्य समय रहेगा, कर्ज से मुक्ति मिलेगी, यात्राओं से लाभ होगा |
मई :- आरोप-प्रत्यारोप से बचें, देशाटन का योग, स्वास्थ्य के लिए समय प्रतिकूल |
जून :- ग्रहगोचर में सुधार से परिस्थितियाँ अनुकूल बनेगीं, दाम्पत्य जीवन में कटुता न आनेदे, ससुराल पक्ष से रिश्ते ण बिगढ़ने दें |
जुलाई :- गृह्गोचार में भरी सुधार, आपकी कामयाबियों से विरोधी बढ़ेगें सावधान रहें, अचल संपत्ति का योग |
अगस्त :- ब्रह्मांड में बने कालसर्प योग से तनाव तो बढ़ेगा किन्तु सफलताएं आपके कदम चूमेगी, कोई भी बड़ा कार्य आरम्भ करते समय सावधान रहें | 
सितंबर :- माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें, दुर्घटनाओं से बचें, झगड़े विवाद से दूर रहें |
अक्टूबर :- रोजगार में उन्नति किन्तु जेब तरसो से बचें, उच्चाधिकारियों से सहयोग मिलेगा |
नवंबर :- विपरीत लिंगीय मित्रों में सहयोग बढ़ेगा, पारिवारिक जिम्मेवारियों का निर् वाहन बखूबी करेगें |
दिसंबर :- किसी समृद्धशाली व्यक्ति अथवा संस्थान से लाभ के योग, नये प्रेम प्रसंग बनेगे, संतान प्राप्ति के योग |
उपाय :- शनि कवच-स्तोत्र का पाठ, शनिवार का व्रत, प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को सुन्दरकाण्ड का पाठ सभी परेशानियों से मुक्ति 
दिलाएगा | बेल का वृक्ष, तुलसी का पौधा और शिव लिंग पर दही-शहद का लेप करने से भी परेशानियां दूर हटेगी | 
 पं जयगोविंद शास्त्री 


 !! कैसा रहेगा नया साल आपके लिए बृश्चिक राशि !! ( आठवीं राशि )

!! कैसा रहेगा नया साल आपके लिए बृश्चिक राशि !! तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू ( आठवीं राशि )
इस राशि के जातकों के लिए वर्ष सफलता दायक रहेगा आरम्भ से गुरु बृहस्पति की दृष्टि आपके कार्य व्यापार में बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराएगा !
यदि कोई नया व्यापार आरम्भ करना चाहें अथवा कोई नया अनुबंध करना चाहें तो वर्ष अच्छा परिणाम देगा ! अपनी कुशल योजनाएं, वाक्चातुर्यता 
के बल पर आप बिषम हालात पर काबू पा लेंगें ! शनि की शाढेसाती तथा राहू का उनके साथ वर्षपर्यंत रहना अधिक भागदौड और व्यय कराएगा !
जून से गोचर ग्रहों में आया परिवर्तन षड्यंत्र का शिकार बना सकता है अतः अपनी रणनीति गुप्त रखें ! 
शुभ अंक १, ३, ६, ९ ! शुभ दिन मंगलवार, गुरुवार एवं रविवार ! शुभ रंग लाल, गुलाबी, पीला ! शुभ रत्न मोती, माणिक, मूंगा, पुखराज है !
शुभ रंग लाल, केसरिया, गुलाबी, पीला और सफेद है !
स्वास्थ्य - ग्रहगोचरों के अनुसार जलीय रोग, पेट के रोग, मधुमेह एवं स्वांस सम्बंधी विकारों से बचना चाहिए !
करियर - प्रबंधन, रचनात्मक कार्य, लेखन, प्रकाशन संपादन, शिक्षण कार्य, सेना, पुलिस तथा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नौकरी हेतु अपनी किस्मत 
तो आजमायें ही साथ ही रियल स्टेट, इन्फ्रा, शिपिंग, ज्वलनशील पदार्थो के सेक्टर्स में अपना धन निवेश भी कर सकते हैं !
---इस राशि की नेहा धूपिया के लिए साल काफी उतार-चढ़ाव वाला रहेगा ! कड़ी मेहतन के बाद ही बड़ी कामयाबी मिलाने का योग है ! 
जनवरी - साहसिक निर्णय कामयाब बनायेंगें, आकस्मिक धन प्राप्ति का योग, रोमांस के लिए उपयुक्त समय !
फरवरी - कामयाबियों का दौर जारी रहेगा, भाइयों से मतभेद बढे तो उसे ग्रहयोग समझकर तूल न दें, मांगलिक कार्यों का योग बनेगा !
मार्च - शासन सत्ता का सुख, जमीन-जायदाद सम्बंधी लाभ, सरकारी योजनाओं से फायदा होगा !
अप्रैल - संतान सम्बंधी चिंता दूर होगी, नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है किन्तु अधिक व्यय से परेशानी बढ़ेगी |
मई - शत्रु परास्त होंगे मुकदमों में विजयश्री मिलेगी ! शाझा व्यापार से लाभ, शादी-विवाह की अडचने दूर होंगी !
जून - स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव, सम्मान प्राप्ति, तीर्थ यात्रा अथवा विदेश यात्रा के योग बनेगा आर्थिक तंगी रहेगी !
जुलाई - दाम्पत्य जीवन में कटुता, बनते कामों में अडचने आएँगी ! प्रेम प्रसंगों के लिए समय प्रतिकूल रहेगा !
अगस्त - अशुभ ग्रह गोचर कष्टकारक यात्राएं कराएगा तथा तनाव भी देगा, सरकारी सर्विस हेतु आवेदन अवश्य करें ! गुप्त शत्रुओं से बचें !
सितंबर - समय में सुधार रोजगार में तरक्की, शासन सत्ता का सुख, वरिष्ठ अधिकारियों से सहयोग मिलेगा !
अक्टूबर - कामयाबियों का दौर जारी रहेगा, तीर्थयात्रा और मांगलिक कार्यों का सुअवसर आएगा ! हालात आपके पक्ष में रहेंगें !
नवंबर - नौकरी में पदोन्नति मिलेगी, विद्यार्थी एवं व्यापारी वर्ग के लिए समय उत्तम रहेगा, न्यायिक मामलों में विजयश्री मिलेगी !
दिसंबर - आर्थिक से परिवार में तनाव बढ़ेगा, रचनात्मक कार्य कीर्ति दिलाएंगे ! कोर्ट कचहरी एवं झगडे विवाद के मामलें स्वतः ही मिलकर 
सुलझालें तो बेहतर रहेगा !
--उपाय वर्षपर्यंत मंगलवार का व्रत करने, शिव आराधना करने बजरंग बाण का पाठ करने से हालात और सामान्य रहेंगे !
पं जयगोविन्द शास्त्री 

 !! कैसा रहेगा नया साल आपके लिए, धनु राशि ! ( नौवीं राशि )
!! कैसा रहेगा नया साल आपके लिए, धनु राशि ! ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ, भे, ( नौवीं राशि )
धनु राशि - वर्ष आरम्भ से आपकी राशि पर शनिदेव की पूर्ण दृष्टि तनाव तो देती रहेगी किन्तु अन्य ग्रह गोचर कार्य व्यापार के क्षेत्र में अच्छी तरह 
सफल बनाएंगे ! ध्यान रहे पराक्रम भाव पर पड़ शनि की दृष्टि के फलस्वरूप आप के अंदर आलस्य जन्म लेगा और आज का कार्य काल करने की 
प्रवृत्ति बढ़ेगी उसपर काबू पायें लेकिन शरीर का प्रयोग मशीन की तरह न करें ! इसवर्ष जून तक के मध्य तक गुप्त शत्रुओं से बचें ! राजनैतिक 
और सामाजिक क्षेत्रों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगें ! विद्यार्थी वर्ग शिक्षा के प्रति अधिक सजग रहें तो आने वाला समय बड़ी कामयाबी देने वाला है !
 व्यापार क्षेत्र के लिए भी मई से परिस्थितियाँ अनुकूल रहेंगी ! आयात-निर्यात के क्षेत्र में भी किस्मत अवश्य आजमायें ! 
शुभ अंक - ३, ५, ९, ! शुभ दिन रविवार, मंगलवार, गुरुवार ! शुभ रंग लाल, पीला, गुलाबी ! शुभ रत्न मूंगा, पुखराज, और माणिक है !
---स्वास्थ्य की दृष्टि से माइग्रेन, कैल्शियम की कमी, और स्नायुविक विमारियों से बचें !
---करियर की दृष्टि से न्याय क्षेत्र, बैंक, बीमा, आईटी, प्रशासनिक सेवा, शिक्षण के क्षेत्र, में अपनी किस्मत तो आजमायें ही साथ ही इन सेक्टर्स से 
सम्बंधित कंपनियों में निवेश भी कर सकते हैं !
-- इस राशि की फरहा खान के लिए साल जाते-जाते बड़ी सफलता और कामयाबी देगा ! देश-विदेश की यात्राओं में अधिक व्यस्तता के फलस्वरूप निजी 
जिंदगी के लिए समय नहीं निकाल पाएंगी ! किसी बड़े सम्मान अथवा पुरस्कार की प्राप्ति होगी !
जनवरी - माह आरम्भ से ऊर्जावान रखेगा, अपनी भाषा शैली अथवा वाणी पर नियंत्रण रखें तो रणनीति कारगर रहेगी !
फरवरी - आकस्मिक लाभ प्राप्ति के योग बनेगें, शत्रु हावी होने की कोशिश करेंगें, बड़े भाइयों से मतभेद बढेंगें !
मार्च - कामयाबियों का दौर जारी रहेगा, कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजयश्री मिलेगी, मित्रों से अशुभ समाचर मिल सकता है !
अप्रैल - बेहतरीन समय मकान-वाहन क्रय का योग बनेगा, दूर-देश की आकस्मिक यात्रा का भी योग, रोजगार के अवसर बनेगें !
मई - शिक्षा प्रतियोगिया में आशानुरूप कामयाबी के योग, संतान सम्बंधी चिंता दूर होगी ! वरिष्ठ अधिकारियों से सहयोग मिलेगा !
जून - दाम्पत्य जीवन में मधुरता आएगी, साझा व्यापार में अधिक लाभ होगा, नौकरी में पदोन्नति के योग !
जुलाई - मान-सम्मान की वृद्धि होगी, स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें ! नौकरी करने वालों के लिए नये अनुबंध प्राप्ति के योग बनेगें !
अगस्त - आरोप-प्रत्यारोप अथवा षडयंत्र का शिकार होने से बचें, अपनी दैनिक गतिविधियों को गुप्त रखें, बाहरी मित्रों पर अधिक विश्वास न करें !
सितंबर - शादी-विवाह सम्बंधी वार्ता सफल रहेगी, ईष्ट मित्रों से लाभ मिलेगा ! स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए दुर्घटनाओं से बचें !
अक्टूबर - सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी, किसी समृद्धशाली व्यक्ति अथवा संस्थान से सहयोग मिलेगा ! मुकदमों में विजयश्री मिलेगी !
नवंबर - प्रशासनिक अधिकारियों से सहयोग, नई योजनाएं कारगर रहेंगी, आध्यात्मिक कार्यों से मन प्रसन्न रहेगा ! 
दिसंबर - अचल सम्पति क्रय के योग व व्यापार में सफलता मिलेगी ! विपरीत लिंगीय मित्रों से मदद मिलेगी, स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें !
--उपाय इस राशि के जातक वर्षपर्यंत गुरुवार को पीले वस्त्र पहनते हुए व्रत रखें, पुखराज धारण करें ! अनार, महुआ, आम, पाकड़, जामुन अथवा 
नीम में से किसी भी वृक्ष का आरोपण करें तो बची हुई कठिनाइयों से मुक्ति मिलेगी !
पं जयगोविन्द शास्त्री 

 !! कैसा रहेगा नया साल आप के लिए 'मकर राशि' ! ( दशवीं राशि )

!! कैसा रहेगा नया साल आप के लिए 'मकर राशि' भो, जा, जी, जू, जे, जो, खा, खी, खू, खे, खो, गा, गी ! ( दशवीं राशि )
मकर राशि वालों के राशि स्वामी शनि वर्षभर अपनी उच्च राशि तुला में राहू के साथ रहते हुए दशम भाव में विराजमान रहेंगें ! यहाँ से इनकी दृष्टि हानि 
भाव की राशि, दाम्पत्य जीवन और सुख-शांति की राशियों पर पड़ेगी जो बहुत अच्छे संकेत नहीं हैं इसलिए राजनीति और सामाजिक क्षेत्रों 
से जुड़े लोगों के लिए साल अधिक सावधानी बरतने का है ! मई तक तो गुरु का शुभ गोचर आपकी मदद करता रहेगा किन्तु जून से 
गुरु के मिथुन राशि में जाने के परिणाम स्वरूप गुप्त शत्रुओं और विरोधियों से बचते हुए चलना पड़ेगा कोर्ट-कचहरी 
के मामलों में शिथिलता न वरतें अधिक आत्मविश्वास नुकसानदेय हो सकता है सावधान रहें ! मांगलिक कार्यों एवं तीर्थ यात्रयों पर अधिक खर्च होगा !
शुभ अंक ५, ६, ८, है, शुभ दिन बुधवार, शुक्रवार और शनिवार है, शुभ रंग हरा, नीला, आसमानी, जामुनी है, शुभ रत्न पन्ना, हीरा और नीलम है !
स्वास्थ्य - सर्वाइकल, जोड़ो में दर्द, गैस, ब्लडप्रेशर, नेत्रविकार और गुर्दे सम्बंधी रोग से बचें !
करियर - परिवहन विभाग, पुलिस, पेट्रोलियम, विभाग, शिक्षण और कृषि सम्बंधी विभागों में अपनी ल्किस्मत आजमाएं, साथ ही स्टील, आयल, गैस,
सीमेंट, लौह अयस्क और कोयला सम्बंधी सेक्टर्स में कारोबार अथवा निवेश करना बेहतर रहेगा ! 
खास सेलीब्रेटी- इनके लिए नया साल आरम्भ में उतार-चढ़ाव के बाद अच्छी सफलता देगा ! मई के पहले बड़े अनुबंध मिलने का प्रबल योग है !
जो भी निर्णय लेना हो उसमे बिलम्ब न करें ! मांगलिक और सामाजिक कार्यों में अति व्यस्तता रहेगी ! 
जनवरी - माह का आगाज़ शुभ शुरुआत के साथ होगा, शादी, सर्विस, संतान इन तीनों क्षेत्रों में आशानुरूप परिणाम मिलेगा !
फरवरी - चहुमुखी विकास का योग, योजना कारगर रहेगी, वाद-विवाद में कठोर शब्दों का प्रयोग न करें ! मित्रों से धोखा मिल सकता है सावधा रहें !
मार्च - आकस्मिक धन लाभ, सामान चोरी होने से बचाएं, सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी, शासन सत्ता का पूर्ण सहयोग मिलेगा !
अप्रैल - विपरीत लिंगीय मित्रों से आपसी तालमेल बढेगा, शादी-विवाह व् अन्य मांगलिक कार्यों में व्यस्तता रहेगी, घूमने-फिरने में अधिक खर्च होगा !
मई - मान-सामान और पद की बृद्धि का योग, अचल संपत्ति में अधिक व्यय होगा, मकान-वाहन के क्रय से लाभ !
जून - संतान सम्बंधी चिंता दूर होगी, सरकारी नौकरी हेतु आवेदन करें सफलता की प्रबल संभावना है, सामाजिक दायरा बढ़ेगा !
जुलाई - गुप्त शत्रुओं से बचें, यात्रा-विदेश यात्रा से कार्य लाभ का योग, बिगड़े काम बनेंगे विद्यार्थी वर्ग के लिए समय !
अगस्त - प्रतियोगिता में सफलता का ग्राफ ऊपर ही जाएगा, पति/पत्नी के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें व्यवहार में कटुता न आने दें !
सितंबर - अशुभ ग्रह-गोचर परेशान तो करेगा किन्तु रणनीतियों को गुप्त रखते हुए आगे बढ़ेंगे तो सफलताओं का औसत अधिक रहेगा !
अक्टूबर - प्रतिष्ठित लोंगों से संबंध प्रगाढ़ होगा, शत्रुओं पर विजयश्री मिलेगी किन्तु स्वभाव में उग्रता आएगी, दुर्घटना से बचें !
नवंबर - विलासिता पूर्ण वस्तुओं के क्रय पर अधिक व्यय से आर्थिक तंगी बढ़ेगी, रोजगार-व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा !
दिसंबर - कामयाबी का ग्राफ ऊपर जाएगा किन्तु भाइयों से मतभेद बढ़ सकता है, किसी बड़े सम्मान या पुरस्कार की प्राप्ति का योग बनेगा !
उपाय - वर्षपर्यंत्र शनि की आराधना, शनि कवच, और सुन्दर काण्ड का पाठ करना श्रेयष्कर रहेगा, शमी, पीपल, जामुन, नीम अथवा 
अशोक में से कोई भी वृक्ष लागाएं ! इससे भी राशि स्वामी प्रसन्न होंगें !
पं जयगोविंद शास्त्री 


  कैसा रहेगा नया वर्ष आप के लिए कुम्भ राशि ( ग्यारहवीं राशि )

कैसा रहेगा नया वर्ष आप के लिए कुंभ राशि (ग्यारहवीं राशि)  गू, गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा | 
इसराशि के स्वामी शनि वर्षपर्यंत उच्चराशिगत रहेंगें इसलिए साल कामयाबियों भरा रहेगा ! ध्यान रहे नए साल के  मंत्री भी शनि है इसलिए आप अपने कर्मों 
के प्रति जवाबदेय बने ! जहाँतक हो सके ईमानदारी का ही अन्न खाएं ! रिश्वत या धोखाधडी से कमाया गया शनिदेव के पेट में ही जाएगा ! 
जून से गुरु का मिथुन राशि में आना आपके लिए वरदान की तरह है विशेष करके विद्यार्थी वर्ग या प्रतियोगिता में बैठने वाले लोगों की सफलता की 
संभावना अधिक है ! शादी-सर्विस और सन्तान के मामलों में आप इस साल लकी रहेंगें !
शुभ अंक - ५, ६, ८ है ! शुभ दिन बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार है ! शुभ रंग हरा, नीला, काला, फिरोजी, और जामुनिया है ! शुभ रत्न  नीलम,हीरा, ओपल, लाजवर्त, पन्ना और फिरोजा है !
स्वास्थ्य - रक्तविकार, हृदय एवं नेत्र रोग तथा दवाओं के रिएक्शन से बचें !
करियर - प्रसाशनिक विभागों, पेट्रोल, गैस, कोयला, केमिकल्स, ट्रांसपोर्ट, रियल स्टेट, सीमेंट और शराब बनाने वाली कंपनियों अथवा इन के सेक्टर्स 
में निवेश करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं !
इसराशि की सोनाक्षी सिन्हा के लिए यह साल बड़ी कामयाबी दिलाएगा और पुरस्कार भी ! जून के बाद ख्याति में और बृद्धि होगी ! वर्षांत कोई 
चौकाने वाला समाचार भी दे सकती हैं ! 
जनवरी :- समय पूर्णतः अनुकूल रहेगा, भाग्य साथ देगा, नौकरी में पदोनात्ति | 
फरवरी :- कष्टकारक यात्राएँ और अधिक खर्च से चिंता बढ़ेगी, दुर्घटना से बचें, अशुभ समाचार से परेसान हो सकते है | 
मार्च :- एकाएक परिस्थितियां आपके पक्ष में बनेगीं, आरोप-प्रत्यारोप से बचें, आप के लिए गए निर्णय सराहनीय रहेगें |
अप्रैल :- शत्रु परास्त होंगे, भाइयों से मतभेद बढ़ेगें, आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बनेगें |
मई :- माकन वाहन का सुख, मित्रों से सहयोग मिलेगा, यात्रा-विदेश यात्रा से लाभ एवं मजबूत संबंध बनेगें |
जून :- माह हर प्रकार से लाभ देगा, प्रतियोगिता में सफलता एवं उच्चाधिकारियों तालमेल बढ़ेगा, विलासिता पर अधिक खर्च होगा |
जुलाई :- संतान सम्बंधी चिंता दूर होगी, शिक्षा में सफलता मिलेगी, नए अनुबंध के अवसर आएगें |
अगस्त :- आपके द्वारा लिए गए निर्णय सराहनीय रहेगें, मानहानि से बचे, दाम्पत्य जीवन में मन मुटाव का संकेत |
सितंबर :- शिक्षा प्रतियोंगीता में सफलता का दौर जारी रहेगा, शत्रु परास्त होंगे, मुकदमो में विजय मिलेगी |
अक्टूबर :- कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा, नौकरी-व्यापार में विकास जारी रहेगा, माता-पिता के स्वास्थ के प्रति ध्यान दें | 
नवंबर :- परिवार में मांगलिक कार्य एवं नए मेहमान का आगमन, राजनीति के क्षेत्र में बड़ी कामयाबी का योग |
दिसंबर :- शासन सत्ता से सहयोग मिलेगा, पदोन्नति एवं सम्मान प्राप्ति के योग, झगड़े-विवाद के मामले कोर्ट-कचहरी से बाहर ही निपटायें !
अशुभ प्रभावों से बचने के उपाय - सामान्यतः इसराशि के लिए साल अच्छा ही रहेगा किन्तु शनिदेव की आराधना करना, हनुमान चालीसा का पाठ,
सुन्दर काण्ड का पाठ करने से अशुभ प्रभावों से मुक्ति मिलेगी ! जामुन, पाकड़, पीपल अथवा शमी वृक्ष में से कोई भी वृक्षारोपण शुभ रहेगा |      
   पं. जयगोविन्द शास्त्री